Rajasthan: राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम लगातार जाल बिछाकर कार्रवाई कर रही है. हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी एसीबी को भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने की खुली छूट देने की बात कही थी.
अब एसीबी की टीम जोर शोर से भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों पर नकेल कस रहे हैं. ताजा मामला कोटपूतली के बानसूर की है जहां तहसील में काम करने वाले कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.
एसीबी ने तहसील पर ही रेड डाल कर कानूनगो पकड़ा है. बताया जा रहा है कि कानूनगो महेंद्र मोर्य ने एक शख्स से वसीयतनामे को लेकर 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी, लेकिन एसीबी को शिकायत मिलने के बाद टीम ने तहसील कार्यालय पर ही रेड डाल रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया.
Table of Contents
Rajasthan: लाडनूं में डम्पर चोरी के मामले में पुलिस को मिली सफलता
ज़िला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन और डीडवाना-कुचामन के आदेश पर विक्की नागपाल डीप्टी लाडनूं के निकटतम सुपरविजन में निम्बी जोधा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए डम्पर को बरामद किया है।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो डम्पर की चोरी में शामिल थे। यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और मजबूत इंटेलिजेंस की वजह से संभव हुई, और इलाके में चोरी की घटनाओं को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में सफलता
नाबालिगा को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआई दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि 2 जुलाई को रतनगढ़ तहसील के एक गांव में रहने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
तारानगर के ब्रह्मनगर निवासी 30 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजू सांसी और खंडवा निवासी रोहित घर पर आए और उन्होंने 16 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर ले गए। इसके साथ ही, घर में रखे 1 लाख 60 हजार रुपये नकद, 45 हजार रुपये के चांदी के और 1.5 लाख रुपये के सोने के आभूषण भी अपने साथ ले गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार उर्फ राजू सांसी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
पाली शहर के लाखोटिया तालाब में मिला अधेड़
पाली शहर के लखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में चादर वालो बालाजी मंदिर के पीछे एक अधेड़ का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकलवाकर बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
औद्योगिक नगर थाने के ASI संपत राज ने बताया- चादर वाले बालाजी मंदिर लखोटिया तालाब के तीसरे हिस्से में बॉडी होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से बॉडी को निकलवाया गया।
मृतक की उम्र करीब 40 साल है। उसके पास से किसी तरह का पहचान पत्र नहीं मिला। ऐसे में बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई और उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।
डीडवाना में पेरिस हैंडबॉल वर्ल्ड कप के विजेताओं का भव्य स्वागत
पेरिस में हुए हैंडबॉल वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तनवीर पडीहार और भारतीय टीम के कोच राहुल भाकर का आज डीडवाना लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके सम्मान में अस्पताल चौराहे से रहमान गेट तक एक विशाल वाहन रैली निकाली गई।
रैली में दोनों खिलाड़ी तनवीर पडीहार और कोच राहुल भाकर खुले जीप में सवार थे और लोगों का अभिवादन कर रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। इस भव्य स्वागत समारोह के दौरान उन्हें माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि डीडवाना के हैंडबॉल खिलाड़ी तनवीर पडीहार ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, राहुल भाकर मुख्य प्रशिक्षक के रूप में टीम का नेतृत्व कर रहे थे।
आंगनबाड़ी कर्मियों ने सीएमएचओ ऑफिस पर किया जोरदार प्रदर्शन
श्रीगंगानगर जिले के आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण और हक की प्राप्ति के लिए आज सीएमएचओ ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने ऑफिस के बाहर झाड़ू लेकर सफाई की और अपने अधिकारों को लेकर गुस्से का इज़हार किया।
महिलाओं का कहना था कि उन्हें अत्यंत कम मानदेय पर काम का अतिरिक्त बोझ डाला जाता है। काम के दौरान उन्हें ईकेवाइसी फेस कैप्चर जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसके बावजूद उनका मानदेय समय पर नहीं मिलता और मई तथा जून का मानदेय भी अभी तक जमा नहीं हुआ है। इसके अलावा, हॉस्पिटल का ऑनलाइन काम भी आशाओं से करवाया जा रहा है, जो उनकी मुख्य जिम्मेदारी नहीं है।
सीबीआई ने नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेक्टर को पकड़ा
चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की जयपुर इकाई ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश के नीमच में पदस्थ सीबीआई के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और उसके एक सहयोगी जगदीश मेनारिया को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है।
यह गिरफ्तारी चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी निवासी मांगीलाल गुर्जर की शिकायत के आधार पर की गई। इसने पूरे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिकायत के अनुसार, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने 27 मार्च को मांगीलाल के घर छापा मारकर करीब 400 किलो डोडा चूरा जब्त किया था।
इस कार्रवाई के बाद, इंस्पेक्टर ने परिवार को धमकाते हुए एक करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी और कहा कि अगर रकम नहीं दी गई तो पूरे परिवार को मामले में फंसा दिया जाएगा।
लक्जरी होटलों में एडवांस बुकिंग के नाम पर ठगी का मामला
