Rajasthan: जयपुर के सी-स्कीम स्थित चोमू हाउस सर्किल के निकट सैकड़ों वर्षों पुराने गोपाल मंदिर में गुप्त नवरात्रों के पावन अवसर पर नौ दिवसीय अखंड ज्योति और यज्ञ का आयोजन श्रद्धा, संयम और सनातन परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ।
इस दिव्य आयोजन की विशेष बात यह रही कि तेज आंधी-तूफान जैसी प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद अखंड ज्योति नौ दिनों तक लगातार प्रज्वलित रही। यह श्रद्धालुओं की अटल भक्ति और आध्यात्मिक आत्मबल का प्रतीक बना रहा।
यह आयोजन सनातन धर्म की उस जीवंत और अमिट चेतना को दर्शाता है, जो विषम परिस्थितियों में भी धर्म की लौ को बुझने नहीं देती।
Table of Contents
Rajasthan: अलवर में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा
अलवर में हर वर्ष भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है, जो पूरे हिंदुस्तान में अपनी खास पहचान रखती है। अलवर ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ जगन्नाथ जी को दूल्हे के रूप में माना जाता है और ऐसा मान्यता है कि मन्नत मांगने पर नवयुवकों की जल्दी शादी होती है।
यह रथ यात्रा अलवर के पुराने कत्ल क्षेत्र से शुरू होकर रूप बिहारी मंदिर रूपबास तक जाती है। जगन्नाथ जी की सवारी “इंद्र विमान” नामक डबल मंजिला रथ पर होती है, जो अलवर के नरेश महाराजा जय सिंह का ऐतिहासिक रथ है।
रथ यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा जगन्नाथ जी को सलामी दी जाती है और पुलिस बैंड की व्यवस्था सरकार की ओर से की जाती है। पुलिस का चाक-चौबंद इंतजाम पूरे कार्यक्रम के दौरान बना रहता है।
पाराशर ऋषि धाम झरने से गिरकर युवक की मौत
राजगढ़ के टहला थाना क्षेत्र में पर्यटन स्थल पाराशर ऋषि धाम के झरने के पहाड़ से गिरने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दौसा जिले के खोहरा खुर्द, कोलवा गांव निवासी जमूरा प्रजापत के रूप में हुई।
मौके पर पहुंची टहला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टहला सीएचसी पहुंचाया, इस बीच मृतक के परिजन भी टहला सीएचसी पहुंचे। गौरतलब है कि अलवर के जिला कलेक्टर ने कल मानसून के मौसम को देखते हुए
आमजन से झरने, नदी, नाले, बांध और जल भराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी थी, क्योंकि इन जगहों पर पानी का स्तर बढ़ रहा है और खतरा बना हुआ है।
ऑपरेशन नशाविहान के तहत नशा मुक्त रहने की शपथ
सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बे के बालाजी भवन में ऑपरेशन नशाविहान के तहत आमजन को नशे से बचाने और दूर रहने की शपथ दिलाई गई। यह अभियान जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नशे के आदि लोगों को नशे की बुरी लत से बचाना है।
स्वरूपगंज में आयोजित जन जागरूकता अभियान 2025 के इस शपथ कार्यक्रम में जालौर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आमजन को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। इस दौरान पिण्डवाड़ा के प्रधान नितिन बंसल, स्थानीय थानाधिकारी कमल सिंह राठौड़ सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जेल में बंद रूपाराम की संदिग्ध मौत का मामला
जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी रूपाराम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया। मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने गुड़ा ऐंदला थाने का घेराव कर जीरो एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
करीब दो घंटे तक समाजजन थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि रूपाराम के सिर पर स्पष्ट चोट के निशान थे, जिससे उसकी मौत संदेहास्पद लग रही है। इस संबंध में थानाधिकारी कपुराराम ने कहा कि यह मामला जोधपुर के क्षेत्राधिकार में आता है, और वहां पहले से ही न्यायिक जांच जारी है।
कोटा में सांड ने युवक पर किया जानलेवा हमला
