Thursday, September 19, 2024

Rajasthan: विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने की बजट की तारीफ, भीमराज भाटी ने सीएम, डिप्टी सीएम को किया सैल्यूट

Must read

Rajasthan Assembly News: विधानसभा में गुरुवार (11 जुलाई, 2024) को दिलचस्प नजारे देखने को मिले। बजट बहस के दौरान कांग्रेस विधायकों ने सरकार के बजट की जमकर तारीफ की। पाली कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी ने तो बजट के लिए सीएम और डिप्टी सीएम दीया कुमारी को सैल्यूट तक कर दिया। मारवाड़ जंक्शन से भाजपा विधायक केसाराम चौधरी ने बजट की तारीफ करते हुए कांग्रेस राज की खामियां भी गिनाई। इसी दौरान कांग्रेस विधायकों ने टोका तो उन्होंने कहा कि यदि इस तरह टोका गया तो मैं किसी को नहीं बोलने दूंगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सोमनाथ मंदिर जीर्णोद्धार पर भाटी ने जताया आभार

कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि पाली के सोमनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री ने पैसा मंजूर किया है, उसके लिए दिल से आभारी हूं। मुझे कोई शर्म नहीं है। मैंने जिक्र किया था कि मैं इसके बारे में विधानसभा में खुले दिल से मुख्यमंत्री और दीया कुमारी का आभार प्रकट करना चाहता हूं। मैं इस मौके पर दीया कुमारी को सैल्यूट करना चाहता हूं, जिन्होंने महिला होते हुए और रहीस परिवार से होने के बावजूद तीन घंटे तक खड़े रहकर बजट भाषण दिया। भाटी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को भी सैल्यूट करता हूं कि उन्होंने ऐसे वित्त मंत्री को इस प्रदेश की सरकार में जगह दी।
पाली के डेयरी प्लांट के लिए पैसा मंजूर करवाने के लिए मंत्री जोराराम कुमावत का आभार व्यक्त करता हूं। कुमावत ने काफी प्रयास किया। पाली नगर परिषद के लिए घोषणाएं करने पर झाबर जी का आभारी हूं।

कई घोषणाओं को विधायक शिखा मील ने सराहा

बजट को कांग्रेस ने निराशाजनक बताया, लेकिन चौमूं से कांग्रेस विधायक शिखा मील बराला ने बजट की कुछ घोषणाओं की तारीफ करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी का आभार जताया। शिखा ने कहा कि बजट में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट्स की घोषणा भी अच्छी है, जो स्वागत योग्य कदम है। एविएशन सेक्टर की योजना अच्छी है। सरकारी हॉस्टल में मेस भत्ता बढ़ाना अच्छा कदम है। खाटू श्यामजी कॉरिडोर की घोषणा की, लेकिन देश भर में आस्था के केंद्र सालासर के लिए कोई घोषणा नहीं की। आयुष्मान योजना में जो घोषणाएं की हैं, वे प्रावधान पहले से हैं।

कांग्रेस राज में कई योजनाओं में घपले हुए : धनखड़

भाजपा विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस राज में कई योजनाओं में घपले हुए। जल जीवन मिशन में जिस तरह से कांग्रेस राज के दौरान घपला हुआ, उसकी अभी जांच चल रही है। यह जांच अगर सही दिशा में आगे बढ़ी और ऐसे ही चलती रही तो कांग्रेस के कई नेता आगे आने वाले दिनों में जेल में होंगे। कांग्रेस राज में बजट के दौरान की गई घोषणाएं जमीन पर नहीं उतरीं। श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार जनसंख्या नियंत्रण की बात करती है, वहीं ऐसे क्षेत्रों में कम जनसंख्या का हवाला देते हुए सड़क-हॉस्पिटल भी नहीं बनाती है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article