Tuesday, July 22, 2025

Rajasthan: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा चौंकाने वाला- गहलोत, उदयपुर फाइल्स पर रोक जारी

Rajasthan: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को चौंकाने वाला कदम बताया है। गहलोत ने कहा कि इस इस्तीफे से पूरे देश में चर्चाएं हो रही हैं और स्वास्थ्य कारणों को लेकर उठ रहे सवालों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह कारण असंभावित लग रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गहलोत ने कहा, “यह इस्तीफा पूरी दुनिया के लिए चौंकाने वाला है। जो स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया जा रहा है, वह पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अब तक की हिस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि उपराष्ट्रपति का इस्तीफा लिया गया हो। कई बार प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के हार्ट ऑपरेशन के बाद भी इस्तीफा नहीं हुआ, तो फिर ऐसा क्या था जो उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दे दिया?”

Rajasthan: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले गोविंद सिंह डोटासरा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा बयान दिया है. आज सुबह सीकर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘उपराष्ट्रपति दिनभर राज्यसभा की कार्यवाही संभालते रहे, सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे।

ऐसे में यह कहना कि वह अस्वस्थ हैं, सवालों के घेरे में है. यह AIIMS का बुलेटिन नहीं है. एक दिन में कोई इतना अस्वस्थ नहीं हो जाता कि पद छोड़ दे? इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य नहीं हो सकता. इसके पीछे कुछ और ही कारण हैं जो जल्द ही सामने आएंगे.’

डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश में नई भाजपा बन रही है जो देश के लिए खतरा है. भाजपा में जिस किसी ने भी अपने विवेक का इस्तेमाल किया या विपक्ष को सम्मान दिया, उसे अंजाम भुगतना पड़ा है.

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी मूवी पर रोक जारी रहेगी

कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर गुरुवार तक रोक जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत और जॉयमाला बागची की बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट में फिल्म की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट सबमिट कर दी। 

कोर्ट ने पक्षकारों से कहा है कि वह अगली सुनवाई तक समिति के निर्णय पर अपनी-अपनी आपत्तियां दर्ज करवा दें। बैंच ने फिल्म निर्माता कंपनी जानी फायरफॉक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की अपील और कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिए। 

समिति की रिपोर्ट को सरकार ने स्वीकार कर लिया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म के डायरेक्टर को इसे लागू करने का निर्देश दिया है।

बिहार के चुनाव पर राजस्थान बीजेपी का फोकस

बिहार के चुनाव का राजस्थान पर असर पर दिख रहा. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत राजस्थान की बीजेपी बिहारी वोट बैंक को तलाश रही. राजस्थान में मौजूद करीब छह लाख प्रवासियों से संपर्क साधा जा रहा. प्रदेश के सभी जिलों में रहने वाले बिहारी मतदाताओं को चिन्हित कर पार्टी की रीती और निति से जोड़ा जा रहा है.

जिसके कारण बिहार चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके. भारत का सबसे बड़ा चुनाव बिहार में होने जा रहा. सर्दियों में ये चुनाव सामने आएगा. राज्य की बीजेपी ने तैयारी  तेज कर दी है.

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के जरिए भाजपा इन दिनों प्रदेश में रहने वाले बिहारी मतदाताओं की संख्या को जूटाने में लगी है. इसके लिए प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी संयोजक और महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा सह संयोजक बना कर प्रदेश स्तरीय टीम का भी गठन किया है.

ये प्रदेश स्तरीय से टीम जिला की टीम हर जिलों से आंकड़े जुटा रही है, इसके साथ संस्कृति का आदान प्रदान किया जा रहा है. बीजेपी इस तरह बिहारी वोट बैंक पर पकड़ मजबूत का रही है.

आज नहीं खुलेंगे बीसलपुर-बांध के गेट, मंत्री का दौरा कैंसिल

बीसलपुर बांध के गेट आठवीं बार मंगलवार सुबह करीब दस बजे खोलने का प्लान था। इसे कैंसिल कर दिया गया है। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत की मौजूदगी में गेट खोले जाने थे।

अब मंत्री का दौरा भी कैंसिल हो गया है। ADM राम रतन सौंकरिया ने बताया कि बांध में पानी की आवक कम पड़ने पर बांध प्रबंधन ने आज बांध के गेट नहीं खोलने का निर्णय लिया है। अब भविष्य में बांध के गेट पानी की तेज आवक को देखकर या फिर बांध फुल भरने पर खोले जाएंगे।

मंगलवार सुबह 6 बजे तक बांध का जल स्तर भराव क्षमता 315.50 RL मीटर के मुकाबले 315.32 RL मीटर हो गया। यह छलकने के कगार पर है। इसे पूरा भरने से पहले ही पानी की आवक को देखते हुए इसे आज ही खोलने का निर्णय लिया गया था। अगर गेट खुलते तो दो रिकॉर्ड बनते।

