Rajasthan Bulletins: राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस से शनिवार देर शाम एक अनोखी बारात निकली. इसमें दूल्हे के रूप में एक छात्र सांकेतिक रूप में सीएम भजनलाल शर्मा का मुखौटा पहने घोड़ी पर बैठा नजर आया. कुछ छात्र बाराती के रूप में सरकार के अन्य मंत्रियों के मुखौटे पहने नाचते नजर आए.
एनएसयूआई की ओर से छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर ये अनूठा प्रदर्शन किया गया. प्रदेश में 2 साल पहले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद से छात्र नेता लगातार आंदोलनरत हैं.
बीते साल प्रदेश में उच्च शिक्षा का काम देख रहे उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा अपने बयानों में ये कह चुके हैं कि न तो छात्रसंघ चुनाव पर उन्होंने रोक लगाई थी और न वो शुरू करने वाले हैं. इसके विरोध में छात्र नेताओं की ओर से कई प्रदर्शन हुए, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला.
Table of Contents
Rajasthan Bulletins: कांग्रेस पार्षदों को ज्ञापन देने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोटा दक्षिण के कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम कोटा दक्षिण के भेदभावपूर्ण रवैये का विरोध जताया,, दरअसल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल के कोटा दौरे के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने का निर्णय लिया था। लेकिन, जैसे ही वे एरोड्रम की ओर बढ़े, उन्हें पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक रोक लिया।
विरोधस्वरूप पार्षदों ने तालवंडी स्थित पानी की टंकी पर चढ़ने की चेतावनी दी, जिसके बाद पुलिस ने 18 पार्षदों को गिरफ्तार कर नांता थाने ले जाया। गिरफ्तार पार्षदों का आरोप है कि यह कार्रवाई लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन देने के उनके अधिकार का उल्लंघन है और वे इसे दमनकारी कार्रवाई मानते हैं।
PM मोदी ने वितरित किये 51 हज़ार 286 नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में आयोजित होने वाले 16वें रोजगार मेले में लगभग 51 हज़ार 286 नवनियुक्त कर्मियों को 47 स्थानों पर नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस क्रम में जोधपुर में भी जोधपुर रेल मंडल के तत्वाधान में रोजगार मेला आयोजित किया गया।
Rajasthan Bulletins: रोजगार मेले में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जोधपुर रेल मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नव नियुक्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
भैंसरोड़गढ़ में 7 मुस्लिम परिवारों का सामाजिक बहिष्करण
Rajasthan Bulletins: चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा उपखंड के 7 मुस्लिम परिवारों ने सामाजिक बहिष्करण के खिलाफ जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी सुधीर जोशी को ज्ञापन सौंपा है। इन परिवारों ने आरोप लगाया कि उन्हें अंजुमन के सदर और कुछ अन्य लोगों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यों से बहिष्कृत किया गया है।
ज्ञापन में इन परिवारों ने बताया कि अंजुमन के सदर और उनके सहयोगियों ने 7 परिवार के बच्चों को मदरसे में नहीं पढ़ने दिया, मस्जिद में आने से रोका, निकाह पढ़ाने से मना किया, नोहरे के बर्तन देने से इंकार किया, और कब्रिस्तान में किसी की मृत्यु पर दफनाने के दौरान भी विरोध किया।
इसके अलावा, सामाजिक कार्यों में भी इन परिवारों को हिस्सा नहीं लेने दिया गया। इन 7 परिवारों ने कलेक्टर और एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए, इन भेदभावपूर्ण और अमानवीय कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Rajasthan Bulletins: नाले की सफाई न होने से बढ़ी गंदगी, हादसों का खतरा
राजगढ़ कस्बे के बारलाबास मौहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में नाले और नालियों की सफाई नहीं होने से गंदगी और कचरे का ढेर लग गया है। वहीं, नाले की सुरक्षा दीवार भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं और स्थानीय लोग परेशान हैं।
लोगों ने बताया कि नाले की सुरक्षा दीवार के टूटने से यह नाला गंदगी और कीचड़ से भर गया है, जिसमें पशु और आमजन आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके अलावा, नाले के किनारे पर लगा बिजली का पोल भी खतरनाक स्थिति में है और कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
Rajasthan Bulletins: समाजसेवी मुंशी लाल गुप्ता ने बताया कि इस समस्या के बारे में नगरपालिका और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
