Rajasthan: हाड़ौती की धरती पर परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बारां में ऐतिहासिक डोल यात्रा बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई।
सुबह से ही शहर भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा रहा। दोपहर बाद श्री जी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ इस यात्रा का शुभारंभ हुआ।
इस बार की विशाल शोभायात्रा में विभिन्न समाजों के कुल 57 देव विमान शामिल थे, जिन्हें सांस्कृतिक महत्व वाले डोल तालाब पाल तक ले जाया गया। शाम को वहां महाआरती और जलवा पूजन की रस्में निभाई गईं।
यात्रा में महिला अखाड़ा समेत कुल 9 अखाड़ों के पहलवानों ने हजारों श्रद्धालुओं के साथ तलवारबाजी, लाठी और अन्य करतबों का भव्य प्रदर्शन किया।
Table of Contents
Rajasthan: निम्बी जोधा में सात दिवसीय गणपति महोत्सव संपन्न
लाडनूं उपखंड के ग्राम निम्बी जोधा में आयोजित सात दिवसीय गणपति महोत्सव का भक्ति और उत्साह के साथ समापन हुआ। गणपति सेवा संस्थान द्वारा सारंडा चोक में लगातार 24वें वर्ष यह आयोजन भव्य रूप से किया गया।
महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रातः और संध्या आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धा के साथ शामिल हुए। विशेष आकर्षण रहा मथुरा और वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शानदार झांकियां,
जिन्होंने शाम के समय भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समापन अवसर पर संस्थान की ओर से समाजसेवा और आयोजन में सहयोग देने वाले ग्रामीणों को सम्मानित भी किया गया।
विधायक ललित मीना ने उठाया निविदा प्रक्रिया का मुद्दा
किशनगंज विधायक डॉ. ललित मीना ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में निर्माण कार्यों की निविदा प्रक्रिया में हो रही तकनीकी विसंगतियों का गंभीर मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा जारी की जा रही निविदाओं की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए।
प्रश्नकाल के दौरान जल संसाधन मंत्री के समक्ष उन्होंने कहा कि कई बार निर्धारित दर से अत्यधिक कम दर पर भी निविदाएं स्वीकृत कर दी जाती हैं,
जिससे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ता है। उन्होंने निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशानिर्देश बनाए जाने की मांग की।
सांवलिया मेले का मुख्य दिवस भक्ति में रंगा
वैश्विक आस्था के केंद्र श्री सांवलियाजी मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय मेले का बुधवार को मुख्य दिवस अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और भक्ति के साथ मनाया गया।इस अवसर पर भगवान सांवलियाजी को दोपहर में चांदी के रथ में विराजमान करवाया गया।
जैसे ही रथ यात्रा शुरू हुई, वैसे ही प्रसन्न होकर इंद्रदेव की वर्षा भी शुरू हो गई। तेज बारिश के बावजूद श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ भगवान के दर्शन करने में जुटे रहे।
लाखों श्रद्धालु श्री सांवलियाजी कस्बे में उमड़ पड़े। नगर में उत्साह, आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
गांव में तेजा दशमी पर रक्तदान शिविर आयोजित
जयपुर की विराटनगर विधानसभा के बीजलबा गांव में तेजा दशमी के पावन अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
आयोजन का उद्देश्य था “रक्तदान, जरूरतमंद को जीवनदान”, और इसी सोच से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर का सफल संचालन कैंप ऑर्गेनाइजर सीताराम मीणा और नर्सिंग ऑफिसर रामलक्ष्मण मीणा द्वारा किया गया।
शिविर की शुरुआत तेजाजी महाराज की मूर्ति पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज में सकारात्मक संदेश दिया।
जलभराव और गंदगी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
डीग जिले में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी के चलते आमजन को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के मुख्य मार्गों पर जलभराव, जगह-जगह गंदगी के ढेर और मुख्य बाजारों में सड़कों पर खुले घूमते आवारा पशु आम जीवन को असुरक्षित बना रहे हैं।
ये आवारा पशु आए दिन राहगीरों को घायल कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक तंत्र बेखबर बना हुआ है। सिंहपोल गेट और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित किले के पास की सड़कों पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं,
जिनमें बारिश का पानी भरने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दोपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जलझूलनी एकादशी पर निकली भव्य शोभायात्रा
रियांबड़ी उपखण्ड मुख्यालय के थड़ा स्थित ठाकुर शेर सिंह और उनके परिवार की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय मेले की परंपरा के तहत आज जलझूलनी एकादशी पर धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई।
गाजे-बाजे और धार्मिक जयघोषों के साथ ठाकुरजी महाराज की 13 रेवाड़ियों की भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर बगीची तक पहुंची। पालकी में सुसज्जित ठाकुरजी महाराज के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
शंख, घंटे-घड़ियालों की मधुर ध्वनि के बीच श्रद्धालु रेवाड़ियों के नीचे से निकलकर परिवार, गांव और देश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते दिखे। शोभायात्रा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
सोजत में जलझूलनी एकादशी पर श्रद्धा का सैलाब
पाली शहर में पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले जलझूलनी एकादशी पर्व पर बुधवार शाम रामेलाव तालाब पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भगवान की सवारियों का मेला पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ भरा गया।
करीब 25 से अधिक मंदिरों की सवारियां ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजों के साथ शोभायात्रा के रूप में रामेलाव तालाब पहुंचीं। यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पुजारियों द्वारा भगवान का जल स्नान कराया गया। सवारी के जुलूस पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया।
घांची समाज ने धूमधाम से मनाई देवझूलनी ग्यारस
पाली शहर के भलावतों का बास स्थित भैरूघाट क्षेत्र में घांची समाज ने गुरुवार को देवझूलनी ग्यारस का पर्व पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया। विशेष बात यह रही कि करीब 33 वर्षों के बाद इस पावन अवसर पर बारिश हुई, जिससे उत्सव की रौनक और अधिक बढ़ गई।
पुरानी कहावत “देव झूल्या ने मेह भुलाया” को इस बार बारिश ने झूठा साबित कर दिया। जैसे ही बारिश शुरू हुई, मोहल्लेवासियों और श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे। खासकर युवा वर्ग ने पहली बार इस दिव्य क्षण का अनुभव किया और उत्सव को बेहद उत्साह के साथ मनाया।
जयघोषों के साथ ठाकुर जी को स्नान कराने सिरे घाट पहुँचाया। वहाँ ठाकुर जी की विधिवत आरती की गई और शोभायात्रा के रूप में ठाकुर जी को मोहल्ले में वापस लाया गया।
थाने में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या
भरतपुर जिले के रूपवास थाना परिसर में स्थित क्वार्टर में एक हेड कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी के रूप में हुई है। घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
जब साथी पुलिसकर्मी उन्हें खोजते हुए कमरे में पहुंचे, तो वह फंदे से लटके हुए पाए गए। सूचना मिलते ही उच्च पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
मृतक हेड कांस्टेबल का करीब डेढ़ महीने पहले ही प्रमोशन हुआ था। आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।