राजस्थान समाचार: पाली शहर की सर्वोदय नगर फाटक से नया गांव जाने वाली सड़क इन दिनों खस्ताहाल हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ भरे पड़े हैं, जिससे रोजाना सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह सड़क बेहद जोखिम भरी है।
लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़क को सीसी रोड बनाने की मांग की है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
Table of Contents
राजस्थान समाचार: अंता उपचुनाव की तैयारियां शुरू,11 नवंबर को होगा मतदान
राजस्थान समाचार: बारां जिले में अंता विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर और एसपी अभिषेक अंडासु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है।
मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी। अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी, जिसके साथ नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, समीक्षा 23 अक्टूबर और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर तय की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता पूरे जिले में प्रभावी हो गई है, जो मतगणना तक लागू रहेगी। सरकारी संसाधनों का चुनाव प्रचार में उपयोग, नई योजनाओं की घोषणा और मतदाताओं को प्रलोभन देना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
एसपी अभिषेक अंडासु ने कहा कि जिले में तीन एफएसटी टीमों का गठन किया गया है और जल्द एसएसटी टीम भी बनाई जाएगी, जो आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करेगी।
रिपोर्ट भारत से खुला बड़ा घोटाला, 32 साल फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाला टीचर बर्खास्त
राजस्थान समाचार: राजस्थान के टोंक जिले से रिपोर्ट भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। देवपुरा खजा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कृष्ण चंद्र जेकवाल को फर्जी डिग्री के आधार पर 32 साल नौकरी करने के बाद बर्खास्त कर दिया गया है।
यह खुलासा तब हुआ जब रिपोर्ट भारत ने उनकी बीएड डिग्री को फर्जी बताने वाली खबर प्रमुखता से प्रकाशित की।
इसके बाद SOG ने जांच शुरू की और पाया कि जेकवाल की डिग्री लखनऊ विश्वविद्यालय से जारी ही नहीं हुई थी। जांच रिपोर्ट जिला परिषद के CEO परशुराम धानका को सौंपी गई, जिन्होंने 1993 में हुई नियुक्ति को रद्द करने के आदेश जारी किए।
चौंकाने वाली बात यह रही कि कार्रवाई उसकी रिटायरमेंट से मात्र सात दिन पहले हुई। हालांकि अभी तक न आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है और न ही वेतन की रिकवरी, जिससे प्रशासनिक मिलीभगत पर सवाल उठ रहे हैं।
कांग्रेस ऑब्जर्वर कुलजीत सिंह नागरा रायसिंहनगर पहुंचे
राजस्थान समाचार: कांग्रेस के श्रीगंगानगर जिले के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर कुलजीत सिंह नागरा आज रायसिंहनगर पहुंचे। उन्होंने अग्रवाल धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने श्री गंगानगर जिला कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठोलिया सहित रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने और स्थानीय स्तर पर कांग्रेस की नीतियों को जनता तक पहुँचाने पर भी चर्चा की। ऑब्जर्वर नागरा ने कहा कि पार्टी संगठन में नई ऊर्जा लाने के लिए कार्यकर्ताओं की राय बेहद अहम है।
चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी फेल
राजस्थान समाचार: चित्तौड़गढ़ के राजकीय श्री सांवलिया जी जिला चिकित्सालय में फायर सेफ्टी की स्थिति बेहद चिंताजनक है। एसएमएस अस्पताल, जयपुर में आग लगने की घटना के बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
अस्पताल में अधिकांश फायर सेफ्टी उपकरण खराब हैं, कई सिस्टम मानकों पर खरे नहीं उतरते और अब तक फायर सेफ्टी एनओसी जारी नहीं हुई है। चार महीने पहले कोटेज वार्ड की पहली मंजिल पर आग लगने के बावजूद सुधार के बजाय लापरवाही जारी है।
मॉक ड्रिल और सुरक्षा जांच केवल कागजों में सीमित हैं। पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव का दावा है कि सभी सिस्टम दुरुस्त हैं और एनओसी ले ली गई है, लेकिन अग्निशमन विभाग इसका खंडन कर रहा है।