कोटा में सांड ने युवक पर हमला कर दिया। कृष्णा विहार इलाके में हॉस्टल के बाहर खड़े युवक को सांड ने सींग से उठाकर सड़क पर पटक दिया। हमले में युवक की जांघ का मांस फट गया। उसे तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घटना 2 जुलाई की रात की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। डॉक्टरों के मुताबिक, 15 से 20 सेंटीमीटर का घाव होने के कारण 30 टांके लगाए गए हैं।
ऊर्जा मंत्री बोले- लंबित बिजली बिल पर कनेक्शन कटना वाजिब
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्थान में यदि किसी भी राजनेता का बिजली बिल लंबित रहेगा, तो उसका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। यह टिप्पणी उन्होंने हनुमान बेनीवाल के बिजली कनेक्शन कटने वाली घटना पर सवाल उठने के बाद की है।
मंत्री नागर ने कहा कि लंबित बिजली बिल पर कनेक्शन काटना एक सामान्य प्रक्रिया है और इसमें कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा—चाहे वह विधायक हो, सांसद हो या आम नागरिक हो,
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राज्यभर में बकाया बिलों पर कड़ी निगरानी रखें। यदि कोई बिजली चोरी या देर से भुगतान करता है, तो उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा।
सर्राफा व्यापारी से मारपीट के मामले में पुलिस के हाथ खाली
कोटा शहर के भीतरी इलाके में स्थित सर्राफा व्यापारी मयंक सोनी की दुकान में बदमाशों द्वारा 29 जून को की गई मारपीट की घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। घटना के लाइव वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे आरोपियों ने दुकान में घुसकर मयंक सोनी के साथ मारपीट की।
मयंक सोनी ने इस मामले की रिपोर्ट ठाना माकबरा में दर्ज करवाई है। थाना अधिकारी ने पुष्टि की है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। फिलहाल, मकबरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हर पंचायत में लग रहे हैं अंत्योदय सम्बल शिविर
राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा का आयोजन 24 जून से 9 जुलाई तक किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना है।
पखवाड़े के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अंत्योदय सम्बल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से शिविरों में कई महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
डॉ. सामर ने बताया कि आमजन को इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपील की कि लोग अपने परिचितों को भी शिविरों की जानकारी दें ताकि कोई भी व्यक्ति आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रह जाए।
वसुंधरा राजे का जयपुर में पहला लक्ज़री स्टोर लॉन्च
भारत की विरासत को समकालीन अंदाज़ में पेश करने वाला लक्ज़री ज्वेलरी ब्रांड, वसुंधरा राजे अब जयपुर में अपने पहले स्टोर के लॉन्च के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रहा है।
परंपरा में रचा-बसा और आधुनिकता की सहज झलक लिए यह ब्रांड हमेशा से ही जयपुर की भव्य वास्तुकला, शाही विरासत और ज्वेलरी बनाने की सदियों पुरानी परंपरा से प्रेरणा लेता रहा है। इस स्टोर के लॉन्च के साथ, वसुंधरा ने अपने डिज़ाइन विज़न को एक ऐसे रिटेल स्पेस के जरिए साकार किया है,
जो उनके अनोखे सौंदर्यबोध को बखूबी दर्शाता है। इस स्टोर को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह ग्राहकों को एक निजी और भावनात्मक अनुभव पेश करे, जहाँ पुराने ज़माने की शान और आधुनिक सादगी का सुंदर मेल देखने को मिलता है।
ब्रांड की फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर राजे ने कहा, “जयपुर हमारे लिए हमेशा से ही प्रेरणा का स्रोत रहा है। इसकी सांस्कृतिक गहराई, हस्तशिल्प की परंपरा और डिज़ाइन की समझ ने हमारे सभी कलेक्शंस को और भी खूबसूरत बना दिया है।
यह भी पढ़ें: Gujarat: अमेरिका के तर्ज पर अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया उनके देश, चंडोला को कहा जाता था मिनी बांग्लादेश