Rajasthan Bulletin: विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बजरंगपुरा के विद्यार्थियों ने आज तिरंगा रैली निकालकर पूरे कस्बे में देशभक्ति का संदेश फैलाया। यह रैली विद्यालय प्रभारी ओमप्रकाश इंदौरिया और क्रीड़ा प्रभारी नथमल यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई।
रैली की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से व्याख्याता कमलेश मिश्रा, बंटी राम मीना और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला जाट के नेतृत्व में की गई। रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आंगनबाड़ी बजरंगपुरा सैकंड के बच्चे, विद्यालय स्टाफ और ग्राम पंचायत बजरंगपुरा के कर्मचारी भी शामिल हुए।
देशभक्ति से ओतप्रोत यह रैली झीड़ा का बालाजी मंदिर होते हुए कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय परिसर में संपन्न हुई।
Rajasthan Bulletin: बानसूर में मीणा छात्रावास का शिलान्यास
बानसूर में आज आदिवासी जनजाति शिक्षण एवं सामाजिक उत्थान समिति द्वारा मीणा समाज के छात्रावास निर्माण हेतु आवंटित भूमि पर भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Rajasthan Bulletin: कार्यक्रम का आयोजन समाज के अध्यक्ष पूरण मल मीणा के नेतृत्व में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के आगंतुकों का माला और साफा पहनाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे, जिनमें युवाओं और छात्र-छात्राओं का उत्साह विशेष रूप से देखने को मिला। समिति के सचिव राजेन्द्र कुमार मीणा ने जानकारी दी कि कई गणमान्य अतिथियों ने छात्रावास निर्माण में सहयोग के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं।
रामदेवरा पदयात्रा का जत्था पहुंचा मसूदा
भादवे का महीना शुरू होते ही धार्मिक स्थलों पर जातरुओं की आवाजाही बढ़ गई है। इसी क्रम में आज सथाना से रामदेवरा के लिए निकला पदयात्रियों का एक बड़ा जत्था मसूदा कस्बे से होकर गुजरा।
Rajasthan Bulletin: इस जत्थे में शामिल श्रद्धालु 251 फीट ऊंचे धार्मिक ध्वज के साथ कस्बे में पहुंचे, जहां कस्बेवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं के लिए कस्बे में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें चाय व नाश्ता परोसा गया।
जात्रुओं ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कुल छह पद यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनमें गांव के सभी समाजों के लोग भाग ले रहे हैं। इसी तरह, ग्राम दौलतपुरा प्रथम से 151 फीट ऊंचा झंडा लेकर एक अन्य जत्था धार्मिक स्थल तेजाजी सुरसुरा के लिए रवाना हुआ।
Rajasthan Bulletin: 21 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद का ‘हिंदू शंखनाद’ कार्यक्रम
पाली में आगामी 21 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा ‘हिंदू शंखनाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम हिंदू समाज को एकजुट करने और सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनजागरण का माध्यम बनेगा।
कार्यक्रम की तैयारियों के तहत आज हर गांव में पहुंचने वाले ‘श्री फल’ की पूजा विधि-विधान से सम्पन्न करवाई गई। इस आयोजन को एक ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए विहिप और बजरंग दल मिलकर कार्य कर रहे हैं।
Rajasthan Bulletin: कार्यक्रम का संचालन विभाग मंत्री एवं संयोजक शैतान सिंह बिरोलिया द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन पाली विभाग में सामाजिक समरसता, संस्कृति संरक्षण और जनजागरण के उद्देश्य से किया जा रहा है।
पाली में कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित
Rajasthan Bulletin: पाली जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कांग्रेस भवन, पाली में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित की गई, जिसमें हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रमुख बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों से संबंधित प्रस्तुति और वीडियो को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीज दर्द ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता को सच बताना जरूरी है।
Rajasthan Bulletin: भाजपा की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ कार्यशाला
भारतीय जनता पार्टी पाली जिला इकाई द्वारा पाली जिले के रानी में आई.जी. भवन में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत और प्रदेश संगठन मंत्री मिथिलेश गौतम मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुनील भंडारी ने की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने देशभक्ति, राष्ट्र गौरव और स्वतंत्रता संग्राम में हुए बलिदानों को याद करते हुए नागरिकों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की।
Rajasthan Bulletin: केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 10 अगस्त से 14 अगस्त तक जिले के प्रत्येक मंडल और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Rajasthan Bulletin: 6 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा
बामनवास तहसील के थाना बाटोदा क्षेत्र में 6 वर्षीय बालक के अपहरण और हत्या की गुत्थी को पुलिस ने मात्र सात दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में नरेंद्र मीना उर्फ रामकिशोर को गिरफ्तार किया है, जो जीवद गांव का निवासी है।
Rajasthan Bulletin: पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बालक से कुकर्म करने के बाद उसकी हत्या करने की बात स्वीकार की है। यह सनसनीखेज वारदात 3 अगस्त को घटित हुई थी। घटना के दिन बालक के पिता अपनी पत्नी को दिखाने सपोटरा गए थे।
जब दोपहर करीब 4 बजे लौटे, तो उनका छोटा बेटा घर पर नहीं मिला। परिजनों ने पूरे गांव में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। 4 अगस्त को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, और उसी शाम गांव के तालाब के पास बालक का शव बरामद हुआ।
पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए। 5 अगस्त को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।
बारां में शुरू हुआ स्वदेशी जागरण अभियान
भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बाद देशभर में आत्मनिर्भरता और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए जन जागरण अभियान तेज़ हो गया है। इसी क्रम में बारां जिले में भी आज से ‘स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान’ की शुरुआत की गई।
यह अभियान स्वदेशी जागरण मंच और कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किया गया।
अभियान के तहत बारां शहर के प्रताप चौक पर व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों ने तख्तियों और स्लोगनों के माध्यम से लोगों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का संदेश दिया।
अभियान में भाग लेने वाले लोगों ने “स्वदेशी अपनाओ – देश बचाओ”, “आत्मनिर्भर भारत – हमारा संकल्प” जैसे नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के समर्थन में एकजुटता दिखाई।
Rajasthan Bulletin: बारां में कलेक्टर का जिला अस्पताल पर छापा
बारां जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने आज अचानक जिला चिकित्सालय पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, चिकित्सकीय सुविधाओं और स्टाफ की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
कलेक्टर तोमर ने वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों से बातचीत की और उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों से मिले फीडबैक के आधार पर उन्होंने मौके पर ही अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और मरीजों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर के इस औचक निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हलचल मच गई।
स्मार्ट मीटर के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान
Rajasthan Bulletin:प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ जनता का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है।
इसी क्रम में डीडवाना में आज अखिल भारतीय किसान सभा और जनवादी नौजवान सभा के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए स्मार्ट मीटर योजना को वापस लेने की मांग की।
इस दौरान वे अधीक्षण अभियंता कार्यालय में जबरन घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया और स्थिति को संभाला।
प्रदर्शन के बाद किसान नेता भागीरथ यादव ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा, जिसमें उन्होंने स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत बंद करने की मांग की।