Wednesday, October 29, 2025

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: पढ़ें राजस्थान की आज की बड़ी ख़बरें

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: राजस्थान को तकनीक और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ 4 से 6 जनवरी तक सीतापुरा स्थित जेईसीसी में ‘राजस्थान डिजिफेस्ट-टाई ग्लोबल समिट’ का आयोजन किया जाएगा. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, टाई वुमन ग्लोबल सेमीफाइनल, टाई यू फाइनल, गेमिंग हैकाथॉन और फिल्म फेस्टिवल जैसे आयोजन होंगे.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डिजिफेस्ट की घोषणा करते हुए कहा कि यह समिट प्रदेश के स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को वैश्विक मंच प्रदान करेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि टाई ग्लोबल समिट के साथ डिजिफेस्ट का आयोजन निवेश, इनोवेशन और स्टार्टअप्स के लिए एक मजबूत तंत्र तैयार करेगा.

मुख्यमंत्री ने दुनियाभर के उद्यमियों, निवेशकों और इनोवेटर्स को जयपुर में होने वाली इस समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.

पुष्कर मेले में पुंगनूर नस्ल की गाय बनी आकर्षण का केंद्र

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2025 इस बार एक अनोखी देसी नस्ल की पुंगनूर गाय के कारण सुर्खियों में है। आंध्र प्रदेश मूल की यह विलुप्तप्राय प्रजाति अपने छोटे कद, कम देखभाल में अधिक उत्पादन और औषधीय गुणों वाले दूध के लिए जानी जाती है।

जयपुर से आए अभिराम ब्रीडिंग फार्म के संचालक अभिनव तिवारी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पुंगनूर नस्ल की गाय की ऊंचाई केवल 16 से 36 इंच तक होती है, जबकि इसका वजन लगभग 150 से 200 किलोग्राम तक होता है।

आश्चर्यजनक रूप से यह गाय प्रतिदिन केवल तीन किलो चारा खाती है और डेढ़ से छह लीटर दूध देती है। इन गायों की लोकप्रियता में एक बड़ा बदलाव तब आया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घर में पुंगनूर नस्ल की गाय पालने का जिक्र किया।

सरिस्का में विदेशी पर्यटकों को बाघिन एसटी-9 का दीदार

सरिस्का बाघ अभयारण्य से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सदर रेंज में सफारी के दौरान विदेशी पर्यटकों को बाघिन एसटी-9 दिखाई दी, जिससे पर्यटकों में रोमांच और उत्साह की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, सफारी जीप जब जंगल मार्ग से गुजर रही थी, तभी झाड़ियों के बीच बाघिन एसटी-9 दिखाई दी।

पर्यटकों ने तुरंत अपने कैमरे तैयार किए और बाघिन की कई शानदार तस्वीरें कैद की। बाघिन को करीब से निहारने का यह लम्हा पर्यटकों के लिए यादगार अनुभव बन गया। वन विभाग के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में एसटी-9 की लगातार साइटिंग हो रही है, जिससे सरिस्का आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या में वृद्धि की संभावना है।

चित्तौड़गढ़ में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित

जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बरसात के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। अधिकांश जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हुई है। वहीं लगातार बारिश और ठंडी हवाओं के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई है, जिससे आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कई इलाकों में जलभराव के कारण आवागमन में दिक्कतें उत्पन्न हुई हैं। आज सुबह भी आसमान में घने बादल छाए रहे। हालांकि कुछ समय के लिए बारिश का दौर थमा हुआ है, लेकिन मौसम विभाग ने जिले में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से जहां जलस्रोतों में भराव बढ़ने की संभावना से किसानों और ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष झलक रहा है,

राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े का चित्तौड़गढ़ आगमन

राजस्थान के राज्यपाल हरीभाऊ बागड़े मंगलवार देर शाम सड़क मार्ग से चित्तौड़गढ़ पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि राज्यपाल बागड़े उदयपुर से प्रस्थान कर रात को चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस पहुंचे।

उन्होंने वहीं रात्रि विश्राम किया और उसके बाद कोटा के लिए प्रस्थान किया। राज्यपाल के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहा। सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया।

