Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिश से जलभराव व अतिवृष्टि की बनी स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को उच्चस्तरीय बैठक ली। इसमें संभागीय आयुक्त, कलक्टर, रेंज आइजी आदि से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फीडबैक लिया।
मुख्यमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव, नदियों और बांधों के जलस्तर में हुई वृद्धि से बनी स्थिति को लेकर बात की। सभी अधिकारियों को कहा जनता की सुरक्षा के लिए जल्द राहत पहुंचाएं। मुख्यमंत्री शर्मा ने जिलों में जर्जर इमारतों, जल भराव वाले स्थानों, टूटी सड़कों और नदी-नालों को लेकर विधानसभावार रिपोर्ट तैयार करने को कहा है।
साथ ही उन्होंने वर्षा जनित दुर्घटनाओं में मृतकों और घायलों के लिए सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि संभाग मुख्यालय वाले जिलों को 20-20 लाख रुपए तथा अन्य जिलों को 10-10 लाख रुपए बाढ़ बचाव के लिए जारी किए जा चुके हैं।
Table of Contents
Rajasthan: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जातिगत जनगणना और राम को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. गहलोत ने कहा है कि बिहार चुनाव बाद जातिगत जनगणना में अड़ंगा लगाने की आशंका है. उन्होंने कहा ज्यादातार ओबीसी जातियां धार्मिक होती हैं, राम हमारे हैं,
लेकिन भाजपा ने उस पर कब्जा कर लिया है. प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मीटिंग को संबोधित करते हुए गहलोत ने नया नारा दिया – अभी नहीं तो कभी नहीं. ओबीसी में शामिल तमाम जातियों को एक मंच पर लाने के लिए कांग्रेस ने अब इस वर्ग को साधने की तैयारी कर ली है.
कांग्रेस द्वारा 25 जुलाई को नई दिल्ली में ओबीसी महासम्मेलन होगा, जिसकी तैयारी के लिए बैठकों को सिलसिला शुरू हो चुका है.
जस्टिस केआर श्रीराम होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश
जस्टिस केआर श्रीराम राजस्थान हाईकोर्ट के 43वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केआर श्रीराम आज शपथ लेंगे. राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
आज अपराह्न 4 बजे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे. डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डॉ.प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्रिमंडल उपस्थित रहेगा. सभी हाईकोर्ट जस्टिस, ब्यूरोक्रेट्स समेत न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
राजस्थान में 3 RAS अधिकारी किए गए एपीओ
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रविवार को तीन RAS अधिकारियों को हटाते हुए उन्हें एपीओ कर दिया है. यह कार्रवाई प्रदेश में भारिश बारिश के बाद बाढ़ और जलभराव को लेकर सीएम भजनलाल भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक के बाद हुई है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के साथ कलेक्टरों की बैठक में बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैयारियों की समीक्षा की गई थी. सीएम ने सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत व्यवस्था, लोगों तक मदद पहुंचाने और जरूरी सामग्री की सप्लाई को लेकर फीडबैक लिया गया.
इस दौरान कुछ स्थानों पर प्रशासन की निष्क्रियता, लापरवाही और समन्वय की कमी को लेकर शिकायतें सामने आईं. इस दौरान सीएम भजनलाल ने स्पष्ट किया कि संकट के समय किसी भी तरह की शिथिलता या गैर-जिम्मेदार रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और प्रभावित लोगों तक समय पर हर जरूरी सहायता पहुंचे.
बदमाशों ने युवक पर 14 बार चाकू से किया वार
जयपुर ग्रामीण के बस्सी क्षेत्र के जामडोली थाना इलाके में रविवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 3 बाइक पर सवार होकर आए 8 युवकों ने एक युवक की चाकू गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. यह वारदात पालड़ी मीणा की कच्ची बस्ती में रविवार रात करीब 9:30 बजे हुई.
हमलावरों ने युवक पर 14 बार चाकू से वार किए, और हत्या के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लिखा, “आज बदला पूरा हुआ.” मृतक की पहचान विपिन नायक उर्फ विक्की के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, आरोपी अनस खान उर्फ शूटर, जो पालड़ी मीणा का रहने वाला है.
