Rajasthan: राजस्थान की पारंपरिक लोक संस्कृति और हस्तकला को राष्ट्रीय मंच देने वाला ‘राजस्थानी तीज उत्सव-2025’ नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ। इस उत्सव का विधिवत शुभारंभ राजस्थान के मुख्य सचिव एवं मुख्य आवासीय आयुक्त सुधांश पंत द्वारा किया गया।
यह सप्ताह भर चलने वाला उत्सव 30 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर आयोजित हस्तशिल्प मेला, फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिल्लीवासियों और अप्रवासी राजस्थानियों को एक साथ राजस्थान की जीवंत परंपराओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उदघाटन समारोह में कहा कि यह मेला राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता, पारंपरिक हस्तशिल्प, लोकनृत्य, संगीत और व्यंजनों का उत्सव है। उन्होंने बताया कि ‘राजसखीपोर्टल’ के माध्यम से स्थानीय कारीगरों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है।
Table of Contents
Rajasthan: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में हुई तीज उत्सव की बैठक
उप मुख्यमंत्री और पर्यटन, कला संस्कृति मंत्री दीया कुमारी अध्यक्षता में जयपुर में 27 और 28 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय तीज उत्सव की तैयारियों को लेकर सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़, नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव और ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री को पर्यटन विभाग की ओर से सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूप रेखा का प्रस्तुति करण दिया गया.
उप मुख्यमंत्री ने आयोजन में जयपुर की परम्परा अनुसार ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल होने की बात कही. उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं को अधिकतम संख्या में पधारने के लिए सार्वजनिक रूप से निमंत्रण देकर सहभागिता के लिए निर्देश दिए.
दीया कुमारी ने बताया कि इस बार तीज माता के पूजन के लिए महिला पंडित भी होंगी. इसके साथ ही अलग से महिलाओं की झांकी होंगी. वहीं छोटी चौपड़ पर एक दिन 27 जुलाई को बड़ा मंच लगाकर तीज सवारी की आरती पूजा की जाएगी. पौण्ड्रीक पार्क में दो दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा.
नवनियुक्त रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा का बीकानेर में पदभार ग्रहण
बीकानेर रेंज के नवनियुक्त रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा ने आज बीकानेर आईजी कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि वह पहले से ही बीकानेर रेंज के इलाकों से परिचित हैं और यदि कहीं भी इंडो-पाक बॉर्डर पर नशे की तस्करी की घटनाएं होती हैं,
तो वे सीमा सुरक्षा बल और सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर रणनीति तैयार करेंगे और उसे अमल में लाएंगे। रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा ने कहा, “राजस्थान सरकार के आदेशों की पालना की जाएगी और पहले से चल रही कार्यवाहियां बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगी।
हमारी प्राथमिकता हार्डकोर अपराधियों को पकड़ने की होगी।” इससे पूर्व, बीकानेर के रेंज आईजी कार्यालय पहुंचने पर उनका पुलिस अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नवनियुक्त रेंज आईजी हेमंत कुमार शर्मा से संवाददाता के.के. सिंह ने एक खास बातचीत की।
नेशनल हाईवे 27 पर पैंथर जोड़े की पहली बार हुई साइटिंग
बारां जिले के शाहाबाद कस्बे के समीप स्थित नेशनल हाईवे 27 के शाहबाद घाटी क्षेत्र में वन्यजीव गतिविधियों में इज़ाफा हो रहा है। जंगल के अनुकूल माहौल के कारण पैंथरों की संख्या बढ़ रही है।
बुधवार को हाईवे के किनारे स्थित चट्टानों पर एक पैंथर जोड़ा दिखाई दिया, जिसकी तस्वीरें वहां से गुजर रहे चार पहिया वाहन चालकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। यह शाहाबाद घाटी में पहली बार है जब एक साथ 2 पैंथर देखे गए हैं, जो क्षेत्र में बढ़ती हुई वन्यजीव गतिविधियों को दर्शाता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका शाहबाद रिजर्व कंजर्वेशन क्षेत्र से सटा हुआ है, जहां पहले भी पैंथरों की मौजूदगी देखी जा चुकी है, लेकिन इस बार पैंथर जोड़े का एक साथ दिखाई देना, वन्यजीवों की बढ़ती संख्या और गतिविधियों का संकेत है।
अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में वन्यजीवों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि इंसान और वन्यजीवों के बीच संतुलन बना रहे।
नयापुरा बस्ती में जलभराव से लोग परेशान
बारां जिले के नगर परिषद के वार्ड नंबर 30, मांगरोल दरवाजे के समीप स्थित नयापुरा बस्ती में जलभराव की समस्या ने स्थानीय लोगों को परेशान कर रखा है। बस्ती के खाली प्लाटों और सड़कों पर पानी भरने से बस्तीवासियों को रोज़मर्रा के कामों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने बताया कि वे पिछले 10 सालों से यहां रह रहे हैं, लेकिन इस दौरान यहां कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। बस्ती में ना तो पक्की सड़कें बनी हैं, और ना ही गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था है।
