Wednesday, July 9, 2025

Rajasthan Bulletins: पढ़ें राजस्थान की आज की मुख्य खबरें !

Rajasthan Bulletins: बीजेपी विधायक जयदीप बिहानी ने श्रीगंगानगर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से त्वरित कार्रवाई करने की अपील की है। विधायक ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है, जिससे आम जनता भयभीत है और असुरक्षित महसूस कर रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Table of Contents

Rajasthan Bulletins: महीनेभर में तीसरी बार चोरों के निशाने पर आए दौसा विधायक

दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा एक महीने में तीसरी बार चोरों के निशाने पर आए है। इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

नरेश मीणा की र‍िहाई के ल‍िए आंदोलन की चेतावनी

Rajasthan Bulletins: एसडीएम को थप्‍पड़ मारने वाले नरेश मीणा करीब 8 महीने से जेल में बंद हैं. उनकी र‍िहाई के ल‍िए समर्थक आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. व‍िधानसभ घेराव की चेतावनी दी है. 20 जुलाई को आंदोलन शुरू होगा. 11 जुलाई को बैठक करके आंदोलन की रणनीत‍ि बनाएंगे ।

जयपुर में नरेश मीणा के समर्थक मनोज मीणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके जानकारी दी. देवली-उन‍ियारा में उप-चुनाव के दौरान 13 नवंबर 2024 को नरेशा मीणा ने एसडीएम अम‍ित चौधरी को थप्पड़ जड़ द‍िया था।

मतदान समाप्‍त होने के बाद पुल‍िस ज‍ब नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने के ल‍िए समरावता गई तो लोग भड़क गए ।पुल‍िस पर पत्‍थरबाजी की और गाड़‍ियों को फूंक द‍िया. अगले द‍िन भारी पुल‍िस बल नरेश मीणा को ग‍िरफ्तार करने पहुंची. करीब 8 महीने से नरेश मीणा जेल में हैं ।

Rajasthan Bulletins: भजनलाल शर्मा के लिए बोले पंडित शब्द पर सियासत

राज्य की राजनीति में पंडित शब्द पर सियासी शास्त्रार्थ देखने को मिल रहा है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा सीएम भजनलाल शर्मा के प्रति मेरी हमदर्दी है,पंडित भजनलाल जैसा सौभाग्य हर किसी को नही मिलता है,अभी इनको बने हुए डेढ़ साल हुआ है, पांच साल राज करो भाई, कौन रोक रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पत्रकारों को पंडित शब्द का भावार्थ बताते हुए कहा कि पूरे पांच साल रहेंगे भजन लाल शर्मा.

राजस्थान में मानसून की सक्रियता बरक़रार

Rajasthan Bulletins: राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है. मौसम केंद्र ने 10 जुलाई से अलर्ट जारी किया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल के ऊपर अवस्थित है. इसके आगामी 2-3 दिनों में धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है।

पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कल से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 10 जुलाई को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 11-12 जुलाई को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है ।

ऑपरेशन धरकरभर के तहत फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Rajasthan Bulletins: भीनमाल पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहे 5 हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ऑपरेशन धरकरभर के तहत यह कार्रवाई की, जिसमें आरोपी रघुनाथराम जाट, निवासी वाडाभाडवी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रघुनाथराम जाट भीनमाल थाने में दर्ज आबकारी अधिनियम के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से तलाश थी। पुलिस टीम ने तकनीकी जानकारी और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को पूछताछ और अग्रिम अनुसंधान के लिए रामसीन पुलिस के हवाले किया गया है।

Rajasthan Bulletins: हनुमानगढ़ में बारिश से जलभराव, जिला कलेक्टर ने किया शहर का दौरा

हनुमानगढ़ शहर में 100 एमएम बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया, जिससे आमजन के घरों में पानी घुस गया। इस स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेंदी लाल मीणा ने शहर का दौरा किया और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।

