Wednesday, October 15, 2025

राजस्थान समाचार: पढ़िए प्रदेश की आज की मुख्य ख़बरें

बीकानेर रियासत के महाराजा गंगा सिंह की जयंती पर आज रायसिंहनगर की जैन धर्मशाला में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंदिरा ट्रस्ट ब्लड बैंक द्वारा कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने महाराजा गंगा सिंह के कार्यों और उनकी दूरदर्शिता को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीगंगानगर के पूर्व जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह की सोच और प्रयासों से ही रेगिस्तान में गंग नहर आई, जिससे पूरा इलाका हरा-भरा हुआ।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक बलबीर सिंह लूथरा, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष कौशल और आयोजक वेदप्रकाश ठंडी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ऑपरेशन स्वच्छता के तहत धम्बोला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने एक क्रेटा कार से करीब 3 लाख 80 हजार रुपए की महंगी शराब जब्त की है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है। डूंगरपुर जिले के धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान ने बताया कि पुलिस की ओर से “ऑपरेशन स्वच्छता” अभियान चलाया जा रहा है।। इसी अभियान के तहत मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिलने पर राजस्थान-गुजरात के सरथुना बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई।

नाकेबंदी के दौरान एक क्रेटा कार को रुकवाकर तलाशी ली गई, जिसमें कार के विभिन्न हिस्सों में अवैध शराब छिपाकर रखी हुई थी। पुलिस ने कार को जब्त करते हुए सीकर निवासी श्रवण गुर्जर, रतनलाल गुर्जर और राजेश गुर्जर को गिरफ्तार किया।

कार से कुल 9 कार्टन महंगी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

अखिल भारतीय रैगर महासभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी उपखंड क्षेत्र में हाल ही में हुई बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी की घटना को लेकर आज आक्रोश फूट पड़ा।
सीतौड़ निवासी कमला देवी रैगर के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूटने की वारदात के विरोध में आज दर्जनों ग्रामीणों ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, वे पुजारी समाज के हैं, इसलिए उनके खिलाफ SC/ST एक्ट में मामला दर्ज किया जाए।

ग्रामीणों ने पीड़िता के एक पुत्र को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की भी मांग की। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

बयाना कोतवाली में केंद्रीय गृहमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन

बयाना पुलिस कोतवाली परिसर में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने नए कानूनों की जानकारी दी। यह कार्यक्रम जयपुर से संचालित था, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डीजीपी राजीव शर्मा और अन्य मंत्रीगण शामिल रहे।

लेकिन पुलिस प्रशासन की तमाम तैयारियों और आग्रह के बावजूद इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएलजी सदस्यों और आमजन ने कोई खास रुचि नहीं दिखाई। कार्यक्रम में केवल सवा दर्जन लोग ही शामिल हुए, जिनमें कुछ वकील और महिलाएँ मौजूद थीं।

कार्यक्रम के दौरान एएसपी हरिराम कुमावत, डीएसपी कृष्णा राज जांगिड़, और थानाधिकारी बाबूलाल गुर्जर सहित पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बानसूर में कानून प्रदर्शनी का आयोजन, गृह मंत्री का लाइव संबोधन देखा

गृह मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान बानसूर पुलिस थाने में ‘कानून प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों को गृह मंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रदर्शनी में कानून व्यवस्था, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा और नशा मुक्त भारत जैसे विषयों पर जागरूकता स्टॉल लगाए गए।

विशेषज्ञों ने आमजन को तकनीकी युग में साइबर अपराधों से सतर्क रहने और महिला सुरक्षा से जुड़े सरकारी अभियानों की जानकारी दी। डीएसपी दशरथ सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन जनता में कानून के प्रति जागरूकता और विश्वास बढ़ाने का माध्यम हैं, जिससे पुलिस और जनता के बीच समन्वय मजबूत होता है।

नगर पालिका राजगढ़ का कर्मचारी 12 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अलवर ने नगर पालिका राजगढ़ के प्रभारी राजस्व और भूमि शाखा श्रीरामहेत बैरवा को ₹12,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अनुसार परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसने अपनी पत्नी के नाम से खरीदे प्लॉट का पट्टा बनवाने के लिए फाइल लगाई थी, लेकिन आरोपी कर्मचारी ने पट्टा जारी करने और दूसरे प्लॉट के कन्वर्जन आदेश के लिए ₹15,000 की रिश्वत मांगी थी।

