Monday, September 1, 2025

Rajasthan Bulletin: मामूली बारिश ने खोली निकासी व्यवस्था की पोल, सरदार पटेल जयंती पर ‘साइबर सुरक्षित भारत’ अभियान

Rajasthan Bulletin: चूरू जिले की साहवा उप नगरपालिका क्षेत्र में बीती रात हुई सामान्य वर्षा ने नगर पालिका की जल निकासी व्यवस्था की पूरी पोल खोल कर रख दी।कस्बे के वार्ड 14 और 19 में हाल ही में डाली गई पानी निकासी पाइपलाइन जगह-जगह से चौक हो गई, जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और कई घरों में पानी घुस गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सुबह होते-होते प्रभावित परिवारों को घर खाली कर बाहर शरण लेनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका ईओ को बार-बार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों से ट्रैक्टर और पंप सेट लगाकर घरों से पानी निकालने का प्रयास किया। इससे लोगों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

Rajasthan Bulletin: सिरोही में SBI एटीएम पर चोरी की कोशिश

Rajasthan Bulletin: सिरोही जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। रोहिड़ा थाना क्षेत्र में स्थित SBI एटीएम को निशाना बनाने की कोशिश की गई। चोरी की नीयत से आए अज्ञात बदमाशों ने एटीएम कक्ष के सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ कर दी। बदमाशों ने कैमरों पर लाल रंग कर धुंधला कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।

हालांकि, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही घटना की जानकारी पुलिस को मिल गई। सूचना मिलते ही रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है।

बाप ने बेटी से अपने ही प्रेमी को बंधवाई राखी

Rajasthan Bulletin: प्रतापगढ़ में सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर युवती के अश्लील फोटो वायरल करने के सनसनीखेज मामले में साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती के पिता ने दोनों का रिश्ता स्वीकार करने के बजाय आरोपी से बेटी को राखी बंधवा दी थी. इसी बात से नाराज़ होकर युवक ने बदला लेने की नीयत से यह पूरी हरकत की.

सिरोही के पुष्कर राज में पांच युवक पानी में फंसे

Rajasthan Bulletin: सरूपगंज थाना क्षेत्र के फूलाबाई खेड़ा स्थित पुष्कर राज में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्नान करने आए पांच युवक अचानक आए तेज पानी के बहाव में फंस गए, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों व एसडीआरएफ टीम की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब सभी युवक पुष्कर राज पहुंचे थे। स्नान के दौरान अचानक जल स्तर बढ़ गया और पांचों युवक बहाव के बीच चट्टानों पर फंस गए। सूचना मिलते ही सरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।

ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के अनुसार, युवक घूमने और स्नान के इरादे से आए थे

Rajasthan Bulletin: डीग में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

डीग जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों, बजट घोषणाओं की प्रगति और विकास कार्यों की स्थिति की समीक्षा की गई।

कलक्टर कौशल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संपर्क पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ किया जाए, ताकि आमजन को गुड गवर्नेंस का वास्तविक लाभ मिल सके।

Rajasthan Bulletin: उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति के लिए सभी राजस्व अधिकारी संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए भूमि आवंटन, डीपीआर निर्माण और टेंडर प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करें, जिससे विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें।

राजगढ़ में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Rajasthan Bulletin: राजगढ़-अलवर मेगा हाईवे पर स्थित मूनपुर गांव की पुलिया पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक केन्ट्रा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक भी चपेट में आ गई, जिससे उस पर सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। मृतक की पहचान दलालपुरा निवासी राकेश मीना के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर राजगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।

हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भर्तृहरि बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी दुर्घटना की चपेट में आ गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

Rajasthan Bulletin: सोजत में साइबर जागरूकता रैली का आयोजन

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “राष्ट्रीय व जन सुरक्षार्थ श्रद्धांजलि स्वरूप” आयोजित कार्यक्रम ‘साइबर जागरूक, सुरक्षित भारत’ अभियान के अंतर्गत सोजत थाना क्षेत्र में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Rajasthan Bulletin: इस अवसर पर साइबर अपराधों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु राजपोल गेट से उपखंड कार्यालय तक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को साइबर अवेयरनेस, साइबर अपराध से सुरक्षा उपायों और साइबर हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य डिजिटल युग में आम नागरिकों को साइबर ठगी और धोखाधड़ी से बचाना रहा।

तेज बारिश में बह गई सड़क, हादसे का खतरा बढ़ा

Rajasthan Bulletin: पाली ज़िले के रोहट क्षेत्र में तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। ढाबर को पाली जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क तेज बहाव में बह कर पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे क्षेत्र में आवाजाही बेहद ख़तरनाक हो गई है।

ढाबर और कानावास के बीच सड़क किनारे करीब पांच फीट गहरी खाई बन गई है, जो हादसों को न्योता दे रही है। लगातार हो रही बारिश से सड़क की स्थिति और खराब होती जा रही है।

Rajasthan Bulletin: स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्य नहीं हुआ, तो यह मार्ग गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है।

नोहर दौरे पर पहुंचे सांसद राहुल कस्वां

Rajasthan Bulletin: सांसद राहुल कस्वां एक दिवसीय दौरे पर नोहर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने कई गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने गांव पांडूसर स्थित राधा कृष्ण गौशाला से की, जहां उन्होंने नवनिर्मित शेड सहित अन्य निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया।

इस मौके पर तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, नोहर पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Rajasthan Bulletin: अपने संबोधन में सांसद ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण विकास की उपेक्षा कर रही है और पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास तभी संभव है जब पंचायती राज को सशक्त किया जाए।

पाली में कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठा परिवार

Rajasthan Bulletin: जमीन विवाद को लेकर पाली में एक परिवार एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि उनकी जमीन पर कुछ बाहुबली कब्जा कर रहे हैं, और गुहार लगाने के बाद भी सदर थाना पुलिस उनकी मदद नहीं कर रह रही है।

उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। पाली शहर के भेरूघाट क्षेत्र में रहने वाले उदाराम अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जोधपुर रोड आरटीओ ऑफिस के निकट उनकी जमीन स्थित है। जिसके कुछ हिस्से में अवैध रूप से कब्जा कर चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है।

Rajasthan Bulletin: एंटीबायोटिक इंजेक्शन के रिएक्शन से 6 बच्चे बीमार

बीकानेर के सैटेलाइट सिटी हॉस्पिटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब इलाज के दौरान एंटीबायोटिक इंजेक्शन के रिएक्शन से छह बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

इन सभी बच्चों को बुखार और अन्य सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान सभी को एक विशेष एंटीबायोटिक का इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी।

Rajasthan Bulletin: घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

चौंकाने वाली बात यह है कि यह सैटेलाइट अस्पताल पीबीएम अस्पताल से संबद्ध है, लेकिन यहां रात में बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद नहीं होते। इमरजेंसी में डॉक्टरों को कॉल कर बुलाया जाता है, जिससे इलाज में देरी हो सकती है।

Rajasthan Bulletin: संवाददाता के.के. सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बच्चा वार्ड की स्थिति देखी और परिजनों व डॉक्टरों से बातचीत की।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article