राजस्थान बुलेटिन: राजस्थान में एक बार फिर एक पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के शिकंजे में पकड़ा गया है.
झुंझुनू की एसीबी टीम ने सीकर में एक हेड कांस्टेबल को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
कांस्टेबल ने एक लड़की की गुमशुदगी के मामले में रिश्वत मांगी थी. लेकिन एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
यह मामला सीकर जिले के रानौली थाने का है जहां झुझुनूं की एसीबी टीम ने कार्रवाई की. टीम को एसीबी मुख्यालय की ओर से निर्देश दिया गया था.
शिकायतकर्ता के आरोपी भतीजे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करने की एवज में रामनिवास ने 20 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
इस शिकायत पर पहले 28 सितंबर को पुष्टि की गई कि रिश्वत की मांग की गई है.
सत्यापन के दौरान पाया गया कि आरोपी रामनिवास ने परिवादी के भतीजे की मदद करने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
Table of Contents
राजस्थान बुलेटिन: चिरावलमाली में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई
डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने नगर उपखंड के ग्राम चिरावलमाली में आयोजित ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में शामिल होकर आमजन की समस्याएं सुनीं।
मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान कर ग्रामीणों को राहत दी।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को पट्टे और कृषि मिनी किट वितरित की।
साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और सभी योजनाओं का लाभ सही तरीके से पहुंचाया जाए।
हेमावास बांध की जल वितरण समिति की बैठक
पाली जिले में हेमावास बांध की जल वितरण समिति की बैठक शुक्रवार को हेमावास रेस्ट हाउस में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर एवं जल वितरण समिति के अध्यक्ष एलएन मंन्त्री ने की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर मंन्त्री ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि जल संरक्षण और इसके दुरुपयोग को रोकना केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।
उन्होंने सिंचाई तथा पीने के पानी की आवश्यकताओं को समझते हुए सभी पक्षों की बात सुनी।
बैठक में सहमति से निर्णय लिया गया कि कुल 2200 MCFT पानी में से 1675 MCFT पानी सिंचाई के लिए और 525 MCFT पानी पीने के लिए आवंटित किया जाएगा।
इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 की रबी फसल की सिंचाई सुनिश्चित की जाएगी।
पिण्डवाड़ा में चुना पत्थर खनन का विरोध तेज
सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा क्षेत्र में प्रस्तावित चुना पत्थर खनन परियोजना को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है।
पिण्डवाड़ा तहसील की चार ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार,
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा से मुलाकात की और उन्हें इस परियोजना को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का आरोप है कि जयपुर की मेसर्स कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड को भूमि चुना पत्थर खनन के लिए आवंटित की गई है।
इस परियोजना में न केवल ग्रामीणों की निजी खातेदारी कृषि भूमि, बल्कि गांवों की गोचर भूमि भी शामिल की गई है,
जिससे उनकी आजीविका, पशुपालन और पर्यावरण पर गहरा असर पड़ेगा।
ग्रामीणों ने चेताया कि अगर यह परियोजना वापस नहीं ली गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
डूंगरपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
डूंगरपुर जिले के सुराता गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और शव को अपने घर के पास स्थित दुकान के तहखाने में दफना दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात के बाद तीन दिन तक यह राज छुपाकर रखा, लेकिन अंततः अपराधबोध से दबकर वह स्वयं थाने पहुंचा और पूरे मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और घटनास्थल पर पहुंचकर तहखाने से महिला का शव बरामद किया गया है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। यह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।
शराब से भरी कार ने युवक को मारी टक्कर
डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के बांसिया गांव में बीती रात शराब तस्करी से जुड़ी एक बड़ी घटना सामने आई।
