Wednesday, July 23, 2025

Rajasthan: भजनलाल ने किया निंबाहेड़ा दौरा, बीकानेर में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Rajasthan: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज निंबाहेड़ा दौरे पर रहेंगे। उनका कार्यक्रम दोपहर निंबाहेड़ा पहुंचने का है। इस दौरान वह करीब 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री शर्मा निंबाहेड़ा के विधायक चंद कृपलानी के जन्मदिन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा, कृषि उपज मंडी प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।

जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और विधायक चंद कृपलानी ने कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड पर तैयारियों का जायजा लिया और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।

Rajasthan: डीग में बिजली विभाग की लापरवाही से बढ़ा खतरा

बिजली विभाग की लापरवाही से डीग के नया बस स्टेण्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहाँ बिजली के खम्बे से विद्युत केबल केवल 2 से 3 फीट तक नीचे लटक रहे हैं और कई जगहों से ये तार कटे हुए हैं।

खासकर बरसात के दिनों में ये झूलते हुए नंगे तार 24 घंटे खतरा बने हुए हैं। स्थानीय निवासी और कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं के बीच करंट लगने का डर सताता रहता है। इन तारों के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।

स्थानीय निवासियों द्वारा बिजली विभाग में बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों में हादसे का लगातार भय बना हुआ है।

सभी पंचायत समितियों में भाजपा समर्थित सरपंच जिताने की अपील

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक पटेल रणोली ने पीठ सलारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सलारेश्वर और सीमलवाड़ा भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा, “भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है।

वह अपने आप को अकेला नहीं समझे, क्योंकि भाजपा की पूरी फौज उसके साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी।” अशोक पटेल ने आगामी पंचायतीराज चुनाव की तैयारी पर जोर देते हुए कहा कि भाजपा का परचम आगामी चुनावों में हर जगह लहराना है।

“जिला प्रमुख, सभी पंचायत समितियों के प्रधान और भाजपा समर्थित सरपंचों को जिताना हमारी प्राथमिकता है, ताकि डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल सके,” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की।

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा हमले और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले के मुख्य आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक उर्फ धोलू जाट को डालावाली ढाणी में पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहा था।

आरोपी दीपक पिछले तीन महीनों से गुजरात के अहमदाबाद में फरारी काट रहा था। डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के निर्देशन में श्रीमाधोपुर थानाधिकारी विजय सिंह ने अपनी टीम के साथ गुजरात के अहमदाबाद में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है और अब आरोपी से इस हमले और अन्य मामलों की गहन पूछताछ की जा रही है।

हत्या के प्रयास और लूट मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

श्रीमाधोपुर में हांसपुर अंडरपास के पास हुए हत्या के प्रयास और लूट के मामले में श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। डिप्टी एसपी उमेश गुप्ता के निर्देशन में थानाधिकारी विजय सिंह की टीम ने सात माह से फरार चल रहे होल्याकाबास निवासी आरोपी देवीलाल जाट को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने हत्या के प्रयास और लूट की घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण कड़ी को सुलझा लिया है। पुलिस टीम अब इस मामले की और गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

बीकानेर में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

राज्य की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से निकाय चुनावों को टालने, स्मार्ट मीटर के नाम पर आम जनता की जेब पर डाका डालने और बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई और सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने अपनी नीतियों में सुधार नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। विरोध प्रदर्शन में देहात जिला अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बीकानेर और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया और राज्य सरकार के खिलाफ आवाज उठाई।

बीकानेर में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा

बीकानेर के जोशीवाड़ा क्षेत्र में संचालित हो रहे एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 4 युूवतियां शामिल है, जो दिल्ली, श्रीगंगानगर और चूरू क्षेत्र की रहने वाली है।

पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों को भी गिरफ्तार किया है। एक के मोबाइल में आपत्तिजनक चैटिंग भी मिली है। ये कार्रवाई सीओ सिटी श्रवणदास संत के नेतृत्व में मंगलवार शाम की गई। संत ने बताया कि एंजेल टच स्पा सेंटर को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थी।

जिसकी पुष्टि करने के बाद वहां दबिश दी गई। इसमें 4 लड़कियों को हिरासत में लिया गया। ये लड़कियां बीकानेर की नहीं है, बल्कि बाहर से बुलाई गई है।

एक मोबाइल भी इसी सेंटर से बरामद हुआ है, जिसमें लड़कियों के फोटो और रुपए के लेन-देन के स्क्रीन शॉट भी है। स्पा सेंटर के संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article