Friday, July 4, 2025

Rajasthan Bulletines: मुख्यमंत्री से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की शिष्टाचार भेंट,IPS राजीव शर्मा ने किया DGP का पदभार ग्रहण

Rajasthan Bulletines: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारत सरकार के केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री ने मेघवाल का स्वागत करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इससे पहले अर्जुनराम मेघवाल ने जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस की उस टिप्पणी पर पलटवार किया जिसमे उन्होंने कहा था की दो करोड़ मतदाता मताधिकार से वंचित हो सकते हैं, मेघवाल ने कहा की इंडिया ब्लॉक को चुनाव आयोग पर संदेह नहीं करना चाहिए, ये केवल एक राजनीतिक आरोप है।

Rajasthan Bulletines: जयपुर में 11 बेटियों की शादी, सरकार निभाएगी पिता का फर्ज

राजस्थान सरकार एक बार फिर समाज में मिसाल बनने जा रही है। राजधानी जयपुर के महिला सदन में रह रहीं 11 बेटियों की शादी शुक्रवार यानि आज संपन्न होगी। आयोजन में सीएम भजनलाल शर्मा और मंत्री गहलोत सभी बेटियों को आशीर्वाद देकर उन्हें नए जीवन की शुरुआत के लिए विदा करेंगे ।

सरकार की ओर से मंत्री अविनाश गहलोत ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी संभाली है। शादी की सभी तैयारियां परिवार की तरह की जा रही हैं। मंत्री अविनाश गहलोत खुद सभी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

Rajasthan Bulletines: विवाह समारोह के बाद शनिवार सुबह 11 बजे भावुक माहौल में बेटियों की विदाई होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विवाह समारोह में स्वयं मौजूद रहेंगे और बेटियों को आशीर्वाद देंगे. इस अनूठे आयोजन को लेकर महिला सदन में उत्सव जैसा माहौल है।

IPS राजीव शर्मा ने किया DGP का पदभार ग्रहण

Rajasthan Bulletines: राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव शर्मा ने आज जयपुर में पदभार ग्रहण कर लिया. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव शर्मा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और प्रदेश में कानून-व्यवस्था से लेकर सुरक्षा योजनाओं तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं ।

पुलिस मुख्यालय में पदभार संभालने के बाद राजीव शर्मा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और राज्य सरकार द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभारी हैं और जनता की सेवा के इस अवसर को पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे।राजीव शर्मा ने कहा कि राजस्थान पुलिस की गौरवशाली परंपरा को और आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य रहेगा ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश को पुलिसिंग के दृष्टि से पूरे देश में एक मॉडल राज्य बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे. डीजीपी ने कहा- “अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए हमारी रणनीति सख्त और स्मार्ट दोनों होगी।

हर थाना आम व्यक्ति के अनुकूल हो, पुलिसकर्मियों का व्यवहार बेहतर हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा.उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ काम करेगी ताकि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे।

Rajasthan Bulletines: मिशन मेवाड़-वागड़ पर कांग्रेस, तीन प्रमुख नेताओं का दौरा

कांग्रेस पार्टी अब अपनी कमजोर कड़ियों को दूर करने में जुट गई है. पार्टी का फोकस अब मेवाड़ व वागड़ पर है, जो किसी वक्त कांग्रेस की ताकत थी, लेकिन अब पार्टी कमजोर पड़ गई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आज डूंगरपुर और उदयपुर के दौरे पर है ,इस दौरान जल्दी ही इन क्षेत्रों में संगठनात्मक नियुक्तियां भी हो सकती है।

अब कांग्रेस पार्टी फिर से अपने इन गढ़ पर फोकस करना चाहती है. इसी के मद्देनजर तीन प्रमुख नेताओं सुखजिंदर रंधावा, गोविंद सिंह डोटासरा व टीकाराम जूली ने यहां का दौरा करके संगठन की नब्ज टटोलने का फैसला किया है. बैठक में संगठन सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा के साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारें में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किए जाएंगे।

Rajasthan Bulletines: इस बैठक के पश्चात् सायं 4 बजे प्रदेश कांग्रेस वॉर रूम पर कांग्रेस के नए मुख्यालय भवन के निर्माण एवं आगामी नगर निकाय चुनावों के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी।

राष्ट्रीय लोकदलकी नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित

जयपुर स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की प्रदेश इकाई की प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नई कार्यकारिणी में 5 उपाध्यक्ष, 14 महासचिव और 20 सचिव शामिल किए गए हैं।

अवाना ने कहा कि पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठन को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लिया जाएगा।

Rajasthan Bulletines: 11 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जयपुर दौरे पर आएंगे। इस दौरान जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। साथ ही जयंत चौधरी के नेतृत्व में संभागवार रैलियों की शुरुआत की जाएगी।

