Saturday, July 26, 2025

Rajasthan: झालावाड़ में स्कूल हादसे पर मचा सियासी बवाल, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं तीज मेले में

Rajasthan: जैसलमेर के बबर मगरा गांव में शरीफ खां की हत्या के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के बाहर धरना शुरू कर दिया। 5 जुलाई की रात हुए हमले में शरीफ खां घायल हुआ था, जिसकी जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

परिजनों का आरोप है कि नामजद सात में से सिर्फ एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है, बाकी खुलेआम घूम रहे हैं। परिजन धारा 302 जोड़ने और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस के आश्वासन तक ग्रामीण धरने पर डटे रहने की बात कह रहे हैं।

Rajasthan: झालावाड़ में स्कूल हादसे पर मचा सियासी बवाल

राजस्थान के झालावाड़ में पीपलोदी सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्चे सुबह की प्रार्थना के लिए एकत्र हो रहे थे, तभी छठी और सातवीं कक्षा की छत गिर गई। करीब 35 बच्चे मलबे में दब गए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस दुर्घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

राहुल गांधी ने बहुजन समाज के बच्चों की मौत को बीजेपी की उपेक्षा का परिणाम बताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। प्रियंका गांधी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बीकानेर में अवैध बसों पर कार्रवाई तेज

बीकानेर में परिवहन विभाग ने अवैध और ओवरलोड बसों के खिलाफ सघन जांच अभियान शुरू किया है। आरटीओ अनिल पांडे ने बताया कि बिना परमिट चल रही बसों को सीज किया जा रहा है और ओवरलोड, स्पीड गवर्नर की स्थिति व छत पर रखे सामान की जांच की जा रही है।

सड़क हादसों को देखते हुए तीन दिवसीय यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूरे संभाग में 13 टीमें जांच में जुटी हैं, जो बस स्टैंडों और प्रमुख ठहराव बिंदुओं पर निगरानी कर रही हैं। विभाग का उद्देश्य है यात्रियों की सुरक्षा और अवैध संचालन पर रोक।

खाड़ियावास मोहल्ले में युवक ने दी जान

सिरोही जिले के शिवगंज कस्बे के खाड़ियावास मोहल्ले में एक युवक ने अपने घर के कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 45 वर्षीय विक्रम कुमार पुत्र रमेश कुमार, जाति हीरागर, निवासी खाड़िया के रूप में हुई है।

घटना को एक घंटा बीत चुका था जब मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और जांच शुरू की। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

बानसूर में सिंझारे पर मिठाई बाजारों में भीड़

कोटपूतली-बानसूर में तीज से पहले सिंझारे पर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। मिठाई दुकानों पर घेवर, फिणी और जलेबी की खरीदारी को लेकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों में महिलाएं लहरिया साड़ियों में सजी-धजी दिखीं, कई हाथों में मेहंदी रचवाती नज़र आईं।

ब्यूटी पार्लरों और मेहंदी कलाकारों के पास भी दिनभर भीड़ रही। दुकानदारों के अनुसार इस बार बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ है। सिंझारा, तीज की सांस्कृतिक शुरुआत का प्रतीक माना जाता है, और बानसूर की पारंपरिक मिठाइयों ने इस पर्व की रौनक में खास स्वाद भर दिया।

अजमेर में बारिश से मंदिर की छत भरभराकर गिरी

अजमेर के वार्ड 19 स्थित कृष्ण कन्हैया कॉलोनी में तेज बारिश के कारण राधा कृष्ण मंदिर की छत का हिस्सा भरभराकर मलुसार बावड़ी में गिर गया। 10 दिन पहले भी मंदिर का एक भाग गिरा था, जिसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रवेश बंद कर दिया गया था।

गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। कॉलोनीवासियों की सहमति से नगर निगम ने मंदिर को पूरी तरह ध्वस्त करने की कार्रवाई की। इससे पहले भगवान की प्रतिमाएं विधिवत निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखी गईं और रास्ते को बैरिकेडिंग से सील किया गया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंचीं तीज मेले में

जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित ‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेला 2025’ में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। उन्होंने महिला उद्यमियों व शिल्पकारों के स्टॉल देखे और उनकी मेहनत की सराहना की।

मेला ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को मजबूती देता है, ऐसा उन्होंने कहा। कार्यक्रम की शुरुआत में उपमुख्यमंत्री ने झालावाड़ स्कूल हादसे पर गहरी संवेदना जताई और प्रशासन से लगातार संपर्क में रहने की बात कही।

साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि जर्जर स्कूल या भवन की जानकारी सीधे उन्हें दें ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article