Tuesday, July 1, 2025

Rajasthan: आज होगी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की सुनवाई, शहरों के कायापलट पर खर्च होंगे 19 हजार करोड़

Rajasthan: राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच में आज सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में अहम सुनवाई होगी. इस केस में भर्ती की वैधता, दोषी ट्रेनी की सेवा स्थिति और पूरे चयन पर संभावित कार्रवाई को लेकर कोर्ट की टिप्पणी व सरकार का रुख बेहद महत्वपूर्ण होगा.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्योंकि कोर्ट ने पहले ही सरकार को ठोस निर्णय लेने की चेतावनी दी थी. यदि सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो परीक्षा रद्द होने की संभावना बढ़ सकती है. यह एक निर्णायक मोड़ होगा जो छात्रों के भविष्य की राह तय करेगा.

बता दें कि साल 2021 में 859 एसआई पदों को भरने के लिए राजस्थान में भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें पेपर लीक होने और डमी कैंडिडेट बिठाए जाने समेत बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुईं, जिसके चलते सरकार ने राजस्थान पुलिस के SOG को इसकी जांच सौंपी थी.

मामले में गड़बड़ी सामने आने पर 50 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर और राजस्थान लोक सेवा आयोग के दो सदस्यों सहित कुल 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

Table of Contents

Rajasthan: शहरों की कायापलट पर खर्च होंगे19 हजार करोड़

प्रदेश की भजनलाल सरकार शहरों की कायापलट करेगी. RUIDP के 5वें चरण में प्रदेश के सभी शहरों में काम होंगे. पेयजल आपूर्ति, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, बाढ़ राहत, शहरी परिवहन, हेरिटेज व पर्यटन संबंधी कार्य किए जाएंगे.

राज्य सरकार 13 हजार 404 करोड़ रुपए का ऋण लेगी. एशियन विकास बैंक 10 हजार 959 करोड़ और विश्व बैंक 2 हजार 445 करोड़ रुपए का 5वें चरण के लिए ऋण देगा. शेष 5 हजार 745 करोड़ रुपए राज्य सरकार वहन करेगी.

झालाना-आमागढ़ बढ़ेंगे पर्यटक

राजस्थान में हर साल मानसून के आगमन के साथ ही टाइगर रिजर्व्स के कोर क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों पर तीन महीने का ब्रेक लग जाता है. इस वर्ष भी एक जुलाई से रणथंभौर, सरिस्का और रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के कोर जोन बंद कर दिए हैं.

यह प्रतिबंध 30 सितंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान पर्यटकों के लिए केवल बफर जोन ही खुले रहेंगे. वन विभाग के आदेश के अनुसार रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन 6 से 10 तक पर्यटन की अनुमति बनी रहेगी, जबकि सरिस्का में टहला, सदर और बफर रूट पर पर्यटक सफारी का आनंद ले सकेंगे.

रामगढ़ विषधारी में एकमात्र बफर रूट को खुला रखा गया है, लेकिन कोर जोन में पूर्ण प्रतिबंध लागू होगा. इस कदम का उद्देश्य वन्यजीवों को प्राकृतिक प्रजनन और आवासीय सुरक्षा प्रदान करना है

लेकिन इन बंदिशों के बीच जयपुर स्थित झालाना लेपर्ड सफारी और आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व पर्यटन के आकर्षण केंद्र बने रहेंगे. दोनों शहरी सफारी स्थल अब मानसून सीजन में वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए ‘मोस्ट वांटेड डेस्टिनेशन’ बनते जा रहे हैं.

राजस्थान के जंगल में दिखा ग्रेट इंडियन बस्टर्ड का चूजा

पर्यावरण प्रेमियों के लिए राहत और गर्व की खबर है। हाल ही में राजस्थान के जंगलों में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (गोडावण) पक्षी और उसके चूजे को देखा गया है। यह नजारा वन्यजीव संरक्षण के सफल प्रयासों का प्रतीक माना जा रहा है।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह उपलब्धि विशेष संरक्षण तकनीकों और प्रजनन केंद्रों की वजह से संभव हुई है।

जैसलमेर के डीसीएफ बृज मोहन गुप्ता ने बताया कि जंगली मादा बस्टर्ड को प्राकृतिक वातावरण में अंडे देने और सेने के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष तकनीक अपनाई गई। इस सफलता के बाद वन विभाग ने क्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा और कड़ी कर दी है।

कोटा में जमीनी विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

कोटा जिले के कनवास थाना क्षेत्र के गरडा नलोदी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-भाटा जंग में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटनास्थल पर तनावपूर्ण माहौल बना रहा, हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में हैं। SHO श्यामाराम विश्नोई ने जानकारी दी कि मामले में करीब 10 लोगों को पाबंद किया गया है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायसिंहनगर पहुंचे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन मेघवाल दो दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ व रायसिंहनगर पहुंचे हैं। रेलवे स्टेशन पर पूर्व विधायक , नगर पालिका अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि क्षेत्र में सिंचाई जल संकट को लेकर किसानों और जिला प्रशासन के साथ चर्चा की जाएगी। इस दिशा में सिंधु जल समझौते में बचने वाले अतिरिक्त पानी के उपयोग को लेकर विशेष योजना बनाई जा रही है।