नगर परिषद के फायर अधिकारी मेवा राम फौजदार के अनुसार उपकरण नियमों के अनुरूप नहीं हैं और कई सिस्टम खराब हैं, इसलिए एनओसी अभी तक जारी नहीं की गई।
अलवर में गौ माता पर बर्बरतापूर्ण हमला, ग्रामीणों ने बचाई जान
अलवर जिले के औद्योगिक इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने गौ माता पर बर्बरतापूर्ण हमला किया। घटना में आरोपी ने गाय की योनि में करीब चार फुट लंबा बांस का डंडा घुसा दिया। इस डरावनी वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत गोभक्त स्वरूप भाई और उनकी टीम को सूचना दी।
टीम ने मौके पर पहुंच कर घायल गाय को तुरंत कब्जे में लेकर बचाया। घायल अवस्था में गाय को पास के पशु चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। इलाज के बाद गाय को सुरक्षित रूप से गौ शाला भेज दिया गया, जहां उसकी पूरी देखभाल की जा रही है।
इस घटना में गौ वंश बचाओ टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और समय रहते कार्रवाई करके गाय की जान बचाई। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और पुलिस से आरोपी की शीघ्र पहचान व गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
ब्यावर के मातृ शक्ति सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी
राजस्थान समाचार: ब्यावर में आयोजित मातृ शक्ति सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। मोती महल गार्डन पर उनका स्वागत डॉ. रेणु जांगिड़ और महिला पदाधिकारियों ने राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा, माला और स्मृति चिन्ह देकर किया।
उप मुख्यमंत्री ने महिलाओं को सशक्त बनाने और राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अनीता भदेल, विधायक शंकरसिंह रावत, कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार और बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवा मौजूद रहे। महिला जागृति और सशक्तिकरण पर विशेष चर्चा हुई।
मसूदा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दस्तावेज जलकर राख
मसूदा में ग्राम सेवा सरकारी समिति लिमिटेड के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग में नैनो डीएपी और पुराने महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। किसानों ने सुबह धुआं देख कर समिति सदस्यों को सूचना दी, लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जताई।
ग्रामीणों ने ताले तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। विभाग के कर्मचारी दो घंटे बाद पहुंचे और दमकल एवं पुलिस को सूचना दी। पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में भारी नुकसान हुआ और सुरक्षा मानकों की अनदेखी उजागर हुई।
नैनवा में गौहत्या पर उग्र आंदोलन
नैनवा (बूंदी) में 19 सितंबर को चंद्रभागा नदी में गौवंश की निर्मम हत्या के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी न होने से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उग्र प्रदर्शन किया।
सैकड़ों कार्यकर्ता नीलकंठ महादेव मंदिर से रैली निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और उपखंड अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने रामधुनी का जाप और गौ माता न्याय के नारे लगाए।
नायब तहसीलदार हरभजन मीणा विवादास्पद बयान देने के बाद माफी मांगी और मामला शांत हुआ। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लापरवाही पर कार्रवाई और SIT गठित करने की मांग की गई। 15 अक्टूबर को संपूर्ण हिंदू समाज बूंदी में शांतिपूर्ण आंदोलन करेगा।
बयाना में शरद पूर्णिमा पर भजन-जागरण का भव्य आयोजन
राजस्थान समाचार: बयाना कस्बे के प्राचीन बिहारी जी मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर भजन उत्सव और जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली, मथुरा और वृंदावन से आए भजन-जागरण कलाकारों ने श्रद्धालुओं को मनमोहक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया।
बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चे कार्यक्रम में जमे रहे और सजीव झांकियों एवं भजन प्रस्तुतियों पर झूमते रहे। यह आयोजन बयाना में पहली बार किया गया।
कार्यक्रम संयोजकों दिनेश शर्मा, शैलेन्द्र भावड़ा और सतीश तिवारी ने बताया कि उत्सव देर रात तक चला और अंत में शरद पूर्णिमा की खीर का प्रसाद वितरित कर समारोह का समापन हुआ।