Saturday, July 12, 2025

Rajasthan Bulletins: पढ़ें राजस्थान की आज की मुख्य खबरें

Rajasthan Bulletins: नसीराबाद शहर के राजकीय अस्पताल में शनिवार सुबह नर्सिंग स्टाफ के बीच मामूली कहासुनी ने गंभीर रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, मेल नर्सिंग स्टाफ के एक कर्मचारी ने महिला नर्सिंग कर्मी के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और काम करने से मना कर दिया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक जा पहुंचा, और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि महिला नर्सिंग कर्मी के परिजन भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई।

महिला नर्सिंग कर्मी ने आरोप लगाया कि मेल नर्सिंग स्टाफ ने शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए हंगामा किया। घटना के बाद, महिला नर्सिंग कर्मी ने नसीराबाद सिटी पुलिस थाना में लिखित शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Rajasthan Bulletins: एनएसयूआई का प्रदर्शन, मंत्री दिलावर के बयान का विरोध

Rajasthan Bulletins: राजस्थान के बारां जिले में राजकीय महाविद्यालय के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का कारण बना शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का वह बयान, जिसमें उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की पुस्तकों के पाठ्यक्रम को बदलने की बात की थी। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कशिश धाकड़ के नेतृत्व में सिर पर काली पट्टी बांधकर मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की।

छात्रों का आरोप है कि कांग्रेस शासन के दौरान की पुस्तकें भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को दर्शाती हैं, और इन्हें हटाना युवाओं से उनका इतिहास छीनने जैसा है। कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के बयान को ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत करने का प्रयास बताया और पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार के बदलाव का विरोध किया।

गोचर भूमि की रक्षा को लेकर गोभक्तों का धरना प्रदर्शन

Rajasthan Bulletins: लक्ष्मणगढ़ इलाके में गोचर भूमि को बचाने और भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर गोभक्तों का धरना और भुख हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी है। यह आंदोलन एसडीएम कार्यालय के सामने हो रहा है और इसमें साधु संतों के सानिध्य में बीएल ग्रुप के गोभक्त अनुज बादूसर के नेतृत्व में 11 जुलाई से शुरू हुआ था।

इससे पहले, 3 जुलाई को लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहरसिंह मीणा को एक ज्ञापन भी सौंपा गया था, जिसमें गोचर भूमि की रक्षा और अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। धरना स्थल पर साधु संतों और गोभक्तों के अलावा बड़ी संख्या में युवा भी मौजूद हैं। गोभक्तों ने बताया कि जब तक उनकी मांग का समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

Rajasthan Bulletins: उपराष्ट्रपति-राज्यपाल ने ट्रिपल IT दीक्षांत समारोह में की शिरकत

ट्रिपल आईटी का चौथा दीक्षांत समारोह कोटा के रानपुर स्थित संस्थान के सभागार में आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े कोटा पहुंचे है।

उनके साथ मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी मौजूद है। संस्थान में उपराष्ट्रपति ने एक पेड़ पिता के नाम लगाया। जबकि राज्यपाल ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। समारोह में 189 छात्रों को उपाधियां दी गयी जिसमे कम्प्यूटर साइंस प्रोग्राम के 123 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के 62 छात्र शामिल है

Rajasthan Bulletins: सिरोही महिलाओं ने जलदाय विभाग कार्यालय का किया घेराव

सिरोही जिले के आबूरोड क्षेत्र में पानी की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने जलदाय विभाग के कार्यालय का घेराव किया। यह घेराव मूंगथला गांव की महिलाओं द्वारा किया गया, जहां लंबे समय से पानी की गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो पाया था।

पानी की समस्या से परेशान महिलाएं आज जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंची और उन्होंने घेराव कर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। घेराव की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे और महिलाओं से उनकी समस्या के बारे में सुना।

Rajasthan Bulletins: महिलाओं ने अधिकारियों को पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया। अधिकारियों ने उन्हें समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। हालांकि, यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं होता, तो महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

