Saturday, October 11, 2025

राजस्थान समाचार: पढ़ें आज की राजस्थान की बड़ी ख़बरें

राजस्थान समाचार: गुरुवार को सैपऊ थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने थाने का घेराव कर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों से हाथापाई करते हुए महिलाओं ने वर्दी तक फाड़ दी और सरकारी रिकॉर्ड सहित कुर्सियां तोड़ डालीं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बताया गया कि पुलिस गांव तसीमों में एक मुजरिम निरोती लाल को पकड़ने गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे छुड़ा लिया। इसके बाद गुस्साई महिलाएं थाने पर पहुंच गईं और थाने के गेट को पत्थर-ईंटों से तोड़ने का प्रयास किया।

करीब आधे घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। स्थिति बिगड़ने पर सर्किल ऑफिसर अनूप कुमार यादव मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने कई महिलाओं और युवकों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरफ्तार, 5 दिन में 4.85 करोड़ की ठगी

राजस्थान समाचार: बूंदी की साइबर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग जितेंद्र वैष्णव को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेंद्र मीणा के अनुसार आरोपी और उसके साथी लोगों से सेविंग व करंट खाते खुलवाकर मोबाइल सिम लेते थे और ऑनलाइन गेमिंग व इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करते थे।

आरोपी के खाते में पांच दिन में 4 करोड़ 85 लाख रुपए की अवैध लेन-देन हुई। देशभर के 14 राज्यों में उसके खिलाफ 42 शिकायतें दर्ज हैं। एडीजी साइबर क्राइम की सूची में नाम आने के बाद पुलिस ने 6 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे में उसे गिरफ्तार किया।

फिलहाल उसके खाते में एक लाख रुपए शेष हैं। पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि उसने साथी के कहने पर खाता उपलब्ध कराया था और ठगी की प्रक्रिया से अनजान होने का दावा किया। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की जांच कर रही है।

राजस्थान समाचार: चित्तौड़गढ़ में सांसद खेल महोत्सव की धूम, युवाओं में जोश और ऊर्जा

राजस्थान समाचार: चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सी.पी. जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर युवाओं में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी और रस्साकसी जैसे खेलों की प्रतियोगिताएं मेजर नटवर सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल और इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जा रही हैं।

सांसद जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रप्रेम को बढ़ाते हैं। वहीं विधायक आक्या ने कहा कि यह महोत्सव ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का मंच दे रहा है।

राजस्थान समाचार: प्रभारी श्रवण सिंह राव ने बताया कि प्रतियोगिताएं उत्साह और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो रही हैं और जिलेभर से खिलाड़ियों की शानदार भागीदारी हो रही है।

सांगोद क्षेत्र में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का औचक निरीक्षण

राजस्थान समाचार: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज सांगोद पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री सबसे पहले गन्दीफली और खजूरी पंचायत मुख्यालय पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था की बदहाली की शिकायत की।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो साल से सफाई नहीं हुई, जबकि खजूरी में केवल ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान झाड़ू लगी थी। ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए मंत्री ने पूछा कि जब हर माह सफाई के लिए एक लाख रुपए का बजट मिलता है, तो सफाई क्यों नहीं करवाई जाती।

जवाब मिलने पर उन्होंने अधिकारी को सख्त फटकार लगाई और ग्रामीणों से कहा कि यदि सफाई नहीं हो तो सीधे उन्हें फोन पर सूचित करें। निरीक्षण के बाद मंत्री मदन दिलावर कुंदनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व पंचायती राज मंत्री भरत सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।

राजस्थान समाचार: राजगढ़ में दो सड़क हादसों में पांच घायल, तीन को अलवर रैफर

राजगढ़ थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को अलवर रैफर कर दिया गया।

राजस्थान समाचार: जानकारी के अनुसार, नया गांव बोलका निवासी नन्दलाल जांगिड़ (65) और कमला देवी (60) बाइक पर सवार होकर राजगढ़ जा रहे थे, तभी सड़क हादसे में घायल हो गए।