बावरिया बस स्टैंड के पास शराब से भरी एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद कार में सवार दोनों शराब तस्कर मौके से भागने लगे। इस दौरान सतर्क ग्रामीणों ने एक तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही धंबोला पुलिस मौके पर पहुंची और शराब से भरी कार को जब्त कर लिया। पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है,
वहीं फरार तस्कर की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोईकलां-लटूरी में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित
कोटा जिले की सांगोद तहसील के मोईकलां और लटूरी पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया गया।
इन शिविरों में सैकड़ों ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे।
राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्वयं शिविर में पहुंचकर आमजन से फीडबैक लिया और अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य तभी सफल होता है जब यहां आए प्रत्येक व्यक्ति को वास्तविक राहत महसूस हो।
ऊर्जा मंत्री ने शिविर में मौजूद अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की शिकायतों और जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए।
किसानों द्वारा खाद की कमी की शिकायत पर मंत्री नागर ने तुरंत उच्च अधिकारियों से बातचीत कर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अच्छी बारिश के बावजूद बांध तक नही पहुंचा पानी
प्रदेश में इस बार मानसून मेहरबान रहा है। लगभग सभी बांध-जलाशयों में पानी लबालब भर गया है, लेकिन झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड का छापोली बांध अब भी प्यासा पड़ा है।
स्थिति यह है कि वर्षों पहले जिस बांध में पानी छलकता था, अब वह सुखा पड़ा हैं उसमे बड़ी बड़ी कंटीली वनस्पति उग आई हैं।
ग्रामीण इसे प्रशासनिक लापरवाही और अतिक्रमण का नतीजा बता रहे हैं। छापोली बांध का निर्माण वर्ष 1987 में कराया गया था।
स्थानीय लोग बताते हैं कि बांध 1997 में पहली और आखिरी बार पूरी तरह से पानी से भर पाया था। उसके बाद कभी भी बांध का जलस्तर संतोषजनक नहीं रहा।
ग्रामीणों का कहना है कि बांध में पानी नहीं पहुंचने का सबसे बड़ा कारण जल प्रवाह मार्ग में हुआ अतिक्रमण और खनन है।
पहाड़ी रास्तों पर जगह-जगह पक्के निर्माण, खेतों का विस्तार और अवैध खनन ने पानी की प्राकृतिक धारा को रोक दिया है।
खारड़ा टोल पर दिव्यांग से जबरन टोल वसूली
पाली जिले के खारड़ा टोल प्लाजा पर एक दिव्यांग व्यक्ति से जबरन टोल वसूली का मामला सामने आया है, जिससे प्रशासनिक नियमों की अनदेखी उजागर हुई है।
पीड़ित दलपत देवासी, जो कि 70 प्रतिशत दिव्यांग हैं, अपने मॉडिफाई किए गए चार पहिया वाहन से उदयपुर से जोधपुर की यात्रा पर थे।
दलपत का कहना है कि वाहन विशेष रूप से दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं के अनुसार मॉडिफाई कराया गया है।
हालांकि, केंद्र और राज्य सरकार की नीति के अनुसार दिव्यांगजनों के ऐसे मॉडिफाई वाहन टोल टैक्स से पूर्णतः मुक्त हैं, इसके बावजूद खारड़ा टोल पर उनसे जबरन टोल वसूला गया।
दलपत देवासी ने टोल कर्मियों को नियमों की जानकारी दी, लेकिन फिर भी उनसे टोल वसूलने की कोशिश की गई।
यह घटना न सिर्फ सरकारी आदेशों की अवहेलना है, बल्कि दिव्यांगजनों के अधिकारों के साथ अन्याय भी है।
खांसी की सिरप पीने से दो बच्चे बेहोश, इलाज जारी
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके के हाथीदेह गांव की ढ़ाणी जमनाड़ी में दो ओर बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने का मामला सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, ढाणी जमनाड़ी के रहने वाले धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि 16 सितंबर को मेरे दोनों भतीजों को खांसी और बुखार होने पर चेकअप के लिए पीएचसी हाथीदेह ले गए थे.
वहां डॉक्टर ने बच्चों को देखने के बाद पर्ची पर सिरप लिखी थी. वो सिरप लेने के बाद भी बच्चों को आराम नहीं मिला,तो दोनों को अजीतगढ़ में दिखाया.
वहां से ली गई दवाइयां बच्चों को दी, तो वे ठीक हो गए थे. एक घंटे बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई. आयुष और पीयूष बेहोश हो गए.
हम दोनों को शाहपुरा के सरकारी अस्पताल ले गए. वहां से दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया.
उन्हें फिर जेके लोन अस्पाल में भर्ती कराया, जहां तीन दिन से पीआईसीयू बच्चे भर्ती है और उनका ईलाज जारी हैं.
उनकी तबीयत में सुधार भी हैं. इधर विभाग ने कफ सिरप मामले में दो बच्चों के बेहोश होने के मामले में हाथीदेह पीरचसी के डॉ.पलक कुलवाल व फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को निलंबित कर दिया है.