Saturday, September 13, 2025

राजस्थान की बड़ी ख़बरें: राजस्थान को मिला केन्द्र से बड़ा वित्तीय सहयोग, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया आभार

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान के विकासात्मक सुधार के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं. राजस्थान को केन्द्र से बड़ा वित्तीय सहयोग मिला है. शहरी विकास के लिए 541 करोड़ रुपए जारी हुए हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

समग्र शिक्षा अभियान के लिए 580 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. शिक्षा और शहरी ढांचे को नई गति मिलेगी.

केन्द्र की योजनाओं से राजस्थान को लगातार लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विकास कार्यों को रफ्तार मिल रही है.

इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्र सरकार का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि शहरी ढांचे को सुदृढ़ करने की राज्य सरकार की पूरी प्रतिबद्धता है.

समग्र शिक्षा अभियान से स्कूली शिक्षा और मजबूत होगी.

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: दीया कुमारी–IFC के बीच अहम बैठक, पर्यटन और विकास पर चर्चा

डिप्टी सीएम दीया कुमारी और IFC नेतृत्व के बीच अहम बैठक हुई. बैठक में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के भविष्य को आकार देने के लिए सतत विचारों और मजबूत साझेदारी की ज़रूरत है.

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: IFC नेतृत्व के साथ संवद में पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर चर्चा हुई. नए पर्यटन स्थलों के विकास और PPP प्रोजेक्ट्स को मज़बूत बनाने पर जोर दिया.

बैठक में अनुपयोगी परिसंपत्तियों को पुनर्जीवित करने और आंगनबाड़ी केंद्रों के उन्नयन पर सहमति हुई. आधारभूत ढांचे को ग्रीन और सस्टेनेबल मानकों के अनुरूप विकसित करने की पहल है.

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: इस साझेदारी को राजस्थान के लिए सार्थक शुरुआत बताया गया. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि यह सहयोग जनता के लिए लाभकारी साबित होगा.

नेपाल में फंसी विधायक ऋतु बनावत पहुंची भारत

नेपाल में हिंसक आंदोलन के दौरान नेपाल-चीन बॉर्डर पर फंसी बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत शनिवार सुबह सकुशल बयाना लौट आईं। वे लखनऊ से पटना-कोटा ट्रेन के जरिए बयाना रेलवे स्टेशन पहुंचीं।

यहां समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। दरअसल, कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते समय विधायक डॉ. ऋतु बनावत, उनके पति व बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल सहित 98 सदस्यीय पूरा दल नेपाल-चीन बॉर्डर पर फंस गया था।

राजस्थान के IAS-IPS के लिए ‘दूर हुई दिल्ली

राजस्थान के IAS-IPS और IFS अफसरों का अब डेपुटेशन पर दिल्ली जाना मुश्किल हो जाएगा। सरकार ब्यूरोक्रेट्स को सेंट्रल डेपुटेशन पर भेजने पर सख्त हो गई है। पिछले महीने कार्मिक विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी केके पाठक ने दिल्ली डेपुटेशन पर जाने की अनुमति मांगी थी।

पहले सरकार ने हरी झंडी दिखाई, फिर मना कर दिया। पाठक के अलावा भी कई अफसर दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन राज्य सरकार के रुख को देख आवेदन ही नहीं कर रहे। इनमें ज्यादातर ऐसे अफसर शामिल है, जो प्राइम पोस्टिंग पर नहीं है।

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: पिछले 6 महीने के भीतर एक दर्जन से ज्यादा राजस्थान कैडर के IAS-IPS और IFS अधिकारी डेपुटेशन पर चले गए।अफसरों की कमी ही डेपुटेशन पर सरकार के सख्त रुख का कारण मानी जा रही है।

झालावाड़ हादसे में मृतकों के परिजनों को सीएम की मदद

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: 25 जुलाई को झालावाड़ जिले के पिपलोदी स्कूल में छत गिरने से हुए दर्दनाक हादसे के बाद राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।

इस हादसे में कई मासूम बच्चों की जान चली गई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। भजनलाल शर्मा सरकार ने मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को प्रत्येक को ₹13 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के एक सदस्य को चिकित्सा विभाग में संविदा नौकरी देने का भी प्रावधान किया गया है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों की पहल पर गांव में ₹1.85 करोड़ के विकास कार्य शुरू किए गए हैं।

