Saturday, July 26, 2025

Rajasthan: बीकानेर पीबीएम अस्पताल में अवैध वसूली, टीचर ने की अश्लील हरकत

Rajasthan: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर में फोटो स्टेट दुकान संचालक द्वारा मनमानी वसूली की जा रही है। यहां पर ₹1 की निर्धारित दर के मुकाबले ₹5 से ₹20 तक वसूली की जाती है, जबकि अस्पताल प्रशासन ने रेट लिस्ट चिपकाई है। कई बार शिकायतें मिलने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पूर्व में बीकानेर के कमिश्नर नीरज के पवन और विधायक जेठानंद व्यास द्वारा भी अवैध वसूली पकड़ने पर चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने इस बात को स्वीकार किया है,

जबकि संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने इससे इनकार किया। सवाल उठता है कि अस्पताल प्रशासन इन फोटो स्टेट दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं करता है और इसे क्यों नहीं बंद किया जाता।

Rajasthan: टीचर्स की अश्लील हरकतों पर सख्त हुई सरकार

राजस्थान के स्कूलों में लगातार सामने आ रहे शिक्षकों की अश्लील हरकतों और छात्रों के यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर मामलों पर अब राज्य सरकार पूरी तरह सख्त हो गई है. राज्य के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने साफ कर दिया है कि इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

कोटा में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थी खुद शिक्षा मंत्री तक सीधे शिकायत पहुंचा सकेंगे और वह भी पूरी तरह गोपनीय ढंग से. इसके लिए एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार कराया जा रहा है, जिसके ज़रिए छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार के अशोभनीय व्यवहार की रिपोर्ट कर सकेंगे.

मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इस ऐप के जरिए आने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग स्वयं वे और शिक्षा विभाग के शासन सचिव करेंगे. शिकायतों की तत्काल जांच करवाई जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

हरियाली अमावस्या पर चित्तौड़गढ़ में पर्यटकों की भारी भीड़

हरियाली अमावस्या के मौके पर चित्तौड़गढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग, कैलझर महादेव, नीलिया महादेव, बस्सी डेम और श्री सांवलिया सेठ मंदिर जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भरे रहे।

चित्तौड़ दुर्ग पर भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोपहिया और अन्य निजी वाहनों की एंट्री पर अस्थाई रोक लगा दी। इसके अतिरिक्त, अन्य प्रमुख स्थलों पर भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का तांता लगा रहा।

भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तैनाती बढ़ा दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इस दौरान, स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।

छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में आरोपी शिक्षक निलंबित

जैसलमेर जिले के राउमवि स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में शिक्षा विभाग ने त्वरित और कड़ी कार्रवाई की है। गणित-विज्ञान शिक्षक दिलीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार बिस्सा ने इस निलंबन आदेश की पुष्टि की है।

विभागीय जांच के आधार पर शिक्षक दिलीप सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय फतेहगढ़ स्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति रहेगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारी तीन दिनों के भीतर जांच दस्तावेजों सहित पूरा प्रतिवेदन पेश करेंगे।

इसके अलावा, सभी संबंधित अधिकारियों और प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया है कि वे इस कार्रवाई की प्रति तुरंत संबंधित पक्षों तक पहुंचाएं।

अंडरग्राउंड नाले में गिरी कार

अलवर नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है, जब अलवर के नंगली सर्कल और पुलिस अधीक्षक निवास के पास चल रहे अंडरग्राउंड नाले के निर्माण कार्य के दौरान एक कार उसमें गिर गई। यह घटना उस समय घटी जब गोविंदगढ़ निवासी गौरव निजी काम से अलवर आए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।

घटनास्थल पर लाइट की कमी के कारण अंधेरे में गौरव को निर्माणाधीन नाला नजर नहीं आया, जिसके चलते उनकी कार उसमें गिर गई। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से कार को बाहर निकाला गया और गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। निर्माण स्थल पर न तो कोई चेतावनी संकेत थे और न ही बैरिकेडिंग, जिससे इस तरह के हादसों की संभावना बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा किया जाए।  

बूंदी में जानलेवा बहाव में फंसे कोटा से आए युवक

बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा टल गया, जब अंबेरानी मंदिर दर्शन को आए तीन युवक अचानक बारिश के बाद आए तेज पानी के बहाव में फंस गए. समय रहते डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला.

