Rajasthan Bulletin: राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री, किरोड़ी लाल मीणा, आज अचानक चित्तौड़गढ़ पहुंचे। उनका आगमन प्रशासन और पुलिस कंट्रोल रूम के लिए एक अप्रत्याशित घटना रही, क्योंकि किसी भी विभाग को पहले से इस दौरे की जानकारी नहीं दी गई थी।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें जिला प्रशासन के कार्यों के बारे में जानकारी दी। मंत्री मीणा ने जिले के कृषि हालात का जायजा लिया और विभागीय कार्यों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। हालांकि, मंत्री के दौरे के बारे में प्रशासन को कोई पूर्व सूचना नहीं थी, लेकिन उनके आगमन से विभागीय कार्यों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
Table of Contents
Rajasthan Bulletin: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छापा
चित्तौड़गढ़ पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मेवाड़ यूनिवर्सिटी में अचानक छापा मारा है। मंत्री मीणा की यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री जारी किए जाने की बात सामने आई थी।
Rajasthan Bulletin: विवादों से घिरी मेवाड़ यूनिवर्सिटी को लेकर यह मामला नया नहीं है। यूनिवर्सिटी में पहले भी कई बार आरोप लग चुके हैं, लेकिन इस बार मंत्री के एकाएक पहुंचने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। मंत्री किरोड़ी मीणा ने यूनिवर्सिटी में हुई परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए खुद निरीक्षण किया। इस छापेमारी से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
राजस्थान के सभी 5 टाइगर रिजर्व में होंगे पौधारोपण कार्यक्रम
विश्व बाघ दिवस 2025 पर आज विशेष आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के सभी 5 टाइगर रिजर्व में पौधारोपण कार्यक्रम होंगे. प्रत्येक टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 2000-2000 पौधे रोपे जाएंगे. सभी टाइगर रिजर्व को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा. रणथंभौर में बाघिन टी-16 मछली की भव्य श्रद्धांजलि होगी. जोगी महल गेट के पास मछली की विशाल प्रतिमा लगेगी. प्रतिमा का अनावरण वन मंत्री संजय शर्मा करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा करेंगे. विधायक जितेन्द्र गोठवाल भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. आयोजन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक शिखा मेहरा भी मौजूद रहेंगी.
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
संसद में सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर होनी वाली चर्चा विपक्ष के हंगामे के चलते दो बार स्थगित हुई, लेकिन आखिरकार दोपहर दो बजे शुरू हुई और देर रात तक चली. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इस मुद्दे पर 16-16 घंटे की बहस निर्धारित थी. लोकसभा में इस दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखे वार-पलटवार देखने को मिले.
इसी बहस में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी कुछ ऐसे अहम मुद्दे उठाए, जिसने न केवल गंभीर सवालों को जन्म दिया, बल्कि सदन में ठहाकों की गूंज भी पैदा की. उन्होंने खुले विचार-विमर्श के बीच पाकिस्तान को भारत की पत्नी बना दिया क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था और भारतीय समाज में सिंदूर को एक महिला के वैवाहिक आनंद का प्रतीक माना जाता है.
Rajasthan Bulletin: जयपुर में 4 इंच से ज्यादा बारिश,सड़कें लबालब
करीब एक सप्ताह से सुस्त पड़ा मानसून सोमवार को अनलॉक हो गया. राजधानी जयपुर में शाम को झमाझम बारिश हुई. इससे गर्मी से राहत मिली लेकिन पूरा जयपुर जलमग्न हो गया. खराब ड्रेनेज सिस्टम के चलते सड़कें दरिया बन गई. कहीं वाहन डूब गए तो कहीं घरों और दुकानों में पानी जा घुसा. बारिश थमने के बाद पूरे शहर में घंटों जाम की स्थिति बनी.
Rajasthan Bulletin: सावन के तीसरे सोमवार को राजधानी में जमकर मेघ बरसे. बारिश होने से आमजन को गर्मी से राहत मिली. जयपुर के तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में करीब 2 घंटे तेज बारिश का दौर चला. इससे परकोटे से लेकर मानसरोवर, दुर्गापुरा, राजापार्क, जवाहर सर्किल, कलेक्ट्रेट सर्किल और कुछ बाहरी क्षेत्र पानी से लबालब हो गए. कुछ लोगों के घरों में कुछ लोगों के प्रतिष्ठानों में पानी घुस गया.
