Monday, September 15, 2025

राजस्थान बुलेटिन: जयपुर में बड़ा सड़क हादसा, चार साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान बुलेटिन: राजस्थान के अलग-अलग जिलों से कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। कहीं सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो कहीं प्रसिद्ध कुल्फी दुकान की लापरवाही ने लोगों की सेहत पर सवाल खड़े कर दिए।

इसके अलावा श्रद्धांजलि सभाएं, पुलिस की कार्रवाइयां, धार्मिक आयोजन, खेल प्रतियोगिताएं और सामाजिक सरोकार से जुड़े आयोजन भी सुर्खियों में रहे। आइए नज़र डालते हैं दिनभर की प्रमुख घटनाओं पर।

Table of Contents

राजस्थान बुलेटिन: जयपुर में बड़ा सड़क हादसा: सात लोगों की मौत

जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में रिंग रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अंडर बाईपास में गिर गई, जिससे कार सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल थीं।

परिवार हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पाली में प्रसिद्ध कुल्फी दुकान पर विवाद: रबड़ी में निकला कॉकरोच

पाली के सूरजपोल चौराहे पर स्थित लोकप्रिय दुकान कृष्णा मावा व कुल्फी लापरवाही के चलते विवादों में आ गई है। स्थानीय ग्राहक दयाल सिंह तंवर ने रबड़ी की बोतल में मरी हुई कॉकरोच पाई, जिसके सेवन से उनकी तबीयत बिगड़ गई।

दयाल सिंह ने पांच बोतलें खरीदी थीं और दोस्तों के साथ साझा की थीं। इसके बाद उन्हें उल्टी, पेट दर्द जैसी समस्याओं के चलते चिकित्सकीय उपचार लेना पड़ा।

बीकानेर में सहीराम दुसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा

भाजपा बीकानेर देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. सहीराम दुसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजनीतिक,

सामाजिक और किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया।

प्रतापगढ़ पुलिस की कामयाबी: चार साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 20,000 रुपये के इनामी आरोपी यसवंत उर्फ लाला जाट को पकड़ा।

वर्ष 2021 में 343 किलो अवैध डोडाचूरा बरामदगी मामले में यह आरोपी फरार चल रहा था।

कुचामन सिटी में अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरुआत

कुचामन सिटी में अग्रवाल समाज समिति ने भगवान श्रीअग्रसेन की 5179वीं जयंती धूमधाम से मनानी शुरू की। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ।

यह महोत्सव नौ दिनों तक चलेगा, जिसमें धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं होंगी। 20 सितंबर को “महागरबा रास” मुख्य आकर्षण रहेगा।

बानसूर में छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायली में 69वीं जिला स्तरीय छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और विधायक देवीसिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।

सांसद ने कहा कि खेल अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और ग्रामीण बालिकाओं की भागीदारी गर्व का विषय है।

बारां जिले का सीसवाली कस्बा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित

बारां जिले का सबसे बड़ा कस्बा सीसवाली आज भी स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी से जूझ रहा है। सरकारी अस्पताल में केवल दो डॉक्टर हैं

एक डेंटिस्ट और एक सामान्य चिकित्सक। स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों से स्थिति जस की तस बनी हुई है और मरीजों को घंटों कतारों में खड़ा रहना पड़ता है।

सांचौर में मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सांचौर में गौ-कृषि जीवन अभियान की शुरुआत हुई। भाजपा नेताओं और सामाजिक संस्थाओं ने पौधारोपण,

कन्याओं के सहयोग और गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किए। 15,000 पौधे लगाने और 75 कन्याओं को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर साल ₹1100 देने की घोषणा की गई।

चित्तौड़गढ़ फैक्ट्री हादसा: मजदूर की मौत

चित्तौड़गढ़ के बेगूं क्षेत्र की नितिन स्पिनर्स फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान मजदूर मोहन मीणा की मौत हो गई। भारी कपड़े की गठरी गिरने से घायल हुए मोहन को अस्पताल ले जाया गया,

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मजदूरों और परिजनों ने फैक्ट्री गेट पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया।

सिंघाना थानाधिकारी को पदोन्नति

सिंघाना थानाधिकारी रामसिंह यादव को पदोन्नति के बाद सीआई बनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया और निष्पक्ष कार्यकाल के लिए सराहना की।

नागौर में जिला स्तरीय कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता

नागौर जिले के डेगाना गांव में 69वीं जिला स्तरीय कराटे और ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले ही दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। भार्गवी सिंह चौधरी ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीता।

कराटे में नियति कुमावत और अक्षरा कुमावत ने रजत, जबकि प्रेरणा कुमावत ने कांस्य पदक हासिल किया। तीरंदाजी में आयुष चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतकर जिला गौरवान्वित किया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article