जानकारी के अनुसार, कोटा जिले के केशवपुरा निवासी तीन युवक चौथमल पुत्र रामलाल भील, चिन्टु पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा और सुखपाल पुत्र जेठाराम गुर्जर बुधवार को बूंदी के डाबी क्षेत्र स्थित अंबेरानी मंदिर में दर्शन के लिए आए थे.

दर्शन के दौरान ही अचानक मौसम बदला और पहाड़ी खाल में तेज बारिश के चलते पानी का बहाव खतरनाक स्तर तक बढ़ गया. तीनों युवक पानी में फंस गए और बाहर निकलने का रास्ता बंद हो गया.

फंसे युवकों ने तत्काल बूंदी पुलिस कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर कॉल कर मदद मांगी. पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुलिसकर्मियों ने बहाव के बीच फंसे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

असावता पंचायत में अव्यवस्था

प्रतापगढ़ जिले की ग्राम पंचायत असावता इन दिनों गंभीर अव्यवस्था की चपेट में है। पंचायत कार्यालय में कार्यवाही ठप पड़ी हुई है, और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब भी वे किसी जरूरी कार्य से पंचायत भवन पहुंचते हैं, तो अक्सर वह बंद मिलता है और ताले लटके होते हैं। न तो कोई स्थायी उपस्थिति होती है और न ही किसी का जवाबदेह ठहराया जाता है।

पंचायत की यह उदासीनता ग्रामीणों के बीच असंतोष का कारण बन चुकी है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि गांव के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद पड़ी हैं, जिसके कारण रात के समय अंधेरे का वातावरण रहता है।

इस अंधेरे का फायदा उठाकर हाल ही में गांव में चोरी की घटनाएं भी घटित हुई हैं, जिससे ग्रामीणों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

प्रतापगढ़ में तेज कंपन और धमाके से दहशत

प्रतापगढ़ जिले के कई ग्रामीण इलाकों में कल देर रात करीब 10 बजे अचानक तेज कंपन और धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी, जिससे अफरा-तफरी मच गई. धमोतर, कुलमीपुरा, टांडा और बोरी सहित कई गांवों में झटके महसूस किए गए, जिससे लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए.

ग्रामीणों के अनुसार, कंपन करीब 4 सेकंड तक चला, और उससे ठीक पहले जोरदार विस्फोट जैसी आवाज भी सुनाई दी. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है और सोशल मीडिया व व्हाट्सऐप ग्रुपों पर लोगों ने इसे भूकंप का झटका बताते हुए सूचना साझा की.

हालांकि मौसम विभाग और प्रशासन की ओर से अब तक किसी भूकंप की पुष्टि नहीं की गई है. जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वास्तविक कारणों की जांच के लिए टीमें भेज दी हैं.

जानकारों का मानना है कि यह संभवतः हल्के स्तर के भूकंपीय झटके हो सकते हैं. कुछ ग्रामीणों और सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि कंपन से ठीक पहले एक तेज विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी.

उपमुख्यमंत्री का रामदेवरा दौरा

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। वे रात 8:30 बजे रामदेवरा पहुंचे। बाबा रामदेव समाधि समिति के मुख्य पुजारी ने उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। उपमुख्यमंत्री ने बाबा रामदेव की समाधि के साथ भक्त शिरोमणि डालीबाई की समाधि के भी दर्शन किए।

समिति सदस्यों ने उन्हें स्मृति स्वरूप बाबा की तस्वीर भेंट की। बैरवा ने मौजूद श्रद्धालुओं से मुलाकात की। इस दौरान रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह, गादीपति राव भोमसिंह और तंवर समाज के लोग उपस्थित रहे।

इससे पहले बुधवार शाम को उपमुख्यमंत्री पोकरण पहुंचे। वहां भाजपा जैसलमेर जिला अध्यक्ष दलपत हिंगड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article