नक्की झील और गांधी वाटिका में गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती
Rajasthan Bulletins: माउंट आबू की प्रमुख आकर्षण स्थलों में से एक नक्की झील और गांधी वाटिका में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। SDM डॉ. अंशु प्रिया ने गांधी वाटिका का निरीक्षण किया और वेंडरों को हटाने के निर्देश दिए।
अब गांधी वाटिका पूरी तरह से वेंडर-मुक्त होगी, ताकि यहां की स्वच्छता और सौंदर्य बनाए रखा जा सके। इसके अलावा, नक्की झील पर नौकायन संचालकों को भी सख्त चेतावनी दी गई है।
अब इन संचालकों को रोजाना 5000 रुपये जुर्माना देना होगा। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी पेनल्टी लगाने की योजना बनाई जा रही है। नक्की झील के आसपास बफर जोन में वाणिज्यिक गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, ताकि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छता बरकरार रहे।
Rajasthan Bulletins: गौ-भक्तों ने किया पाली कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन
पाली में गोवंश पर अत्याचार के विरोध में सर्व समाज की ओर से पाली कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को सर्व हिंदू समाज और गोरक्षा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने बताया- 9 जुलाई को शहर के सदर थाना क्षेत्र में घृणित घटना हुई। ऐसी घटना हिंदू धर्म और गाय के प्रति आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी पूर्व में गोवंश के साथ अन्य कई प्रकार की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
Rajasthan Bulletins: दुर्भाग्यवश प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा समय पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इन घटनाओं को दबाने के प्रयास समाज में आक्रोश और असंतोष उत्पन्न कर रहे हैं।
पाली के गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़
पाली की कोतवाली पुलिस ने शहर के नया बस स्टैंड इलाके में माता राणी भटियाणी गेस्ट हाउस में दबिश दी। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज कर अनैतिक काम में लिप्त महिला को संदिग्ध हालत में पकड़ा।
मामले में गेस्ट हाउस संचालिका राजकुमारी निवासी पानी दरवाजा को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया। गेस्ट हाऊस संचालिका और युवती को पुलिस शनिवार सुबह पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां दोनों का मेडिकल करवाया गया।
Rajasthan Bulletins: पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी संचालिका गेस्ट हाउस में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराती थी। इसके साथ ही टीम ने यहां से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। पुलिस ने महिला से पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
Rajasthan Bulletins: लोगों का हंगामा, मंत्री को बिना उद्घाटन किए लौटना पड़ा
कैबिनेट मंत्री जोराराम पाली के गुरलाई गांव में पंचायत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने गांव में विकास के काम नहीं होने और सड़कों पर कीचड़ फैला होने की समस्या बताई और मंत्री के सामने हंगामा कर दिया।
मंत्री के साथ पहुंचे भाजपा नेता पुखराज पटेल ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। इसके बाद मंत्री जोराराम कुमावत पंचायत भवन का उद्घाटन किए बिना लौट गए।
मंत्री ने बताया- ग्रामीणों को शिकायत थी कि गांव में सड़कों पर कीचड़ जमा है और विकास के काम भी नहीं हुए हैं। इस पर उनकी समस्या के समाधान के लिए तुरंत अधिकारियों को बोल दिया। लेकिन उन्होंने जिस तरीके से समस्या बताई, उनका तरीका सही नहीं था।
थडौली गांव की पहाड़ी पर एक बार फिर से लेपर्ड का मूवमेंट
Rajasthan Bulletins: सवाई माधोपुर में बौंली उपखंड क्षेत्र के थडौली गांव की पहाड़ी पर लेपर्ड का मूवमेंट फिर से एक बार देखा गया। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। बौंली उपखंड क्षेत्र में लेपर्ड मूवमेंट से दहशत का महौल बना हुआ है।
वन क्षेत्र और रिहायशी इलाकों में लगातार लेपर्ड के मूवमेंट से स्थानीय लोग घरों में रहने को मजबूर हो गए है। पिछले 5-7 दिन में अलग-अलग जगहों पर लेपर्ड का मूवमेंट फिर से दिखाई दे रहा है।
आज सुबह थडौली गांव से सटे हुए पहाड़ी पर 2 लेपर्ड घूमते हुए दिखाई दिए। लगभग 20-25 मिनट तक लेपर्ड यहां चहलकदमी करते रहे। हालांकि इस दौरान लेपर्ड ने किसी पर कोई हमला नहीं किया। गांव के लोगों व राहगीरों ने पूरे घटनाक्रम को कैमरे में लिया है।