अलवर में लक्जरी होटलों में एडवांस बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अलावड़ा के जंगल में कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। इस पर थाना अधिकारी विजेन्द्र सिंह ने स्पेशल टीम का गठन किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लग्जरी होटलों में कमरे किराए पर देने का झांसा देते थे।
वे भोले-भाले लोगों से यूपीआई के जरिए पैसे ऐंठते थे। पुलिस ने आरोपियों से तीन एंड्रॉयड मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
एसडीएम ऑफिस के बाहर खड़ी बिना टायर की एंबुलेंस
सिरोही जिले के रेवदर में एसडीएम ऑफिस के बाहर पिछले तीन दिनों से एक बिना टायर की एंबुलेंस खड़ी हुई है, जो अब चर्चा का विषय बन गई है। यह एंबुलेंस दिल्ली-कांडला नेशनल हाइवे के पास खड़ी है, जहां हज़ारों वाहनों का आवागमन होता है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सरकारी खेमे का कहना है कि यह एंबुलेंस तकनीकी कारणों के चलते ऑफ रोड है और इसी वजह से इसे एसडीएम ऑफिस के बाहर खड़ा किया गया है। हालांकि, अब तक स्वास्थ्य विभाग ने इस एंबुलेंस को हाईवे से हटवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।
भीलवाड़ा में स्कूल टीचर ने छात्रा को भेजे आपत्तिजनक मैसेज
सरकारी स्कूल के टीचर ने दसवीं क्लास की छात्रा को वीडियो कॉल करने का दबाव बनाया। वह छात्रा को इंस्टाग्राम पर मैसेज करने को भी कहा। छात्रा ने परेशान होकर अपने मामा को इसकी जानकारी दी। उसने स्कूल पहुंचकर प्रिंसिपल को घटना के बारे में बताया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने आरोपी टीचर को एपीओ कर दिया।
घटना भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना इलाके के एक गांव की है। मामला बुधवार (16 जुलाई) को सामने आया था। शनिवार को चूरू निवासी टीचर लखनलाल शर्मा को एपीओ कर दिया गया। मामले की जांच के लिए 5 लोगों की टीम का गठन किया। पहली नजर में घटना सही पाए जाने पर टीचर लखन लाल को एपीओ कर दिया।
कार को पीछे से टैंकर ने मारी टक्कर, तीन घायल
भरतपुर के सेवर थाना इलाके में शुक्रवार रात एक कार टैंकर और ट्रक के बीच आ गई। कार में तीन लोग सवार थे। ड्राइवर घटना के तुरंत बाद कार से बाहर निकल आया, लेकिन एक बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति कार में करीब डेढ़ घंटे तक फंसे रहे। सेवर थाना पुलिस को डेढ़ घंटे तक कटर उपलब्ध नहीं हो पाई।
क्रेन बुलाकर रस्सी से कार को बांधकर खींचा गया। जिसके बाद महिला और व्यक्ति को बाहर निकाला गया। फिलहाल तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है कि घटना में किसकी गलती थी।
प्रतापगढ़ में विवाहिता के साथ दुष्कर्म और आत्महत्या का मामला
प्रतापगढ़ जिले के पिपलखुन्ट में एक विवाहिता के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने और बाद में महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है।
इस मामले को लेकर आज मुस्लिम समाज प्रतापगढ़ ने अंजुमने फुरकानिया के सदर खान शेद खान और सकल मंसूरी इत्तेहाद कमेटी की जानिब से जिला कलेक्टर डा. अंजली राजोरिया के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी अल्पेश के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में यह बताया गया कि आरोपी अल्पेश जैन पिछले कई दिनों से मृतका को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और उसे तथा उसके बच्चों को जान से मारने की धमकियां दे रहा था।
इसी कारण महिला पहले शिकायत नहीं कर पाई और अंततः वह आहत होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब माँ का साया उठ गया और वे दोनों अनाथ हो गए हैं।
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता से अभिभावकों में उत्साह
शिक्षा जीवन का अहम हिस्सा है, और हर माता-पिता अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं। इस दिशा में सरकार ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।
जिले के सरकारी स्कूलों में सद वातावरण और शिक्षण की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसी कड़ी में कस्बे के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में बच्चों को अनुकूल वातावरण में शिक्षा दी जा रही है।
विद्यालय में सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तकें, और स्मार्ट क्लास के माध्यम से तकनीकी और वोकेशनली शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। स्मार्ट क्लास और कम्प्यूटर के माध्यम से शिक्षा लेने में बच्चों का उत्साह और अभिरूचि स्पष्ट रूप से नजर आती है।
BSF के हैड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत
जैसलमेर में बीएसएफ के एक हैड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है। मृतक जवान की पहचान 56 वर्षीय अमृत सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के निवासी थे। वह बीएसएफ की 122 बटालियन की ई-को कंपनी में तैनात थे और रोहतास पोस्ट पर ड्यूटी दे रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, ड्यूटी के दौरान अचानक जवान की तबीयत बिगड़ी, जिस पर साथी जवानों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उसे तुरंत जैसलमेर स्थित जवाहिर चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
अभी जवान का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनके आने के बाद अंतिम औपचारिकताएं पूरी की जायेगी।
ब्यावर में गरीब रथ ट्रेन के इंजन में लगी अचानक आग
राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। हादसा शनिवार सुबह 3 बजे सेंदड़ा रेलवे स्टेशन से गुजरने के दौरान हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोको पायलट को इंजन के दूसरे हिस्से में धुआं दिखाई दिया था।
इसके बाद तुरंत ट्रेन को रोककर पैसेंजर्स को उतारा गया। हादसे की जानकारी तुरंत अजमेर में अधिकारियों को दी गई। वहीं, दूसरी ट्रेनों को कम स्पीड से निकाला गया।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आग संभवतः तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। रेलवे प्रवक्ता ने बताया- किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। सभी को वैकल्पिक साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की।