डिप्टी सीएम ने लिया खाटूश्यामजी कॉरिडोर का जायजा

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर स्थित पर्यटन भवन में मंगलवार को स्वदेश दर्शन 2.0 परियोजना के अंतर्गत श्री खाटूश्यामजी कॉरिडोर (सीकर) के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मन्दिर कमेटी के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक में कहा कि धार्मिक नगरी श्री खाटूश्यामजी में राजस्थान में सबसे अधिक पर्यटकों का आगमन होता है।

यह गर्व और प्रसन्नता का विषय होने के साथ ही चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की आवाजाही सुगम्य, भव्य और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो, ताकि उन्हें यादगार अनुभव प्राप्त हो।

दाम न मिलने पर किसान ने नदी में फेंकी प्याज

राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम चंदपुरा में सोमवार रात एक किसान ने प्याज के दाम न मिलने से आहत होकर अपनी फसल नदी में फेंक दी। स्थानीय निवासी सुरेश चंद मीना ने बताया कि गांव के बीच बहने वाली नदी में किसान ने लगभग 3 से 4 ट्रॉली प्याज मंडी में बेचने के बजाय उसमें पटक दी।

उनका कहना है कि इस बार प्याज की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन मंडी में खरीददार नहीं मिल रहे हैं। किसान अपनी मेहनत का हक न मिलने से गहरे संकट में हैं। एक बीघा में लगभग ₹50,000 तक का खर्चा आता है, पर लागत भी नहीं निकल पा रही।

किसानों का कहना है कि मजदूरी तक नहीं निकल रही है और सरकार की ओर से भी कोई मदद नहीं मिल रही।

वाटेरा बैठक में भाजपा मंत्री का बड़ा खुलासा

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: पिण्डवाड़ा क्षेत्र के वाटेरा गांव में कुछ दिन पूर्व आयोजित एक बैठक के दौरान भाजपा जिला मंत्री पवन राठौड़ ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि प्रस्तावित खनन परियोजना के लिए कंपनी द्वारा 500 करोड़ रुपये “मुंह बंद करने” के लिए तय किए गए हैं।

राठौड़ के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि यह रकम किन लोगों तक पहुंची, इसकी जांच की जानी चाहिए। वाटेरा, रोहिड़ा, भारजा और भीमाना क्षेत्र में मेसर्स कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा करीब 800 हेक्टेयर भूमि पर चूना पत्थर खनन परियोजना प्रस्तावित है।

स्थानीय ग्रामीण इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं, जबकि अब इस “500 करोड़ रुपये” के दावे ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। स्थानीय लोगों और विपक्षी नेताओं का कहना है — “आखिर यह 500 करोड़ रुपये कहां और किनके पास पहुंचे? क्या यही वजह है कि सत्तापक्ष के नेता इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं?”

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: कुचामन में 594 राजकीय विद्यालयों को मिले भूमि पट्टे


राजस्थान की बड़ी ख़बरें: जिला प्रशासन की अभूतपूर्व पहल के तहत नागौर जिले के 594 राजकीय विद्यालयों को भूमि के स्वामित्व के पट्टे प्रदान किए गए। नगर परिषद कुचामन के सभागार में आयोजित पट्टा वितरण समारोह में राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने विद्यालयों को पट्टे वितरित किए।

यह कार्यक्रम जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशन में आयोजित किया गया। प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों की भूमि को संरक्षित करना और उन्हें कानूनी मालिकाना हक प्रदान कर सशक्त बनाना है।

जिला प्रशासन का यह कदम विद्यालयों के बुनियादी ढांचे के विकास और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

बरसात के कारण चित्तौड़गढ़ स्वदेशी मेला स्थगित

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: लगातार दो दिनों से जारी बरसात और आगामी दिनों के लिए जारी मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए चित्तौड़गढ़ का स्वदेशी मेला आयोजन स्थगित कर दिया गया है। आयोजन स्थल मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में भारी बारिश के कारण पानी भर गया है, जिससे कार्यक्रम स्थल अनुपयोगी हो गया है।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और मेला स्थगित करने का निर्णय लिया। आगामी सप्ताह में मौसम की स्थिति सामान्य होने पर मेले के आयोजन की नई तिथि तय की जाएगी।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article