पहले ₹3,000 पहले ही ले चुका था, जबकि सोमवार को बाकी ₹12,000 लेते समय एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया। यह कार्रवाई एसीबी चौकी अलवर प्रथम प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है।

बयाना में गरीब रथ एक्सप्रेस से गिरकर बैंककर्मी की मौत

बयाना में दिल्ली से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एसबीआई बैंक के कर्मचारी अजय एच एंड्रयूज की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि अजय दिल्ली मैराथन में हिस्सा लेकर अपने साथियों के साथ मुंबई लौट रहे थे। ट्रेन में सफर के दौरान जब अजय दिखाई नहीं दिए, तो उनके साथियों ने उनकी स्मार्ट वॉच में लगे जीपीएस ट्रैकर से लोकेशन ट्रेस की, जो बयाना के सालाबाद स्टेशन के पास मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पटरियों के पास से शव बरामद कर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। यह हादसा न सिर्फ बेहद दुखद है बल्कि रेल यात्रियों के लिए एक चेतावनी भी है कि सफर के दौरान सावधानी और सतर्कता बेहद ज़रूरी है।

बंगाल में अराजकता चरम पर, महिलाओं की सुरक्षा खतरे में

पश्चिम केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर ममता बनर्जी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता चरम पर है और महिलाओं की सुरक्षा पूरी तरह खतरे में है।

शेखावत ने कहा कि हाल ही में टीएमसी के गुंडों द्वारा एक सांसद पर हमला इसका बड़ा उदाहरण है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर बार असंवेदनशील रवैया अपनाती हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि बंगाल की माताएं, बहनें और बेटियां आने वाले चुनाव में लोकतांत्रिक जवाब देंगी।

वहीं, आईआरसीटीसी घोटाले पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि कौन ‘चारा चोर’ है, इसलिए वे बार-बार सत्ता से बाहर हैं। संघ पर प्रतिबंध की मांग को लेकर शेखावत ने कहा कि संघ हर चुनौती से और मज़बूत होकर निकला है।

बीकानेर में गोचर भूमि विवाद पर उन्होंने साफ कहा कि गाय और गोचर हमारी आस्था से जुड़े हैं और इसे रकबा घोषित करना जनभावना और पर्यावरण दोनों के खिलाफ है।

रोहट में कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान की बैठक आयोजित

रोहट में कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान के तहत एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आलाकमान की सोच और आम कार्यकर्ताओं की राय को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में हरियाणा सरकार की पूर्व मंत्री और झज्जर विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रहीं। इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पाली जिला प्रभारी हरीश चौधरी, विधायक भीमराज भाटी, लोकसभा प्रत्याशी संगीता बेनीवाल, प्रधान सुनीता कंवर, जिला अध्यक्ष अजीज दर्द और महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने पाली जिला अध्यक्ष पद के लिए गीता भुक्कल को आवेदन सौंपा और संगठन में नए उत्साह की उम्मीद जताई।

डीग में विद्या भारती संस्थान का तीन दिवसीय संगीत अभ्यास वर्ग संपन्न

भरतपुर के डीग स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में विद्या भारती संस्थान जयपुर एवं आदर्श विद्या मंदिर समिति द्वारा तीन दिवसीय संगीत अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया, जो 11 से 13 अक्टूबर तक चला।

इस वर्ग में डीग और कामां संकुल के संगीत प्रमुखों ने भाग लेकर दैनिक वंदना और वार्षिक गीतों का अभ्यास किया। उद्घाटन सत्र में संकुल प्रमुख उदय सिंह ने कहा कि विद्यालय की वंदना ही विद्यालय का प्राण है, इसलिए इसे श्रेष्ठ बनाने के लिए समर्पण आवश्यक है।

समापन सत्र में अशोक सेठी, कश्मीर लाल अरोड़ा और जिला प्रचारक मोहन सिंह ने भी मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने संगीत प्रशिक्षण प्रदान किया, जबकि कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण जोशी, बालकिशन शर्मा, ओमप्रकाश, दीप्ति और श्री दत्त सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article