वर्तमान में भट्टा बस्ती में रहता है, अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की. हत्या के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस हत्या की रंजिश, हथियारों की उपलब्धता और सोशल मीडिया गतिविधियों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
बारां में युवा नेता नरेश मीणा का भव्य स्वागत
राजस्थान के टोंक में हुए थप्पड़ कांड के बाद जेल से बाहर निकले नरेश मीणा 21 जुलाई से ‘जन क्रांति यात्रा’ शुरू करने वाले हैं। इसस पहले वें अपने पेतृक गांव माता-पिता का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस बीच बारां के माथना चौराहे पर नरेश मीणा का भव्य स्वागत हुआ, लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया।
पूरे मार्ग में लोगों ने यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। मीणा के स्वागत में युवा, बुज़ुर्ग, महिलाएं और बच्चों तक की भारी भीड़ देखने को मिली। सड़क के दोनों ओर खड़े लोग सिर्फ मीणा की एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आए।
मीणा ने गाड़ी की छत पर खड़े होकर सभी का अभिवादन किया। बता दें कि जेल से रिहा होने के बाद नरेश मीणा ने ऐलान किया है कि वें 21 जुलाई से जन क्रांति यात्रा आगाज करेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में बदलाव लाना है।
माणकासर में 51 ट्रैक्टरों से सेवण घास की बुवाई
बीकानेर के माणकासर ग्राम पंचायत में युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण और पशुधन के हित में एक अनुकरणीय पहल की है। गांव की गोचर भूमि में 51 ट्रैक्टरों से सेवण घास की बुवाई का कार्य प्रारंभ किया गया है, जिससे गौमाता और वन्यजीवों को चारे की सुविधा मिल सकेगी।
इसके साथ ही खेजड़ी और अन्य पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में युवाओं ने हरियाली को बढ़ावा देने हेतु खेजड़ी के कई पौधे भी लगाए। ग्राम सरपंच ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि माणकासर और पाँवरवाला गांव के युवाओं ने मिलकर एक प्रशंसनीय कदम उठाया है।
यह कार्य ग्रामीणों के सहयोग और बुजुर्गों के आशीर्वाद से निरंतर जारी रहेगा।
जोधपुर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात
राजस्थान के जोधपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण लूणी और बांड़ी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारी बारिश के चलते अब दोनों नदियां आपस में मिल गई हैं. इससे क्षेत्र में पानी का बहाव बेहद तेज हो गया है.
इस संगम के कारण आस-पास के कई गांवों और खेतों में पानी भरने की आशंका जताई जा रही है. बारिश के बाद बांड़ी नदी का बहाव इतना बढ़ा कि वह लूणी नदी से आकर मिल गई. दोनों नदियों के संगम से पानी का दबाव कई गुना बढ़ गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं.
खेतों में पानी भरने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं कुछ गांवों की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है.
गुलाबी नगर में वाइल्डलाइफ टूरिज्म की रही धूम
रविवार को गुलाबी नगर में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रिकॉर्ड 4491 पर्यटक पहुंचे, जहां शेर और बाघों की रोमांचक सफारी के लिए 298 पर्यटक विशेष रूप से आए.
वहीं, झालाना लेपर्ड रिजर्व में भी दोनों पारियों की सफारी हाउसफुल रही, जहां कुल 144 पर्यटकों ने लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. हरियाली से सजे जंगलों में वन्यजीवों को देखने का रोमांच पर्यटकों को खूब भाया. हाथी गांव में भी 220 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 19 विदेशी नागरिक भी शामिल थे.
इस पूरे पर्यटन प्रबंधन की मॉनिटरिंग डीसीएफ विजयपाल सिंह, एसीएफ प्राची चौधरी और देवेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा की गई, जबकि रेंज अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, शुभम शर्मा और गौरव चौधरी ने ऑन-ग्राउंड मैनेजमेंट संभाला.
संसद का मानसून सत्र आज से हुआ शुरू
संसद का मानसूत्र आज से शुरू होगा. नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल लोकसभा में SI भर्ती परीक्षा का मुद्दा उठाएंगे. रविवार को दिल्ली में मानसून सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में भाग लिया.
सांसद ने बैठक में कई अहम मुद्दों पर बात रखी और सुझाव भी दिए. पेपर लीक से जुड़े मामलों में राजस्थान सरकार पर सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव से पहले किया वादा भी याद दिलाया.
उन्होंने कहा कि आज न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर में पेपर माफियाओं से मेहनतकश युवा आहत है. सदन में इस पर सरकार को विशेष चर्चा करवाई जानी चाहिए. उन्होंने बैठक में राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती को रद्द करने के साथ रास्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की बात को भी रखा.
बौंली में 23 जुलाई को निकलेगी चतुर्थ कावड़ यात्रा
बौंली में श्री गुप्तेश्वर महादेव कावड़ यात्रा का आयोजन 23 जुलाई को किया जाएगा। यह चतुर्थ कावड़ यात्रा है, जिसका आयोजन श्री गुप्तेश्वर महादेव कावड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है। यह पवित्र यात्रा श्री जागेश्वर शिवालय से शुरू होकर श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान कलाकारों द्वारा संजीव झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर को आकर्षक फूलों की मंगला झांकी से सजाया जाएगा।
मंदिर परिसर में कावड़ यात्रा से लाए गए जल से मंत्रोच्चारण के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी समिति के पदाधिकारी केशव कुमार राजौरा ने दी।