राजगढ़ रेलवे स्टेशन की गुणवत्ता पर उठे सवाल

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 13 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से पुनर्विकसित राजगढ़ रेलवे स्टेशन की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे हैं। फुट ओवर ब्रिज के नीचे कोटा स्टोन धंसने से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल उत्पन्न हो गया है।

इस स्टेशन का वर्चुअल लोकार्पण 22 मई 2025 को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में प्रधानमंत्री ने किया था। प्लेटफॉर्म और फुट ओवर ब्रिज के आसपास की खामियां कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रही हैं।

विशेष रूप से, प्लेटफॉर्म पर फुट ओवर ब्रिज के नीचे मिट्टी बैठने से कोटा स्टोन धंस गया, और टीन शेड में पाइप के जरिए कचरा आने से पानी टपक रहा था। इस समस्या की शिकायत मिलने के बाद, जयपुर रेलवे के सहायक अभियंता आरबी मीना और एसएसई तेजपाल मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया।

Rajasthan Bulletins: मेयर सौम्या गुर्जर को भाया ‘सौ द्वीपों का शहर

मानसून के सीजन में राजस्थान के कई इलाके हरे-भरे और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजर आते हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है- ‘सौ द्वीपों का शहर’ या ‘सिटी ऑफ हंड्रेड आइलैंड्स’ बांसवाड़ा में. माही की गोद में बसे इस शहर में सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे टापू सुंदरता बिखेर रहे हैं.

Rajasthan Bulletins: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर यहां पहुंचीं तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, “बांसवाड़ा का सिटी ऑफ हंड्रेड आइसलैंड की हाल की यात्रा में वहां की हरियाली जिलों और प्राकृतिक सौंदर्य ने मनमोहन लिया है. मानसून में यह स्थल और भी रमणीय हो जाता है.”

वीर तेजाजी मंदिर में मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली

Rajasthan Bulletins: सीकर में पाटोदा सिगडोला छोटा गांव स्थित नवनिर्मित वीर तेजाजी महाराज मंदिर में भव्य मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ एक निशाना यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में साधु-संत, राजनेता और श्रद्धालु शामिल हुए। पंडित पवन कुमार शर्मा बठोठ ने मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा और पूर्णाहुति करवाई।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रामचंद्र बगड़िया ने बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिवसीय था, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने वीर तेजाजी महाराज मंदिर में श्रद्धा भाव से हिस्सा लिया। समारोह के दौरान शहीद वीरांगनाओं और सर्व समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया। यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और श्रद्धा से भरा अवसर रहा। इस दौरान जलदाय कन्हैया लाल चौधरी, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व सांसद कैलाश चौधरी रहे मौजूद।

Rajasthan Bulletins: पिण्डवाड़ा में NH-27 पर कार पलटी, दो लोग घायल

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा में एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जनापुर सर्किल के पास खेतलाजी मंदिर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए पिण्डवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं। घायलों की हालत को लेकर अस्पताल में इलाज जारी है।

कन्हैयालाल पर बनी फिल्म से जुड़ा मामला

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म से जुड़े मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की रोक के बाद फ़िल्म की रिलीज टल गई. अब कन्हैयालाल टेलर की पत्नी जशोदा ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. बेटे यश ने मेल के जरिए प्रधानमंत्री कार्यालय मां का लिखा पत्र भेजा है.

जशोदा ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का समय मांगा है. और फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज कराने की भी बात लिखी है. बता दें कि कन्हैयालाल टेलर की दुकान चलाते थे.

ऐसे में 28 जून 2022 को दो युवक रियाज अख्तर और गौस मोहम्मद, कन्हैयालाल की दुकान पर आए. उन्होंने कपड़े सिलवाने के बहाने कन्हैयालाल को बुलाया और फिर अचानक से धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. जिसमें कन्हैयालाल की मौत हो गई

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article