Wednesday, September 10, 2025

राजस्थान: पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

राजस्थान: बानसूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन पर अवैध कब्जे और फायरिंग के मामले में एक वांछित हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोटकासिम के जकोपुर गांव में की गई,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जहां आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार से मारपीट और फायरिंग की थी। पुलिस के अनुसार,

आरोपी युवक कोटकासिम थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और उस पर पुलिस अधीक्षक खैरथल की ओर से 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

राजस्थान: अतिवृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों पर संकट

हाल ही में हुई अतिवृष्टि के कारण चित्तौड़गढ़ जिले में किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस गंभीर स्थिति को लेकर पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि भारी बारिश से किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। बीज, खाद और महीनों की मेहनत व्यर्थ चली गई है, जिससे किसान आर्थिक और मानसिक संकट से जूझ रहे हैं।

कई खेतों में अब भी पानी भरा हुआ है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि पशुओं के चारे को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे पशुपालक भी प्रभावित हुए हैं।

लगातार बारिश से संपर्क सड़क ध्वस्त

मोईकलां क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते मोईकलां से गाजी सालार पीर तक जाने वाली संपर्क सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। तेज पानी के बहाव से सड़क की गिट्टी उखड़कर बाहर आ गई है,

जिससे अब न तो वाहन निकल पा रहे हैं और न ही पैदल चलना संभव हो पा रहा है। इस मार्ग पर स्थित पायरा हनुमान मंदिर और महादेव स्थल की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोज़ाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि अब इसकी मरम्मत भी समाधान नहीं लग रही।

सरस डेयरी पलसाना में गंगाजल विवाद

सीकर और झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पलसाना में एमडी के तबादले के बाद कार्यालय में गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

इस घटना को लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग एवं मीणा समाज के सदस्य लगातार धरने पर बैठे हैं। गौरतलब है कि एमडी कमलेश मीणा के तबादले के बाद उनके कार्यालय में गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया,

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इससे आक्रोशित होकर समाज विशेष के लोगों ने इसे अपमानजनक बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

राजस्थान: बाइक भिड़ंत में सरकारी शिक्षक की मौत

सीकर जिले के पलसाना कस्बे में सोमवार रात खंडेला रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक सरकारी शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान अमरपुरा अलोदा निवासी शंकरलाल गुर्जर के रूप में हुई है। घटना खंडेला रोड पर गढ़वालों की ढाणी के पास हुई। टक्कर के बाद शंकरलाल सड़क पर गंभीर अवस्था में काफी देर तक पड़े रहे।

इसी दौरान वहां से खाटूश्यामजी जा रही कोटपुतली डिपो की एक रोडवेज बस ने मानवीयता दिखाते हुए घायल को तुरंत पलसाना अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।

फसल बीमा में लूट के खिलाफ भाकिसं का धरना

भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर किसानों की समस्याओं के समाधान की पुरजोर मांग उठाई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के. साई रेड्डी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों के साथ खुली लूट की जा रही है और सरकार इसे रोकने में विफल रही है। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना में कृषि बिजली दर मात्र ₹360 प्रति माह है,

जबकि राजस्थान में किसानों से हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं, जो सरासर अन्याय है। उन्होंने सभी किसानों से झालावाड़ आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि सरकार गिरफ्तार भी करती है, तब भी पीछे नहीं हटेंगे।

बारां डोल मेले में नियमों की उड़ रही धज्जियां

बारां जिले में डोल मेले के दौरान नगर परिषद पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। तलाव में नौकायन को लेकर जो टेंडर जारी किया गया, उसमें नियमों की अनदेखी और मनमानी शर्तें रखने के आरोप सामने आए हैं।

टेंडर में ऐसी शर्तें रखी गईं जिन्हें कोई स्थानीय इच्छुक व्यक्ति पूरा ही नहीं कर सकता था। बताया जा रहा है कि टेंडर के लिए “समुद्र में जहाज चलाने वाले का लाइसेंस” मांगा गया, जबकि यह केवल तालाब में नाव संचालन के लिए था।

नियम के अनुसार नाव संचालन सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही किया जाना चाहिए, लेकिन मेले में सूर्यास्त के बाद भी नाव चलाई जा रही है, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है।

राजगढ़-माचाड़ी मार्ग पर रात को दिखा लेपर्ड

राजगढ़-माचाड़ी सड़क मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल झरना के समीप बीती रात एक लेपर्ड दिखाई देने से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शी रिंकू सैनी ने बताया कि वे देर रात राजगढ़ लौट रहे थे,

तभी माचाड़ी घाटी के पास झरना क्षेत्र में सड़क किनारे लेपर्ड खड़ा दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत उसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिंकू सैनी ने बताया कि इस मार्ग पर देर रात तक भी ट्रैफिक बना रहता है,

जिससे आमजन की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए और जरूरी कदम उठाए जाएं।

टीना मेघवाल हत्याकांड में तीसरे दिन भी धरना

उदयपुरवाटी के गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में टीना मेघवाल हत्याकांड को लेकर पीड़िता के परिजनों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। परिजन आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

धरने के दौरान बुधवार को दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मौके पर मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। पीड़ित परिवार का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने अब तक शव लेने से इनकार कर दिया है।

डीग में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर

डीग जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए स्वास्थ्य विभाग और परिवहन विभाग, डीग के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

यह शिविर पान्हौरी टोल प्लाज़ा पर आयोजित किया गया, जिसमें कुल 57 वाहन चालकों और परिचालकों की आंखों की जांच की गई। जांच कार्य नेत्र रोग विशेषज्ञों और नेत्र सहायकों द्वारा आधुनिक उपकरणों की मदद से किया गया।

जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल ने जानकारी दी कि शिविर में जांच के साथ-साथ निःशुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया, जिससे लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से फायदा मिला।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article