Thursday, August 28, 2025

Rajasthan Bulletin: पढ़ें राजस्थान की आज की बड़ी ख़बरें

Rajasthan Bulletin: मुख्यमंत्री से मिला विश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पेड़ों की रक्षा के लिए मां अमृता देवी सहित 363 लोगों ने बलिदान दिया।

विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐसा त्याग कहीं और देखने को नहीं मिलता है।

उन्होंने कहा कि खेजड़ी सिर्फ वृ़क्ष नहीं बल्कि औषधि भी है।

कैर, सांगरी राजस्थान की पहचान है। शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विश्नोई समाज के प्रतिनिधिमंडल से संवाद कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हरियालो राजस्थान के तहत 5 वर्ष में 50 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य तय किया है।

इसी क्रम में पिछले वर्ष 7.5 करोड़ एवं इस वर्ष लगभग 11 करोड़ पौधे लगाए गए हैं।

साथ ही, वन मित्र भी बनाए गए हैं।

Rajasthan Bulletin: गणेश चतुर्थी पर जोधपुर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

गणेश चतुर्थी का पर्व जोधपुर में श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है।

शहर के ऐतिहासिक रतनाड़ा स्थित 500 वर्ष पुराने गणेश मंदिर में सुबह मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मंगला आरती का आयोजन पंडित महेश अबोटी और पुजारी परिवार द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।

Rajasthan Bulletin: आरती के समय मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आया।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू की।

पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश के निर्देशन में विशेष इंतजाम किए गए, वहीं डीसीपी अमित जैन खुद अपनी टीम के साथ मौके पर तैनात रहे।

Rajasthan Bulletin: गोगामेड़ी मेले में परिवहन विभाग की सख्ती

Rajasthan Bulletin: गोगामेड़ी मेले के दौरान नोहर परिवहन विभाग ने पुलिस के सहयोग से अवैध वाहनों के खिलाफ एक सघन चैकिंग अभियान चलाया।

इस अभियान का उद्देश्य मेले में आने-जाने वाले अवैध वाणिज्यिक वाहनों और सड़क नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियंत्रण स्थापित करना था।

अभियान की शुरुआत गोगामेड़ी टोल नाके से की गई, जो मेले के मुख्य क्षेत्र होते हुए रामगढ़ गांव तक जारी रहा।

इस दौरान बीकानेर और नोहर से आई परिवहन विभाग की टीमों को अलग-अलग चैक पॉइंट्स पर तैनात किया गया।

Rajasthan Bulletin: टीमों ने ट्रकों, ट्रेलरों और अन्य व्यावसायिक वाहनों की गहन जांच की।

मुख्य रूप से ओवरलोडिंग, टैक्स चोरी, और बिना परमिट चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Rajasthan Bulletin: हत्या मामले में न्याय की मांग पर युवक टंकी पर चढ़ा

मसूदा के निकटवर्ती गांव बहादुरपुरा में एक युवक ओमप्रकाश गुर्जर पानी की टंकी पर चढ़ गया।

युवक का आरोप है कि उसके भाई दिलखुश की 14 माह पूर्व हत्या कर दी गई थी, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है।

ओमप्रकाश ने बताया कि वह पिछले कई महीनों से प्रशासन से न्याय की मांग कर रहा है और जगह-जगह ज्ञापन दे चुका है, लेकिन उसे केवल झूठे दिलासे मिलते रहे।

इसी उपेक्षा से व्यथित होकर उसने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।

टंकी पर चढ़े ओमप्रकाश ने स्पष्ट किया कि जब तक उसे ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा, वह नीचे नहीं उतरेगा।

मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और समझाइश का प्रयास कर रही है।

नोहर में ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक आयोजित

हनुमानगढ़ जिले के नोहर में ब्लॉक निष्पादन समिति की मासिक बैठक उपखंड अधिकारी राहुल वास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Rajasthan Bulletin: बैठक में ब्लॉक के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, जन आधार प्रमाणीकरण, विद्यार्थी एवं अध्यापक उपस्थिति मॉड्यूल, और राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

उच्चाधिकारियों ने सभी विषयों पर विस्तृत जानकारी साझा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उपखंड अधिकारी राहुल वास्तव ने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग पर ज़ोर देते हुए योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू करने की अपील की।

Rajasthan Bulletin: 12 सितंबर को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को जन्मोत्सव

गुर्जर समाज द्वारा समाज के वरिष्ठ नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के जन्मोत्सव के आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं।

इसे लेकर युवा गुर्जर समाज की बैठक बुर्जा वाले हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित की गई।

Rajasthan Bulletin: बैठक में समाज के युवाओं ने जन्मोत्सव को भव्य रूप देने के लिए विचार-विमर्श किया।

विशेष रूप से रैली के आयोजन, आगंतुकों की व्यवस्था और कार्यक्रम के मार्ग को लेकर चर्चा हुई।

युवा वर्ग ने बताया कि जन्मोत्सव रैली की शुरुआत ऊर्जा वाले हनुमान मंदिर से होगी, जो लक्ष्मण मंदिर, घंटाघर, नई सड़क, हॉस्पिटल, गणेश मंदिर से होते हुए पुनः बुर्जा वाले हनुमान मंदिर पर सम्पन्न होगी।

Rajasthan Bulletin: सोजत में पुलिस ने 488 किलो डोडा पोस्त किया जब्त

सोजत सिटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है।

मंगलवार देर रात नाकाबंदी के दौरान एक महिंद्रा स्कॉर्पियो से 488 किलो 460 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।

Rajasthan Bulletin: पाली जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना के निर्देशन में थाना अधिकारी देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

चालक गाड़ी को कच्चे रास्ते की तरफ ले गया। उसने मंदिर के पास वाहन छोड़कर फरार होने में सफलता पा ली। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

सीसवाली में गणेश शोभायात्रा का भव्य आयोजन

गणेश चतुर्थी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री टनाटन गणेश नवयुवक मंडल की ओर से नगर में एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस शोभायात्रा में एक दर्जन से अधिक भव्य और आकर्षक झांकियां शामिल रहीं, जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

शोभायात्रा का शुभारंभ श्री टनाटन गणेश दरबार से हुआ और यह मुख्य बाज़ार सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः दरबार परिसर में सम्पन्न हुई।

पूरे मार्ग में “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

श्रद्धालु जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत करते नजर आए।

गणेश चतुर्थी पर श्रद्धा और आस्था का सैलाब

Rajasthan Bulletin:गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर लाडनूं में धार्मिक उल्लास और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

क्षेत्र के सभी गणेश मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजनों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

सुबह से ही भक्त भगवान श्री गणेश के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े।

श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश की विधिवत आरती की और मोदक का भोग अर्पित किया।

निंबी जोधा स्थित सिद्धविनायक मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ संपन्न हुआ।

इसके पश्चात भक्तों ने सामूहिक रूप से भगवान श्री गणेश की मंगल आरती की।

गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ पांडाल में अगले 7 दिनों तक प्रतिदिन आरती और भोग का आयोजन किया जाएगा।

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, प्रशासन को निर्देश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता बूंदी पहुंचे और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

उन्होंने देर रात तक प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी।

ओएसडी दत्ता ने बताया कि स्पीकर ओम बिरला बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदनशील हैं और प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दत्ता ने कहा कि जिन लोगों के आशियाने उजड़ गए हैं, उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी और सभी के सिर पर छत दी जाएगी।

उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर राहत शिविर लगाए जाएं और वहां नुकसान का सटीक आकलन कर राहत के प्रस्ताव तैयार किए जाएं।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article