राजस्थान: 69वीं जिला स्तरीय अंडर-14 बालक एवं बालिका सॉफ्टबॉल और कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय क्रमांक-2 में हुआ। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया रहे, जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी युवराज शर्मा ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवराज शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें और सकारात्मक सोच के साथ मैदान में उतरें।
उन्होंने निर्णायकों से निष्पक्ष निर्णय की अपील करते हुए कहा कि स्पष्टवादिता से निर्णय लिए जाएं।
Table of Contents
राजस्थान: बांसवाड़ा सदर थाना पुलिस का बड़ा खुलासा
बांसवाड़ा सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग आपराधिक मामलों का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक मामला बैंक चोरी का है, जबकि दूसरा राहगीर से लूट से जुड़ा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद एडिशनल एसपी और डीएसपी गोपीचंद मीणा के निर्देशन में थाना अधिकारी बुधराम बिश्नोई व टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने पूछताछ के लिए पीसी रिमांड की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से आगे भी कई मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
डीग में 17 सितम्बर से शुरू होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
डीग जिले में 17 सितम्बर से ग्रामीण सेवा शिविरों की शुरुआत की जाएगी। इस संबंध में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से जिले के प्रत्येक
गांव को सशक्त बनाया जाएगा तथा आमजन को एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी सेवाएं और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि शिविरों का आयोजन गांव-गांव में किया जाएगा ताकि प्रशासन की सुविधाएं हर द्वार तक पहुंच सकें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को सीधे गांव की चौखट तक लाना है,
जिससे ग्रामीणों को उनके घर के नजदीक ही योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आगे बताया कि अभियान अवधि के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि
शिविरों में उपस्थित रहेंगे और मौके पर ही लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
प्रेम-प्रसंग में हमले का मामला, 10 आरोपी गिरफ्तार
डूंगरपुर में धम्बोला थाना पुलिस ने प्रेम-प्रसंग को लेकर हुए एक हमले के मामले में कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह घटना डूंगरपुर जिले के लिखीबड़ी गाँव में सामने आई, जहां एक युवक के घर पर उसकी नाबालिग प्रेमिका के परिजनों ने हमला कर दिया था।
दरअसल हितेश डामोर करीब 18 दिन पहले गाँव की खांट परिवार की एक नाबालिग लड़की को लेकर भाग गया था।
इस पर लड़की के परिजनों ने पहले युवक के परिवार को लड़की को वापस सौंपने की चेतावनी दी थी और ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।
8 सितम्बर को, नाबालिग के नहीं लौटने पर, प्रेमिका के परिजनों ने युवक हितेश डामोर के घर और उसके परिवार के अन्य घरों पर हमला कर दिया।
पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और प्रेमिका के 10 परिजनों को गिरफ्तार किया है।
भील मोर्चा ने कॉलेज समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा द्वारा एसबीपी कॉलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। यह जानकारी मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी विजयपाल होता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
विजयपाल होता ने बताया कि यह ज्ञापन एसबीपी कॉलेज के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष तुषार परमार के नेतृत्व में कॉलेज प्राचार्य की चेयर पर चस्पा किया गया।
तुषार परमार ने बताया कि कॉलेज में कई गंभीर समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं,
जिनका समाधान आवश्यक है। तुषार परमार ने कहा कि वर्ष 2024 में एनसीसी की भर्ती प्रक्रिया आयोजित नहीं की गई थी।
गलत सर्वे रिपोर्ट को तत्काल दुरुस्त किया जाए
संयुक्त किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में कृषि उपज मंडी मांगरोल में आयोजित किसान पंचायत में क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों के 70 गांवों से सैकड़ों किसान एकत्र हुए।
किसानों ने हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश से बर्बाद हुई फसलों के गलत सर्वे और आंकलन को लेकर गहरा आक्रोश जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा तैयार की गई।
सर्वे रिपोर्ट जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाती, और मांगरोल क्षेत्र को आपदाग्रस्त घोषित नहीं करना किसानों के साथ अन्याय है।
सड़क कटने से एक दर्जन गांवों का संपर्क टूटा
रोहट क्षेत्र के ग्रामीण इन दिनों जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। कलाली से भाकरी वाला जाने वाली मुख्य सड़क भारी बारिश के कारण बह गई है।
सड़क पर लगभग 5 फीट गहरी और 50 फीट लंबी खाई बन गई है,
जिससे रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है। बीते दिन एक बीमार महिला को अस्पताल ले जाते समय ट्रैक्टर नदी के बीचोंबीच फंस गया। ट्रैक्टर फंसते ही अफरा-तफरी मच गई, हालांकि गनीमत रही कि ट्रैक्टर पलटा नहीं,
जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मुख्य सड़क के बह जाने से करीब एक दर्जन गांवों का संपर्क कलाली से कट चुका है।
इसके कारण आधा दर्जन स्कूलों के छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं और कई मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो गया है।
बिजली कनेक्शन पर बेनीवाल को हाईकोर्ट से झटका
नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल के मकान का बिजली कनेक्शन काटने के मामले में हाईकोर्ट ने फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने बकाया बिजली बिल की राशि को जल्द जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
हाईकोर्ट ने अगले तीन दिन में यानी 72 घंटे में 6 लाख रुपए जमा कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि 6 लाख रुपए जमा कराए जाने के बाद ही बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ा जा सकेगा।
नागौर शहर स्थित हनुमान बेनीवाल का मकान उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से है। दो महीने पहले डिस्कॉम ने बिजली बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया था। पिछले दो महीने से जनरेटर चलाकर बिजली ली जा रही थी।
चित्तौड़ दुर्ग की सड़कें बनी खतरे का रास्ता
विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग की सड़कों की स्थिति अब बेहद चिंताजनक और शर्मनाक हो चुकी है। पाडनपोल से रामपोल तक की सड़कें गड्ढों और जर्जर हालात में हैं, जो पर्यटकों और श्रद्धालुओं दोनों के लिए भारी परेशानी का सबब बन रही हैं।
दुर्ग का यही मार्ग, जिससे होकर पर्यटक चित्तौड़ की ऐतिहासिक वीरगाथा से रूबरू होते हैं, आज खुद बदहाली की कहानी सुना रहा है। सड़कें इस कदर टूट चुकी हैं कि हर कदम पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
इस दुर्दशा के लिए पुरातत्व विभाग, नगर परिषद, यूआईटी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
भले ही करोड़ों रुपये के बजट और विकास योजनाओं की घोषणाएं होती रही हों, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि दुर्ग की सड़कें अब खाई जैसी नजर आने लगी हैं।