सीवरेज ठेकेदारों की लापरवाही, खंडेला बाजार में गड्ढा धंसा
Rajasthan Bulletins: सीकर के श्रीमाधोपुर खंडेला बाजार में सीवरेज ठेकेदारों की लापरवाही ने एक बड़े हादसे को न्यौता दिया है। मुख्य सड़क पर एक महीना पहले खोदा गया गड्ढा अचानक धंस गया, जिससे आसपास के इलाके में हलचल मच गई।
पिछले महीने खड्डे में मिट्टी डालकर गड्ढा बंद किया गया था, लेकिन आज वह गड्ढा अचानक धंसने से करीब 8 से 10 फीट गहरा हो गया। यह घटना खंडेला बाजार के मुख्य मार्ग पर हुई, जो पूरे इलाके का एक प्रमुख सड़क है और जहां हर समय राहगीरों और वाहनों की लाइन लगी रहती है। गनीमत यह रही कि इस धंसे हुए गड्ढे में किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ।
Rajasthan Bulletins: बीकानेर में ताबड़तोड़ बारिश से कालोनियों में पानी भरने से स्थिति गंभीर
बीकानेर जिले में हुई ताबड़तोड़ बारिश ने एक ओर जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। बीकानेर शहर के एक हिस्से में स्थित चार कालोनियों, जहां सैकड़ों मकान हैं, में पानी भरने से स्थिति गंभीर हो गई है।
इन कालोनियों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे वहां के निवासी परेशान हैं। बीकानेर के वल्लभ गार्डन क्षेत्र में गंदे पानी को रोकने के लिए बनाई गई मिट्टी से बनी पाल बार-बार टूट रही है। यह स्थिति भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई है।
Rajasthan Bulletins: बारिश के बाद गंदा पानी कॉलोनी में फैलने लगा, क्योंकि गंदे पानी को रोकने के लिए बनाई गई पाल बारिश के पानी से नष्ट हो गई। इससे शिवराज के गंदे पानी के साथ-साथ बारिश का पानी भी इन कालोनियों में जमा हो गया।
पुलिस की मारपीट से युवक की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन
श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर में एक युवक की उपचार के दौरान मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए श्रीविजयनगर राजकीय चिकित्सालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
Rajasthan Bulletins: इस दौरान पथराव और धक्का-मुक्की में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और देर रात तक प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस ने युवक को बिना किसी दोष के थाने ले जाकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस प्रशासन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि युवक पूर्व से ही बीमार था और उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई थी।
Rajasthan Bulletins: मानसून की पहली बारिश से उफान पर जिले के नदी-नाले
सिरोही जिले में मानसून की पहली बारिश ने ही बारिश के दौर को जारी कर दिया है। देर रात से शुरू हुई बारिश का दौर अब तक जिलेभर में विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जारी है। इस बारिश के कारण जिले के कई नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं, जिससे वहां के लोग प्रभावित हो रहे हैं।
आबूरोड, शिवगंज और जावाल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि जिले के कुछ कम पानी वाले क्षेत्रों के किसान और लोग बारिश से खुशी महसूस कर रहे हैं, क्योंकि इससे उनकी फसलें अच्छे से हो सकती हैं।
Rajasthan Bulletins: हालांकि, मंडार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में भारी बारिश के चलते किसानों की मूंगफली और बाजरे की फसलें तबाह हो गई हैं। कई खेतों में पानी भरने के कारण खेत टापू बन गए हैं, जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
खुला शराब का व्यापार, आबकारी विभाग की मिलीभगत का आरोप
राजस्थान के बीकानेर संभाग में पुलिस नशे की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाहियां कर रही है। इन कार्रवाइयों में अफीम, डोडा, पोस्ट चित्त, स्मैक, एचडी और अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, और अपराधियों को पकड़ा जा रहा है।
लेकिन जब बीकानेर शहर और जिले की वास्तविक स्थिति पर ध्यान दिया जाता है, तो यह देखने को मिलता है कि आबकारी विभाग के सहयोग से जिले में खुलेआम शराब बेची जा रही है।
Rajasthan Bulletins: सरकारी नियमों के अनुसार, सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शराब बिक्री का नियम लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब का कारोबार पूरी तरह से बिना रोक-टोक के चल रहा है। इससे भी गंभीर बात यह है कि बीकानेर शहर से लेकर पाकिस्तान सीमा तक नशे का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। पुलिस बाखबर होते हुए भी बेखबर बनी हुई है।