कोटा की सिटी एसपी तेजस्वी गौतम ने निकाला फ्लैग मार्च
Rajasthan Bulletin: कोटा की नई सिटी एसपी तेजस्वी गौतम ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कड़ा एक्शन लेते हुए सड़कों पर उतरकर खुद फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कोचिंग हब में पुलिस टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला और शहर में सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी तेजस्वी गौतम ने घोषणा की है कि अब आवारा घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों की सीधे गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। इस फ्लैग मार्च के दौरान जवाहर नगर, गुमानपुरा, तलवंडी जैसे प्रमुख इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसपी ने बताया कि कोचिंग छात्रों की सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं होगी और पुलिस पूरी तरह से सतर्क रहेगी।
पाली में घी चुराने वाली महिलाएं गिरफ्तार
Rajasthan Bulletin: पाली में एक होलसेल घी की शॉप से 10 कार्टून देसी घी के चुराने के दर्ज मामले में पाली पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ पूर्व में भी दो-दो मुकदमे दर्ज हैं। SP पूजा अवाना ने बताया कि पाली शहर के जर्दा बाजार स्थित वरूण एंड कम्पनी के विरेंदर अरोड़ा पुत्र सत्यनारायणजी अरोड़ा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
जिसमें बताया कि 22 जून की सुबह करीब पांच बजे जर्दा बाजार स्थित उनकी शॉप वरूण एंड कम्पनी से अज्ञात चोर ताले तोड़कर दुकान से 10 कार्टून देसी घी के चोरी कर ले गए थे।
पाली में जर्जर स्कूल भवन के विरोध में ग्रामीणों का धरना
पाली के निकट राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बालेलाव में सोमवार को ग्रामीणों ने जर्जर स्कूल भवन के विरोध में मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और बच्चों के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे शिक्षक भवन में प्रवेश नहीं कर सके।
Rajasthan Bulletin: ग्रामीणों का आरोप है कि 15-20 साल पुराना स्कूल भवन जर्जर है, छत से प्लास्टर गिरता है और बरसात में छत टपकती है। पिछले पांच साल से मरम्मत की मांग के बावजूद प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। स्कूल में 140 छात्र आसपास के गांवों से पढ़ने आते हैं। स्कूल का समय सुबह 7:30 से दोपहर 1:00 बजे तक है, और यहां प्रिंसिपल सहित 9 शिक्षक कार्यरत हैं। ग्रामीणों ने कहा, जब तक भवन की मरम्मत नहीं होगी, बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे।” इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पाली में बिना फूड लाइसेंस के चल रही थी फैक्ट्री
Rajasthan Bulletin: पाली में बिना खाद्य लाइसेंस के चल रही एक फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की। टीम ने यहां से 3200 लीटर तेल के टीन जब्त कर लिए। सीएमएचओ डॉ विकास मारवाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में रानी स्टेशन में संचालित सरसों के तेल की फैक्ट्री पर रविवार को दबिश दी गई।
इस दौरान सरसों के तेल की निर्माण वं उत्पादक इकाई के मूल दस्तावेजों की जांच की गई। रानी में वर्षों से निर्माण वं उत्पादक इकाई का खाद्य लाइसेंस नहीं होने के बावजूद भी खाद्य कारोबार द्वारा अवैध रूप से सरसों के 15 किलो ग्राम, 5 लीटर व 1 लीटर तेल की पैकिंग का कार्य किया जा रहा था। जिस पर खाद्य सुरक्षा मय दल द्वारा फैक्ट्री संचालक के निर्माण वं उत्पादक इकाई व गोदाम से 3200 लीटर सरसों व पामोलीन तेल के टीन जब्त किए।
Rajasthan Bulletin: अलवर पुलिस का एरिया डॉमिनेशन अभियान
राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने दो दिवसीय “एरिया डॉमिनेशन अभियान” के तहत जबरदस्त कार्रवाई की। जिले की 91 टीमों ने 532 स्थानों पर दबिश देकर 604 अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान इस अभियान के बारे में जानकारी दी। इस ऑपरेशन में हत्या, लूट, चोरी, पॉक्सो, एनडीपीएस, गैंगस्टर और वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 147 वारंटी, 71 एनडीपीएस एक्ट के आरोपी, 55 पॉक्सो एक्ट के आरोपित, और 20 गैंगस्टर एक्ट के आरोपियों के नाम शामिल हैं। इस अभियान में हिस्ट्रीशीटर, शातिर बदमाश, वांछित अपराधी, और महिलाओं से जुड़े मामलों में शामिल 8 आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अपराधियों के मन में पुलिस का डर पैदा करना और जनता में विश्वास स्थापित करना है।