दौरे के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को पानी निकासी और समस्या के समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने खासतौर पर जंक्शन के कलक्ट्रेट, एसपी कार्यालय, हाउसिंग बोर्ड, बस स्टैंड और टाउन नंबर 6 का निरीक्षण किया।

डॉ. खुशाल यादव ने पानी की त्वरित निकासी के लिए जेटिंग मशीन लगाने और अन्य आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए।

Rajasthan Bulletins: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर में बोले सीएम

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार का सर्वोच्च ध्येय प्रदेश के हर परिवार और व्यक्ति को सशक्त और समृद्ध बनाना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 24 जून से 9 जुलाई तक चलने वाला यह पखवाड़ा समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक प्रभावी पहल है। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त हो रहे हैं, जिससे उनकी जीवनस्तर में सुधार हो रहा है।

मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन “अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान ही समग्र विकास की कुंजी है” का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने वंचितों और गरीबों की प्राथमिकता के अनुरूप नीतियाँ और कार्यक्रम तैयार किए हैं।

थाने में पौधारोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Rajasthan Bulletins: बौंली थाने में थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी पुलिसकर्मियों को इस मुहिम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

थानाधिकारी ने इस अवसर पर सभी से अपील की कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि पेड़-पौधे हमारे जीवन के आधार हैं और ये हमें शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।

Rajasthan Bulletins: इस कार्यक्रम में थाने के सभी पुलिसकर्मियों ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की शपथ ली। थाने के प्रांगण में अलग-अलग प्रकार के फल और छायादार पौधे लगाए गए, जिनकी देखभाल का जिम्मा सभी पुलिसकर्मियों ने अपने कंधों पर लिया।

श्रमिक विरोधी श्रम कोड के खिलाफ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का विरोध

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस सिरोही इकाई ने आज जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने और श्रम कोड के विरोध में कार्रवाई करने की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले वर्षों में लागू किए गए चार श्रमिक विरोधी श्रम कोडों के कारण श्रमिकों के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। इन श्रम कोडों का इंटक और अन्य श्रमिक संगठन कड़ा विरोध कर रहे हैं।

ज्ञापन में कुल 12 बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया गया है, जिनमें श्रमिकों के हक में सुधार की मांग की गई है। इन बिंदुओं में श्रमिकों के वेतन, सुरक्षा, कार्य घंटों और अन्य अधिकारों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है।

Rajasthan Bulletins: राजस्थान में पर्यटन और रोजगार के खुल रहे नये द्वार

प्रदेश के पर्यटन को अब नागरिक उड्डयन विभाग भी बूस्टर डोज देने जा रहा है । मंत्री गौतम कुमार दक के नेतृत्व में प्रदेश में नागरिक उड्डयन के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। अब नागरिक उड्डयन विभाग प्रदेश में हेली टूरिज्म और सी प्लेन के कॉन्सेप्ट पर तेजी से कम कर रहा है ।

हकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क उड़ानों के लिए विमान ईंधन पर वैट को 26 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत किया गया है ।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण तथा किशनगढ़ हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार के लिए निशुल्क एवं बाधामुक्त भूमि उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही, उदयपुर हवाई अड्डे के विकास एवं विस्तार तथा उत्तरलाई (बाड़मेर) में सिविल एन्क्लेव के निर्माण के लिए भी निशुल्क एवं बाधामुक्त भूमि आवंटन प्रक्रियाधीन है ।

जल भराव रोकने के लिए नगर पालिका प्रशासन की तैयारियाँ तेज

Rajasthan Bulletins: श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे में आगामी बरसात को देखते हुए जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल टोनी और सहायक अभियंता देवेंद्र कुमार की टीम ने आज शहर में पानी निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों को प्राथमिकता दी।

इस दौरान, शहर में पंपों की स्थिति की समीक्षा की गई और पानी उठाव की प्रक्रिया को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने जल निकासी की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए पंपों के संचालन और मरम्मत कार्यों को सुनिश्चित किया है, ताकि बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article