Rajasthan: पाली नगर निगम द्वारा अंबेडकर सर्किल से शिवाजी सर्किल तक की नहर सड़क का नाम बदलने के प्रस्ताव का सीरवी समाज ने विरोध किया है।
समाज के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को आपत्ति पत्र सौंपा और प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की।
नगर निगम द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना में इस सड़क का नया नामकरण प्रस्तावित किया गया है।
इस पर सीरवी समाज ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह सड़क पहले से ही ‘श्री आई माता रोड’ के नाम से जानी जाती है।
इसका विधिवत उद्घाटन 15 अगस्त 2003 को तत्कालीन विधायक ज्ञानचंद पारख और जिला प्रमुख चतराराम सीरवी की उपस्थिति में किया गया था।
Table of Contents
Rajasthan: पूर्व मंत्री की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री भरत सिंह को गुरुवार को न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जेरियाट्रिक क्लीनिक स्थित कॉटेज में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर उनसे मिलने पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी।
कई कांग्रेस नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की। पीसीसी महासचिव राखी गौतम ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। ऊर्जा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल संगीता सक्सेना और अधीक्षक आशुतोष शर्मा के साथ अस्पताल परिसर का जायजा भी लिया।
अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि पूर्व मंत्री भरत सिंह को खून की कमी और फेफड़ों में निमोनिया होने की वजह से भर्ती किया गया है।
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का काउंटडाउन शुरू
राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मंत्रिमंडल विस्तार को हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाल के दिल्ली दौरे और पार्टी के केंद्रीय नेताओं से उनकी मुलाकातों ने इस संभावना को और बल दिया है।
माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें 6 नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। वहीं, मंत्रिमंडल विस्तार के साथ फेरबदल की भी संभावना जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस विस्तार में सभी गुटों के नेताओं को जगह देकर पार्टी गुटबाजी को खत्म करने और सरकार को मजबूत करने की रणनीति पर काम कर रही है।
सिरोही पुलिस का एक्शन, बॉर्डर पर 146 कार्टून शराब जब्त
राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सिरोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंडार थाना पुलिस ने गुजरात सीमा पर स्थित मेथीपुरा इलाके में दबिश देकर 146 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है।
इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। थानाधिकारी रविंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है।
पकड़ी गई खेप दो लग्जरी गाड़ियों और एक इनोवा कार में भरकर गुजरात भेजी जा रही थी।
नैनवा में स्कूल की लापरवाही, खतरे में बच्चों की जान
उपखंड क्षेत्र नैनवा में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के समस्त सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया है।
यह निर्देश जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए थे। हालांकि प्रशासन की इस चेतावनी के बावजूद नैनवा कस्बे के बहाव क्षेत्र में स्थित नेमिनाथ कटले के एक निजी विद्यालय की लापरवाही सामने आई है।
विद्यालय संचालक ने आपदा प्रबंधन की चेतावनी को नजरअंदाज कर बच्चों की जान को खतरे में डाल दिया। तेज बारिश के चलते नाले में चार फीट तक पानी का बहाव था,
लेकिन इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन बच्चों को उसी बहाव से निकालते हुए नजर आया। यह दृश्य स्थानीय लोगों में आक्रोश और चिंता का विषय बना रहा।
श्रीगंगानगर जिला परिषद उपचुनाव में कांग्रेस की जीत
जिला परिषद के वार्ड संख्या 22 के उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी रिंपी लूना ने भाजपा उम्मीदवार सुदेश सहारण को 887 मतों से हराकर जीत दर्ज की।
रिंपी लूना को कुल 4717 वोट मिले, जबकि भाजपा की सुदेश सहारण को 3830 वोट प्राप्त हुए। इस जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। जैसे ही चुनाव परिणाम घोषित हुए,
जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर भांगड़ा किया, लड्डू बांटे और जमकर आतिशबाजी की। कांग्रेस की इस जीत का जश्न पूरे जोर-शोर से मनाया गया।
चौमहला सीएचसी को मिली महिला चिकित्सक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला में लंबे समय से प्रतीक्षित महिला चिकित्सक की नियुक्ति आखिरकार हो गई है। डॉ. रक्षिता चौधरी ने महिला चिकित्सक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार यह मांग उठाई जा रही थी कि महिलाओं के लिए एक स्थाई महिला चिकित्सक की नियुक्ति की जाए, ताकि वे अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को खुलकर साझा कर सकें।
चिकित्सा विभाग ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए डॉ. रक्षिता चौधरी की नियुक्ति की है। महिला चिकित्सक की नियुक्ति से महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा।
अब महिलाएं अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बिना झिझक महिला डॉक्टर से साझा कर सकेंगी, जिससे उनकी जांच और उपचार में आसानी होगी।
भारी बारिश से घरों में भरा पानी, डरे लोग
सवाई माधोपुर में देर रात से जारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। शहर में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। इधर, बारिश की स्थिति को देखते हुए जिले में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। शहर के निचले इलाकों की 6 से ज्यादा कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई है।
यहां करीब 200 से अधिक घरों में पानी घुस गया है। ऐसे में कई कॉलोनी के लोग सामान लेकर छतों पर चढ़ गए। तेज बारिश के चलते पटरियों पर पानी भर गया, जिससे सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। इस कारण जयपुर-दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें करीब 30 मिनट की देरी से चल रही हैं।
सवाई माधोपुर में भारी बारिश, नाले में बही कार
सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई। खंडार रोड पर स्थित कुशाली दर्रा नाला तेज बहाव के कारण उफान पर आ गया, जिसमें एक कार बहने की दर्दनाक घटना सामने आई। एक बलेनो कार कुशाली दर्रा पार करने की कोशिश कर रही थी,
उसी दौरान कार तेज बहाव में बह गई। बताया जा रहा है कि कार में चार से पांच लोग सवार थे, जो कार समेत बह गए। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार को जेसीबी मशीन की मदद से नाले से बाहर निकाला गया।
कार में सवार एक युवक का शव भी बरामद किया गया है, हालांकि अन्य सवारों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
बपावर में धार्मिक भावनाएं आहत, हिंदू संगठनों का जोरदार प्रदर्शन
कोटा जिले के बपावरकलां कस्बे में चालीसवें मोहर्रम पर मंदिर में आपत्तिजनक गतिविधि का वीडियो वायरल होने से तनाव फैल गया। घटना से धार्मिक भावनाएं आहत हुईं और विरोध में हिंदू समाज व संगठनों ने बारिश के बावजूद जोरदार प्रदर्शन किया।
लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भारी बल तैनात कर जांच शुरू कर दी है और प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।