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2025 का पांचवां संस्करण हुआ शुरू

जयपुर सिटी पैलेस में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट 2025 का पांचवां संस्करण शुरू हुआ। पर्यटन विभाग और एफएचटीआर की साझेदारी में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि रहीं।

राज्य के पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां सामने आईं। वर्ष 2023 में प्रदेश में 18 करोड़ घरेलू और 18 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटक पहुंचे। 2024 में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: पर्यटन क्षेत्र राज्य की जीडीपी में 12 प्रतिशत का योगदान दे रहा है। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया- राज्य सरकार नई पर्यटन सर्किट विकसित कर रही है। बांसवाड़ा और डूंगरपुर में जनजातीय पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

आधी रात को निरीक्षण पर निकले मंत्री राज्यवर्धन राठौड़

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ अपने ‘एक्शन मोड’ में जनता के बीच हैं। हाल ही में उन्होंने आधी रात को अपने विधानसभा क्षेत्र झोटवाड़ा में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

रात 12:45 बजे किए गए इस दौरे में, उन्होंने क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और गति का जायजा लिया।

कर्नल राठौड़ ने अपने दौरे की शुरुआत कालवाड़ रोड से की और फिर गोविंदपुरा होथोज लिंक रोड, खातीपुरा रोड, रंगोली गार्डन, महाराणा प्रताप रोड, लालरपुरा और धाबास में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।

उनका यह दौरा इस बात का स्पष्ट संकेत था कि झोटवाड़ा का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अब प्रदेश में सरकारी कर्मचारी करेंगे ‘सफाई’ !

सरकारी कर्मचारी को अवमानना, दुर्व्यवहार और मानहानि जैसे अपराधों के लिए अब 15 तरह की सजा तय होगी. राजस्थान हाईकोर्ट से सलाह के बाद गृह विभाग ने अधिसूचना भी जारी की है.

BNS-2023 के तहत सजा के प्रावधान तय किए गए हैं. इसके मुताबिक, सामुदायिक सेवा, पौधारोपण, दफ्तर की सफाई, पार्कों का रख–रखाव, लाइब्रेरी में सेवा जैसे काम शामिल हैं.

सामुदायिक सेवा में 8 से 244 घंटे तक की सजा का प्रावधान किया है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गई है.

गृह विभाग के मुताबिक, सामुदायिक सेवा की सजा के तहत अपराधी को समाज के फायदे के लिए बिना किसी वेतन के काम करना पड़ेगा.

यह सजा जेल के विकल्प के रुप में या उसके अलावा दी जा सकेगी.

लुणी नदी में बुज़ुर्ग बाइक समेत बहा

लुणी नदी की तेज बहाव वाली रपट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब एक बुज़ुर्ग व्यक्ति बाइक सहित पानी में गिर गए। बताया जा रहा है कि बुज़ुर्ग भोपालगढ़ निवासी हैं।

घटना के दौरान आस-पास मौजूद जसनगर के ग्रामीणों ने तत्काल मोर्चा संभाला और जान की परवाह किए बिना बुज़ुर्ग को बाहर निकालने का प्रयास किया।

कई मिनटों की मशक्कत और सूझबूझ के चलते न केवल बुज़ुर्ग व्यक्ति को, बल्कि उनकी बाइक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: अलवर में बिजली विभाग के जेईएन का दलाल ट्रैप

अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जिले के पिनान कस्बे में जेवीएनएल के कनिष्ठ अभियंता के दलाल फूलसिंह को 17 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

एसीबी चौकी अलवर प्रथम की ओर से दलाल को रिश्वत लेते पकड़े जाने की भनक लगते ही इस मामले में लिप्त बताए जा रहे जीएसएस पिनान के जेईएन तेजसिंह मौके से फरार हो गया.

राजस्थान कि बड़ी ख़बरें: एसीबी को शिकायत मिली थी कि मंदिर में बिना मीटर के बिजली का उपयोग करने का आरोप लगाकर 30 हजार रुपए की मांग की जा रही है। शिकायतकर्ता ने स्पष्ट किया कि मंदिर में लगाई गई लाइट घर के इन्वर्टर से जुड़ी है, लेकिन धमकी दी गई कि रकम नहीं देने पर एक लाख रुपए की वीसीआर भर दी जाएगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article