बगड़ी नगर में बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात, सीसीटीवी में कैद

पाली जिले के सोजत तहसील स्थित बगड़ी नगर गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है। यह घटना देर रात 12:45 बजे की है, जब महिला अमरती देवी अपने घर पर सो रही थी। नकाबपोश 4-5 बदमाशों ने महिला के कान से सोने के टॉप्स और कंटी तोड़कर उन्हें लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

इस वारदात को घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है, जिसमें लुटेरों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं। सूचना मिलने के बाद, सोजत के सिओ जेठुसिंह करनोत, बगड़ी थाना प्रभारी भंवरलाल जेवलिया और सोजत रोड थाना प्रभारी जबरसिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से की ईमानदारी से कार्य करने की अपील

जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि ईमानदारी और पारदर्शिता ही विश्वसनीय नेतृत्व की आधारशिला हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मुख्यालय पर रहते हुए गुणवत्ता, निष्पक्षता, संवेदनशीलता और ईमानदारी से कार्य करें, ताकि जनता का प्रशासन में विश्वास बढ़ सके। 

कौशल ने कहा, “राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें और आम जन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।” बरसात के मौसम में आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर ने सभी आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, “कंट्रोल रूम का जिला मुख्यालय पर सुचारू संचालन किया जाए और सभी उपखंडों में 24×7 कार्मिक विभिन्न पारियों में कंट्रोल रूम में तैनात रहें।”

कावड़ियों ने स्कूटी टक्कर से जाम किया मार्ग

राजगढ़-बांदीकुई सड़क मार्ग पर स्थित सूरेर गांव में मंगलवार सुबह एक स्कूटी की टक्कर से कावड़ खंडित हो गया, जिसके बाद कावड़ियों ने मार्ग को जाम कर दिया। सूचना मिलने पर नीमला के पूर्व सरपंच तुलसीदास और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। उन्होंने कावड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया।

पूर्व सरपंच तुलसीदास ने बताया कि सोमवार रात गोठ की चौकी पर एक शिविर लगा था, जहां बांदीकुई के कावड़िये विश्राम करने के बाद मंगलवार सुबह रवाना हुए थे। जैसे ही वे सूरेर के पास पहुंचे, उनकी स्कूटी से कावड़ टकरा गई और टूट गई।

इस पर कावड़ियों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने कावड़ियों को शांत किया और अतिरिक्त कावड़ की व्यवस्था की।

आईपीएस ओमप्रकाश मीणा ने डीग एसपी का संभाला पदभार

आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने डीग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पद पर कार्यभार संभाला। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कामां महेश मीणा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

ओमप्रकाश मीणा तमिलनाडु कैडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें तीन साल के लिए इंटरनेट कैडर के तहत राजस्थान में नियुक्त किया गया है। यह डीग जिले में उनकी पहली पोस्टिंग है। 

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता डीग को अपराधमुक्त बनाना, साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाना और आम जनता को सुरक्षा प्रदान करना रहेगा। उन्होंने कहा, “डीग एक नया जिला है, जहां अपराधों के मुकाबले के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

बारां के रेलवान कस्बे में रास्ते पर गिट्टी डालने से बढ़ी दुर्घटनाएं

बारां के रेलवान कस्बे में एक बार फिर सड़क पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले यहाँ पानी भरा रहता था, लेकिन अब आनन-फानन में रास्ते पर गिट्टी डाली गई है, जिससे बड़े और छोटे वाहन स्लिप कर रहे हैं।

यह स्थिति पिछले दो दिनों से बनी हुई है, जिससे यहां के स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में गुस्सा और नाराजगी फैल गई है। कस्बे के आस-पास के दुकानदारों को इन वाहन चालकों की मदद करनी पड़ रही है, जो धक्का दे कर वाहनों को रास्ते से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

इस स्थिति ने न केवल सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए खतरा बढ़ा दिया है, बल्कि दुकानदारों की रोजमर्रा की गतिविधियों में भी अवरोध डाल दिया है। कस्बे के वासियों का कहना है कि शासन-प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि उनके लिए यह परेशानी खत्म हो सके।

रणथंभौर टाइगर रिजर्व से निकला हिरण

सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आज एक हिरण जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित वन सखी सेंटर के नजदीक आ पहुंचा। हिरण को देख कर आवारा श्वान ने उसे घेर लिया और उसकी पूछ पकड़कर बुरी तरह से नोच डाला।

इस हमले में हिरण गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई। मृत हिरण को देख कर स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत हिरण के शव को कब्जे में लिया।

इसके बाद वन विभाग की टीम ने शव को वन विभाग की चौकी राजबाग नाका पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article