Rajasthan: आपने अब तक भगवान गणेश की मिट्टी, धातु, प्लास्टर या पत्थर से बनी प्रतिमाएं तो ज़रूर देखी होंगी, लेकिन राजस्थान की मरुनगरी बीकानेर में एक कलाकार उन्हें एक बिल्कुल अनूठे रूप में आकार दे रहा है।
बीकानेर निवासी महेंद्र जोशी गाय के गोबर से गणेश जी की सैकड़ों प्रतिमाएं बना रहे हैं।महेंद्र रोजाना पास की गौशाला से लगभग 100 किलो गाय का गोबर लाकर उससे गणेश जी की प्रतिमाएं तैयार करते हैं।
ये प्रतिमाएं न केवल पूरी तरह इको-फ्रेंडली हैं, बल्कि इनमें राजस्थानी कला और पारंपरिक रंगों का अनूठा मिश्रण भी देखने को मिलता है।
Table of Contents
Rajasthan: आधे घंटे की बारिश ने किया जलसंकट पैदा
श्रीमाधोपुर शहर में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में छाए काले बादलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी। तेज बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया।
खटीकान मोहल्ला, वार्ड संख्या 13, निजी कॉलेज रोड, कचियागढ़, गौशाला बाजार सहित कई क्षेत्रों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मुख्य सड़कों पर पानी की चादर बिछ जाने से पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुईं। गली-मोहल्लों में नालियों का गंदा पानी बहने से दुर्गंध और गंदगी का माहौल बन गया है।
पुलिस ने कुख्यात कृष्ण पहलवान को किया गिरफ्तार
बानसूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 24 जून को शराब ठेकेदार सुनील उर्फ टूल्ली की हत्या के मामले में वांछित चल रहे कुख्यात अपराधी कृष्ण यादव उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक रिवॉल्वर और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से आरोपी ने ये हथियार जुटाए थे।
पुलिस को शक है कि इन हथियारों की व्यवस्था में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भी भूमिका रही है। गौरतलब है कि रंजिश के चलते हुई इस हत्या को आरोपी कृष्ण ने सोशल मीडिया पर लाइव कबूल कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी।
कलेक्टर मीना ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान और सीधे संवाद की पहल के तहत जिला प्रशासन द्वारा सोमवार रात ग्राम पंचायत शेरगढ़ में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल की अध्यक्षता अजमेर जिला कलेक्टर कमल राम मीना ने की।
चौपाल में ग्रामीणों ने आत्मीयता के साथ कलेक्टर का स्वागत किया और अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। कलेक्टर ने गंभीरता से सभी 40 परिवादों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश जारी करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया।
प्रमुख परिवादों में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन, बारिश के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, जलभराव की समस्या एवं अन्य स्थानीय मुद्दे शामिल रहे।
पाली-बाल बाल बचे कांग्रेस नेता चुन्नीलाल चाड़वास
पाली जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष और पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास की कार सोजत क्षेत्र के झुपेलाव के निकट तेज बहते बरसाती नाले में कार पलट गई।
गनीमत अच्छी रही कि पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष व पाली जिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल चाडवास सूझबूझ से कार का शीशा तोड़ सुरक्षित कार से बाहर निकले व घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण व पुलिस प्रशासन ने अनियंत्रित बहति कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया।
घटना के बाद कांग्रेस नेता चुन्नीलाल चाडवास एकदम सुरक्षित स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
दहेज हत्या का मामला, पति गिरफ्तार
जिले के चितावा थाना क्षेत्र में दहेज मृत्यु के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति सुभाष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। यह मामला 20 अगस्त की रात का है,
जब लालास गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके ससुराल के पास स्थित बाजरे के खेत में खेझड़ी के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही चितावा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
परिजनों द्वारा दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई।
6 साल का मासूम कुएं में गिरा, दर्दनाक मौत
रियांबड़ी उपखंड के ग्राम कोड में एक दर्दनाक हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। अरविंद पुनिया गांव के पास स्थित एक पुराने कुएं के समीप पगडंडी से गुजर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह करीब 120 फीट गहरे कुएं में गिर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को सूचित किया गया। रियांबड़ी के तहसीलदार और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों की मदद से देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इसके बाद नागौर से SDRF टीम को बुलाया गया। टीम ने करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बालक के शव को बाहर निकाला।
बारिश से पुलिया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का संपर्क टूटा
सरड़ा के पास खजूरी गांव में धार गंगा नदी उफान पर है, जिससे नदी पर बनी पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिया पर पानी भर जाने और उसके जर्जर हो जाने के कारण सरड़ा गांव का अन्य क्षेत्रों से संपर्क पूरी तरह कट गया है।
ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के लिए बाहर जाना मुश्किल हो गया है। खासकर छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों तक स्कूल न जा पाने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
हादसे की भी आशंका जताई जा रही है, क्योंकि क्षतिग्रस्त पुलिया पर से आवागमन जोखिम भरा हो गया है।