Wednesday, July 2, 2025

Rajasthan: किरोड़ीलाल ने किया सिरोही का दौरा, त्यौहारों को लेकर आयोजित हुई CLG मीटिंग

Rajasthan: सिरोही जिले में पिण्डवाड़ा तहसील के रोहिड़ा थाने का भवन जर्जर हो गया है। थाने का जर्जर भवन जानलेवा बना हुआ है, क्योंकि इस भवन में छत का प्लास्टर भर भराकर गिर रहा है। इससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों में चिंता का माहौल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जर्जर हालत में यह भवन हादसों को आमंत्रण दे रहा है। अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। यहां पुलिस कर्मी दहशत में नौकरी कर रहे हैं।

Rajasthan: किरोड़ीलाल मीणा ने सिरोही का किया दौरा

कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने सिरोही का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। सर्किट हाउस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, विधायक समाराम गरासिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाद में मीडिया से बातचीत में किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसने किसानों और युवाओं को ठगा। उन्होंने किसानों के हित में जल्द बड़े फैसले के संकेत भी दिए।

मीणा ने कुछ बड़ी कार्रवाई के संकेत देते हुए कहा कि इसकी जानकारी समय आने पर सार्वजनिक की जाएगी। गोविंद सिंह डोटासरा पर कृषि मंत्री ने कहा कि मैं उनका काला चिट्ठा उजागर करना नहीं चाहता, नहीं तो उनका राजनीतिक भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

संभागीय आयुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

भरतपुर की संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी और डीग के जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने पूंछरी स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग गेस्ट हाऊस में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुड़िया पूर्णिमा मेला और बजट घोषणाओं के संबंध में चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निष्ठा पूर्वक पालन करने और पूर्णिमा मेले के आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग को सुरक्षा बल तैनात करने और सीसी टीवी के माध्यम से मेले की निगरानी रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाले मंदिरों के आस-पास तथा परिक्रमा मार्ग पर समुचित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सभी बजट घोषणाओं के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

ऑक्सीजन बनाने वाले 10 प्लांट सालों से बंद

बीकानेर संभाग का सबसे बड़े पीबीएम हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बनाने के 11 में से 10 प्लांट बंद पड़े हैं। ऑक्सीजन बनाने के लिए लगाई गई करोड़ों की मशीनें जंग खा रही है। रखरखाव के अभाव में ये संयंत्र पूरी तरह से बंद पड़े हैं। हर महीने ऑक्सीजन सिलेंडरों पर लाखों रूपए खर्च हो रहे हैं।

हॉस्पिटल में कोविड काल में केंद्र और राज्य सरकार ने तेजी से ऑक्सीजन प्लांट लगवाए थे। सरकारी मदद और निजी संस्थाओं के सहयोग से ऑक्सीजन जेनरेशन यूनिट से पूरे अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई होती थी। कोविड खत्म होने के बाद 11 में से 10 प्लांट बंद पड़े हैं।

अब केवल एक ही प्लांट चल रहा है जिससे अस्पताल की जरूरत पूरी नहीं हो पाती। यहां प्रतिदिन 600 सिलेंडरों की खपत होती है जिसके लिए हर महीने 40 लाख से भी ज्यादा रुपए खर्च किए जाते हैं।

पीबीएम हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द ही टेंडर जारी कर दिए जाएंगे और इसे चालू करवाने का प्रयास किया जाएगा।

त्योहारों के मद्देनजर CLG मीटिंग आयोजित

हनुमानगढ़‌ जिले में भादरा पुलिस और टिब्बी पुलिस ने आगामी त्यौहारों के मद्देनजर टिब्बी थाना परिसर में सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षकों और सुरक्षा सखी ने भाग लिया।

मीटिंग में पुलिस थाना भादरा के थानाधिकारी भूपसिंह और हंसराज लूना ने त्यौहारों को सद्भावना और शांति से मिलजुलकर मनाने की बात कही। उन्होंने थाना इलाके में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने और असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी।

पुलिस टीमों की 263 ठिकानों पर दी दबिश

हनुमानगढ़ जिला पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसके तहत उसने 245 पुलिसकर्मियों की 58 टीमों का गठन कर 263 ठिकानों पर दबिश दी और 114 लोगों को गिरफ्तार किया।

एसपी हरि शंकर ने बताया कि अभियान के तहत पीलीबंगा में 360 प्रतिबंधित प्रेगाबालीन कैप्सूल सहित आरोपी सुल्तान को गिरफ्तार किया। संगरिया पुलिस ने जोगीवाला के कालूराम को एक टोपीदार बंदूक सहित गिरफ्तार किया।

इसके अलावा एक हिस्ट्रीशीटर सहित 66 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई नशा तस्करी, जुआ, अवैध हथियार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए की गई। जंक्शन पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया।

शहर के होटल, ढाबों और कैफे का हुआ निरीक्षण

हनुमानगढ़‌ जिले के भादरा में सीडब्ल्यूसी और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। अभियान उमंग-5 के तहत शहर के मूर्ति चौक, अम्बेडकर चौक, मुख्य बस स्टैंड पर विभिन्न होटल, ढाबों और कैफों का निरीक्षण किया गया। बाल भिक्षावृत्ति, बालश्रम, बंधुआ मजदूरी उन्मूलन को लेकर यह अभियान चलाया गया।

निरीक्षण के दौरान कुछ जगह बच्चों की आयु कम होने और आयु से संबंधित कागजात नहीं मिलने पर उन्हें तुरंत कार्य से मुक्त करवा घर भिजवाया गया। इस दौरान दुकानों पर बच्चों से बालश्रम न कराने के लिए पाबंद किया गया।

पेट्रोल पंप कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

श्री गंगानगर के पदमपुर में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने नाइट ड्यूटी के दौरान पेट्रोल पंप पर बने बाथरूम में फांसी लगाई और अपनी जीवन लीला समाप्त की। मृतक रायसिंहनगर तहसील के झोटावाली गांव का रहने वाला था।

पदमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर CHC की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

पानी देखने गए बच्चों का फिसला पांव

मसूदा उपखंड के देवपुरा गांव में बहते पानी में दो बच्चे डूब गए। गोताखोरों ने इनमें से एक बच्चे को बाहर निकाल लिया जबकि दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। मसूदा थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर मौजूद है और तलाशी अभियान चल रहा है।

पानी देखने गए बच्चे वहां अपनी फोटो ले रहे थे तभी पांव फिसलने से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें: US: ट्रंप और मस्क में पार्टी बनाने को लेकर हुआ टकराव, बिग ब्यूटीफुल बिल हुआ पास

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article