राजस्थान के पूर्वी हिस्से पर मानसून की मेहरबानी जारी

Rajasthan Bulletines: राजस्थान के सभी जिलों में मानसून की बारिश का दूसरा दौर जारी है. इसके असर से ज्यादातर जिलों में भारी बारिश जारी है. गुरुवार को जालौर, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी में 2 से 5 इंच तक बारिश हुई। भारी बारिश के कारण टोंक में बीसलपुर बांध का गेज 24 घंटे में 71 सेमी बढ़ गया. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर , टोंक , दौसा सहित कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जयपुर मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में खासकर पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में लगातार बारिश हो रही है. सबसे अधिक बारिश जालौर 136.5 मिलीमीटर दर्ज की गई. लगातार और भारी बारिश से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी हिस्से में मेहरबानी बनाते हुए अगले तीन घंटों के लिए येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है. जिसके अनुसार जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली , टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, नागौर, पाली, अजमेर भीलवाड़ा जिलों के आसपास के क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी है।

घनश्याम तिवाड़ी की राजनैतिक पार्टी समेत 9 को नोटिस

Rajasthan Bulletines: प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए हर साल कई लोग नई पार्टियां बनाते है। ऐसे ही साल 2018 में भाजपा से मौजूदा राज्यसभा सांसद और सीनियर लीडर घनश्याम तिवाड़ी ने भी अपनी एक नई पार्टी भारत वाहिनी पार्टी का गठन किया था। लेकिन अब इस पार्टी को चुनाव आयोग रजिस्टर्ड सूची से ​बाहर करने जा रहा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि आयोग के नजर में पार्टी ने पिछले 6 साल में कोई चुनाव नहीं लड़ा है। हाल ही में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने तिवाड़ी की पार्टी समेत अन्य कुल 9 पार्टियों को नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब मांगा है।

इसमें पूछा है कि क्या पार्टी ने अपने गतिविधियां बंद कर दी है या सीमित कर दी है। पार्टी ने पिछले 6 साल से चुनाव आयोग के एक भी चुनाव में भाग नहीं लिया है।

Rajasthan Bulletines: जयपुर पुलिस ने फर्जी एसआई को किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने फर्जी सब-इंस्पेक्टर (एसआई) मोना बुगलिया को अरेस्ट किया है। राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में एसआई बनकर मोना ने दो साल तक रौब जमाया था। वह वॉट्सऐप कॉल कर लोगों को धमकाने का काम करती थी।

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रही फर्जी एसआई मोना को सीकर से दबिश देकर अरेस्ट किया है। दरअसल एसआई के एक वॉट्सऐप ग्रुप में मोना बुगालिया जुड़ी थी। वॉट्सऐप ग्रुप पर मोना ने एक सहकर्मी को धमकी दी थी।

धमकी देने के मामले में सहकर्मी एसआई ने पुलिस अकादमी के अधिकारियों को शिकायत की थी। जांच में पता चला कि मोना का नाम किसी भी बैच में नहीं था। इसके बाद 2023 को शास्त्री नगर थाने में आरपीए की ओर से एसआई ने मोना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मोना ने आरपीए में ट्रेनिंग के दौरान पुलिस से बचने के कई गुर सीखे थे।

बरसाती तलाई में डूबने से तीन मासूम की मौत

Rajasthan Bulletines: ब्यावर जिले के रायपुर उपखंड की ग्राम पंचायत कानुजा में एक दर्दनाक हादसे में तीन मासूम बच्चों की बरसाती तलाई में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, बच्चे भेड़-बकरियां चरा रहे थे और इसी दौरान बरसाती पानी से भरी एक तलाई में नहाने उतर गए। तलाई में पानी अधिक गहरा होने के कारण तीनों बच्चे डूब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों एवं पुलिस की सहायता से बच्चों के शव बाहर निकाले गए।

ऑफिस में चोरों की सेंधमारी,50000 लेकर हुए फरार

सिरोही बरलूट थाना क्षेत्र के जामोतरा गांव में रात अज्ञात चोरों ने एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस बार चोरों ने सरपंच के पुत्र के घर के बाहर स्थित निजी ऑफिस को निशाना बनाया।

Rajasthan Bulletines: चोरों ने लोहे की सरिया से ऑफिस का दरवाजा तोड़ा और भीतर प्रवेश कर अलमारी में रखे करीब ₹50,000 नगद चुरा लिए। घटना रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। सुबह जब श्रवण कुमार ऑफिस पहुंचे, तो उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा पाया और अंदर का सामान बिखरा हुआ मिला।

सूचना पर बरलूट थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जल मंत्री ने किया धनवाड़ा शिविर का निरीक्षण

राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री और भरतपुर – डीग जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत धनवाड़ा में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह भी मौजूद रहे।

Rajasthan Bulletines: यह शिविर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन के कल्याण हेतु चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इसके माध्यम से ग्रामीणों को सार्वजनिक और व्यक्तिगत लाभ की कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मंत्री रावत ने बताया कि शिविर में 16 विभागों के माध्यम से 63 से अधिक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article