बरसात के समय यहां के खाली प्लाटों में पानी जमा हो जाता है और आसपास के क्षेत्रों से भी पानी इस बस्ती में आकर जलभराव की स्थिति पैदा कर देता है। इस जलभराव के कारण यहां 12 महीने पानी भरा रहता है और सड़ गल जाने के कारण इलाके में दुर्गन्ध फैल जाती है।
इस बदहाल स्थिति के चलते बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए ठेले पर बैठाकर ले जाना पड़ता है।
श्रीसांवलियाजी मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
हरियाली अमावस्या के अवसर पर मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं का आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस खास दिन पर लाखों श्रद्धालु श्री सांवलियाजी के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए माकूल व्यवस्थाएं की थीं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
श्रद्धालुओं का आगमन बुधवार रात से ही शुरू हो गया था और सुबह तक मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व प्रशासन ने सख्त बंदोबस्त किए थे, ताकि सुरक्षा की कोई कमी न हो और सभी श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें।
श्रद्धालुओं की आस्था और जोश ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि श्री सांवलियाजी मंदिर मेवाड़ का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर विधानसभा को दी सौगात
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने आज नगर विधानसभा क्षेत्र के 17 सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 709 लाख रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस परियोजना से नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासियों को सीधा लाभ होगा,
जिससे उनकी दैनिक दिनचर्या और आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। इस अवसर पर मंत्री बेढ़म ने कहा कि यह परियोजना राज्य सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा,
कृषि उत्पादों के परिवहन में आसानी होगी, और शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच में भी सुधार होगा। यह कदम ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो स्थानीय लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाएगा और उन्हें शहरों के साथ अधिक जुड़ा हुआ महसूस कराएगा।
नोहर नगर पालिका में भ्रष्टाचार को लेकर दो धरने, विवाद गहरा
नोहर नगर पालिका इन दिनों जिले में चर्चा का केंद्र बनी हुई है। कभी अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर, तो कभी कथित फर्जी भूखंड पट्टों के मामले में यह नगर पालिका सुर्खियों में है। ताजा मामला नगर पालिका कार्यालय के समक्ष चल रहे दो धरनों का है।
जानकारी के अनुसार, फतेह मोहम्मद उर्फ कीड़िया ने नगर पालिका पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और इसकी जांच की मांग को लेकर आमरण अनशन और धरना शुरू कर दिया। यह धरना आज भी जारी रहा। धरने में कांग्रेस नेता राजेंद्र चाचाण सहित कांग्रेस के कई पार्षद और उनके समर्थक शामिल हुए।
वहीं, इस आमरण अनशन और धरने के खिलाफ दूसरा धरना गुरुवार सुबह से शुरू हो गया। धरने पर बैठे विभिन्न वार्डों के लोगों का आरोप है कि फतेह मोहम्मद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी भूमि को अपने नाम करवा लेता है और भोले-भाले लोगों से रुपए ऐंठता है।
पुराने टायरों से भरे ट्रेलर में लगी आग
ब्यावर जिले के बर थाना क्षेत्र में बुधवार रात करीब 3 बजे नेशनल हाईवे झाला की चौकी रिलायंस पेट्रोल पंप पास पुराने टायरों से भरे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया,
सूचना मिलते ही बर पुलिस मौके पहुंची और ब्यावर फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन सुबह करीब 5 बजे टायरों में दोबारा आग लग गई।
जिसे बुझाने के लिए ब्यावर व जैतारण से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। घटना बुधवार रात 3 बजे की है। हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए ब्यावर के अमृतकोर अस्पताल में पहुंचाया।
फर्जी दिव्यांग और विशेष मूल निवास प्रमाण पत्रों की जांच
आबूरोड में फर्जी ट्राइबल कैटेगरी प्रमाण पत्रों को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। टीएसपी संघर्ष समिति और गरासिया समाज विकास सेवा समिति के तत्वावधान में एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में आक्रोशित नागरिकों ने उपखंड कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगें रखीं।
प्रदर्शनकारियों ने फर्जी दिव्यांग और विशेष मूल निवास प्रमाण पत्रों की जांच करने और उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही, टीएसपी क्षेत्र में लाभ उठाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने यह भी कहा कि अब तक बने प्रमाण पत्रों को सार्वजनिक किया जाए, और प्रमाण पत्र बनाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।