Friday, October 3, 2025

राजस्थान बुलेटिन: महाआरती में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सिरोही में खनन परियोजना को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

राजस्थान बुलेटिन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने शासन सचिवालय में दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया। इस अवसर पर सचिवालय परिसर में आयोजित रामधुन कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने श्रवण किया।

इसके बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर भी महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने भावपूर्ण रामधुन की प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, ग्रेटर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

राजस्थान बुलेटिन: महाआरती में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नवमी के दिन नागौर की इंदिरा कॉलोनी स्थित माताजी पार्क में मां जगदंबा का भव्य श्रृंगार किया गया।

कॉलोनीवासियों ने मां सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

शाम को आयोजित महाआरती में इंदिरा कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी, तेजा कॉलोनी, सैनिक बस्ती सहित आस-पास के क्षेत्रों के महिला-पुरुष एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पंडाल को भव्य लाइटिंग से सजाया गया, जिसका मुख्य आकर्षण था “उड़ने वाला घोड़ा”, जो तेजाजी की लीलन घोड़ी का प्रतीक है।

नवमी के दिन पारंपरिक गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन भी किया गया, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने रंग-बिरंगी गुजराती वेशभूषा में गरबा की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।

सिरोही में खनन परियोजना को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

सिरोही जिले की पिण्डवाड़ा तहसील के वाटेरा ग्राम पंचायत में प्रस्तावित चुना पत्थर खनन परियोजना के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

बुधवार को थम्ब बाबा मंदिर प्रांगण में चारों ग्राम पंचायतों के भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर राज्य सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इस परियोजना को किसी भी हालत में मंजूर न करने का संकल्प लिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने समय रहते इस परियोजना को निरस्त नहीं किया, तो आगामी दिनों में आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है,

जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। लगभग चार घंटे चली बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में तय हुआ कि क्षेत्र के सभी गांवों के लोग फिर से सामूहिक रूप से जुटकर आंदोलन को और व्यापक बनाएंगे।

उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कई गांवों का किया दौरा

उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया।

दौरे के दौरान मंत्री नागर कीचड़ से भरे रास्तों को देखकर नाराज हुए और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी गांव में कीचड़ नहीं दिखना चाहिए।

मंत्री नागर ने कहा, “अगर कीचड़ नजर आया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहना। गांवों के रास्ते शहर जैसे साफ-सुथरे होने चाहिए।”

उन्होंने अधिकारियों से प्रयास बढ़ाने को कहा ताकि ग्रामीण इलाकों के रास्ते बेहतर और स्वच्छ बनाए जा सकें।

मंत्री नागर के साथ दौरे में अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने स्थानीय समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

शादी में बोलेरो से टक्कर मारकर नंदी की हत्या

सीकर जिले के नेछवा इलाके में एक बावरिया परिवार की शादी के कार्यक्रम में नंदी के आने से विवाद हो गया।

शादी में शामिल कुछ युवकों ने नंदी को बोलेरो गाड़ी से टक्कर मार-मारकर घायल कर दिया और फिर गाड़ी पीछे लेकर उसकी गर्दन पर चढ़ा दिया,

जिससे उसकी मौत हो गई। वायरल वीडियो में यह घटना साफ दिखाई दे रही है, जिसमें पहले नंदी को टक्कर मारी गई और फिर गाड़ी से गर्दन दबाकर उसकी जान ली गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर सांड का पोस्टमार्टम करवाया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर सैकड़ों गौ भक्त संत थाने पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली गई है।

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

डीग जिले में समाज कल्याण सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस नगर में भव्य समारोह के रूप में मनाया गया।

प्रदेश के गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म की अध्यक्षता में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में जिले के 90 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह का उद्देश्य वृद्धजन को समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।

गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वृद्धजन समाज की अमूल्य निधि और धरोहर हैं,

जिन्होंने अपने अनुभव, त्याग और परिश्रम से समाज को दिशा दी है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आदर और सम्मान की भावना बनाए रखना हम सबका सर्वोच्च कर्तव्य है और उनका आशीर्वाद हमारी सबसे बड़ी पूंजी है।

किशनगढ़ में अवैध डीजल तस्करी का भंडाफोड़

अजमेर जिला स्पेशल टीम और गांधीनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध पेट्रोलियम पदार्थ तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

इस कार्रवाई में 26000 लीटर अवैध डीजल और 2500 लीटर अन्य पेट्रोलियम सामग्री जब्त की गई, साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सीओ सिटी अजय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में की गई इस कार्रवाई में क्रेटा कार, टैंकर सहित 5 वाहन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में विक्की, गजराज, मुकेश सहित अन्य को बेड़ा की ढाणी, सराणा से पकड़ा गया।

आरोपी विजय कुमार विजयवर्गीय ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह अवैध डीजल गुजरात से लाकर जयपुर, श्रीनगर और किशनगढ़ में सप्लाई करता था।

इस मामले का खुलासा सीओ ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीओ अजय सिंह राठौड़ ने किया।

RU में एनएसयूआई छात्रों पर लाठीचार्ज, कांग्रेस का विरोध

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बुधवार को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर,

राजस्थान विश्वविद्यालय में पुलिस कार्रवाई में घायल हुए छात्रों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

जूली ने आरोप लगाया कि एनएसयूआई के छात्र आरएसएस के एक कार्यक्रम के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे,

लेकिन पुलिस ने राज्य सरकार के समर्थन से उन पर बर्बर लाठीचार्ज किया, उनके वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कई छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

टीकाराम जूली ने इस कार्रवाई को “अत्यंत निंदनीय” बताते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की कि विश्वविद्यालय परिसरों को राजनीतिक प्रचार का मंच न बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि “शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों के लिए सीखने के केंद्र होने चाहिए, न कि वैचारिक टकराव के अखाड़े।”

लोसल में अतिक्रमण हटाओ अभियान, ठेले किए व्यवस्थित

राज्य सरकार द्वारा संचालित शहरी सेवा शिविर 2025 और स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत बुधवार को लोसल नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर में स्वच्छता मिशन के साथ-साथ अस्थायी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी ने जानकारी दी कि यह अभियान मुख्य बस स्टैंड से लेकर परमानंद आश्रम तक चलाया गया।

इस दौरान सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अस्थायी अतिक्रमणों को हटाया गया।

ईओ ममता चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने ठेलेवालों व दुकानदारों को समझाइश दी और उन्हें तय स्थानों पर व्यवस्थित किया गया।

सभी अतिक्रमणकर्ताओं को प्रशासन की ओर से हिदायत भी दी गई कि भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करें।

आत्मनिर्भर भारत अभियान पर भाजपा की कार्यशाला

भारतीय जनता पार्टी टोंक देहात मंडल की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मुख्तार नगर, मंडावर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने, सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री तरुण टिक्कीवाल और राधेश्याम चावला उपस्थित रहे।

जिला मंत्री तरुण टिक्कीवाल ने कहा,“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है।

हर कार्यकर्ता का दायित्व है कि वह गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाए।”

उन्होंने युवाओं और किसानों को अभियान का मुख्य आधार बताते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर बल दिया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article