दूसरी घटना में ढिगावड़ा से राजगढ़ जा रही अन्नू (19), टिंकू (23) और रजनी (21) की बाइक को मूनपुर के समीप देवड़ा के बास में एक जीप ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए। अन्नू की हालत गंभीर होने पर उसे भी अलवर रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों हादसों की जांच शुरू कर दी है।

तारानगर में भाजपा नेता राकेश जांगिड़ की जनसुनवाई, लोगों की समस्याएं सुनीं

तारानगर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं भाजपा नेता राकेश जांगिड़ ने अपने निज निवास पर जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें कस्बे और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

राजस्थान समाचार: ग्रामीणों ने पानी, बिजली, रोशनी, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा से जुड़ी समस्याएं रखीं। जांगिड़ ने तुरंत दूरभाष पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। जांगिड़ ने कहा कि जनता की सेवा ही उनका संकल्प है और कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर किसी भी समय उनके पास आ सकता है, वे 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तैयार हैं।

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा,

राजस्थान समाचार: दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस वे पर बांदीकुई थाना क्षेत्र के पिलर नंबर 151 के पास शुक्रवार तड़के दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ट्रक आगे–पीछे चल रहे थे।

इसी दौरान पीछे वाले ट्रक ने सामने चल रहे ट्रक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते कंडक्टर साइड बैठे जयराज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक के ऊपर बैठे दीपांशु (28) और राहुल (40) गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को पहले पिनान अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायलों ने बताया कि वे गाजियाबाद से प्रतापगढ़ जिले की ओर मेले में लगने वाले झूले लेकर जा रहे थे। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है।

झुंझुनूं में दबंगों का परिवार पर हमला, लाखों का नुकसान

राजस्थान समाचार: झुंझुनूं के गुढागौड़जी थाना क्षेत्र के बामलास गांव में दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने सुमन देवी पर लाल मिर्च फेंकी, उनकी 17 वर्षीय बेटी को जबरन उठाने की कोशिश की और बीचबचाव करने आए देवर पर कुल्हाड़ी से हमला किया।

घर के बाहर खड़ी बाइक, पिकअप और खेत की पाइपों में आग लगा दी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। घटना का कारण शादी का प्रस्ताव ठुकराना बताया जा रहा है। सुमन ने कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हैं।

सीकर में फतेहपुर-दिल्ली बाईपास पर युवक की जली हुई लाश मिली

राजस्थान समाचार: सीकर जिले के फतेहपुर-दिल्ली बाईपास हाईवे पर शुक्रवार सुबह 35 वर्षीय दयाचंद की जली हुई लाश और बाइक मिली। पुलिस को सुबह सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

मृतक दयाचंद बीती रात करीब 7 बजे घर से निकला था और देर रात 2 बजे उसने अपनी भांजी को कॉल किया था। दयाचंद फतेहपुर कस्बे के वार्ड नंबर 47 में बूबना कुआं के पास रहता था और घर-घर जाकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम ठीक करता था।

मृतक अविवाहित था और उसके घर माता-पिता व दो भाई-बहन हैं। शव पूरी तरह से जल चुका था, जबकि बाइक आधी से ज्यादा जल चुकी थी। फतेहपुर कोतवाल सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पाली में रेलवे स्टेशन चौराहे पर किराना दुकान से ₹70,000 की चोरी

पाली शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन चौराहे के पास एक किराना दुकान को देर रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर करीब ₹70,000 नकद, सिगरेट के पैकेट और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक प्रताप भगवानी ने सुबह शटर और ताले टूटे हुए देखे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज जांची, जिसमें एक कार में सवार दो युवकों को चोरी करते हुए देखा गया। चोरी वाली दुकान रेलवे स्टेशन से महज 200 मीटर की दूरी पर है और आसपास पुलिस चौकी और होमगार्ड ड्यूटी रहती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी तलाश में टीम लगाई है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article