मेघवाल आज अनूपगढ़ क्षेत्र का दौरा करेंगे और कल वे रायसिंहनगर क्षेत्र में प्रवास कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

प्रहलाद गुंजल के जन्मदिन पर 3406 यूनिट रक्तदान

कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के जन्मदिन के अवसर पर कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र में छह स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में दो दिन में कुल 3406 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें से रविवार को अकेले 1835 यूनिट रक्तदान हुआ।

पूर्व विधायक गुंजल स्वयं विभिन्न शिविरों में पहुंचे और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आप लोगों का जीवन बचाने के लिए दिया गया यह रक्त अमूल्य है।

अगर कभी जरूरत पड़ी, तो मेरे शरीर का एक-एक कतरा आपके लिए तैयार रहेगा।” गुंजल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके इस प्रेम और समर्पण के लिए वे आजीवन ऋणी रहेंगे।

चंबल गार्डन रोड पर आया 9 फीट लंबा अजगर

कोटा शहर के चंबल गार्डन रोड पर देर रात अजगर दिखाई देने से हडकंप मच गया। फुटपाथ पर टापरियों में रह रहा परिवार डर के कारण सड़क के सामने वाले छोर पर चला गया। कड़ी कोशिशों के बाद स्नैक कैचर ने अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया और उसे लाडपुरा के जंगल में छोड़कर आजाद किया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया। अजगर टापरी के पास रखी लकड़ियों के ढेर में जाकर छिप गया था, जिसे पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

कोटा में बाइक चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

कोटा शहर के न्यू साबरमती कॉलोनी इलाके में चोरी की एक वारदात ने लोगों को चौंका दिया। घर के बाहर खड़ी बाइक को दो बदमाशों ने महज कुछ ही मिनटों में चुरा लिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दो युवक मौका देखकर आए, बाइक की रेकी की और कुछ ही पलों में बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

पीड़ित बाइक मालिक ने कैथूनीपोल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दो लोग घायल

डीग सदर थाना क्षेत्र के गांव अऊ में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को डीग के रेफरल अस्पताल पहुंचाया,

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें भरतपुर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार भरतपुर की ओर से डीग की तरफ आ रही थी।

गांव अऊ में सड़क किनारे खड़े दोनों व्यक्तियों को कार ने सीधी टक्कर मारी। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार चालक की पहचान की जा रही है।

कोजरा चौराहे के पास हुआ दर्दनाक हादसा

सिरोही जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर फिर से सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कोजरा चौराहे के पास एक ट्रेलर असंतुलित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पिंडवाड़ा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर चालक का शव बाहर निकाला गया। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

माउंट आबू में 24 घंटे से रिमझिम बारिश का दौर

राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में बीते 24 घंटों से लगातार रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में क्षेत्र में 32.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

दिनभर रुक-रुक कर हल्की और रिमझिम बारिश होती रही, वहीं रात में घना कोहरा भी छा गया, जिससे दृश्यता में कमी आई। बारिश के चलते मौसम में ठंडक घुल गई है और पर्वतीय वादियों में अब हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।

इस सीजन में अब तक माउंट आबू में कुल 371.8 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है। लगातार हो रही वर्षा से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं स्थानीय लोग और पर्यटक इस खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं।

माउंट आबू में होलीडे होम में घुसा अजगर

सिरोही के माउंट आबू में बारिश के बाद रेंगने वाले जीव-जंतुओं की सक्रियता बढ़ गई है। इसी क्रम में देर रात होलीडे होम परिसर में एक विशालकाय अजगर के घुसने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन्यजीव प्रेमी राजकुमार परमार को दी।

सूचना मिलते ही राजकुमार परमार मौके पर पहुंचे और जोखिम उठाते हुए अजगर को रेस्क्यू किया। इस दौरान अजगर उनके हाथ में लिपट गया, जिससे कुछ क्षण के लिए स्थिति और भी गंभीर हो गई। हालांकि, पास खड़े अन्य लोगों की मदद से उसे सुरक्षित तरीके से अलग किया गया।

बाद में अजगर को एक बोरे में डालकर सुरक्षित पैक किया गया और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया। राजकुमार परमार की तत्परता और साहस की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

इटावा में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में चोरी का खुलासा

कोटा ग्रामीण की इटावा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया कीमती सामान भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी शोभाग बारां जिले के निवासी हैं। दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से ही लंबा है—जहां शोभाग के खिलाफ 10 आपराधिक प्रकरण, वहीं शोहराम के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पूर्व दोनों आरोपियों ने इटावा कस्बे में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में घुसकर पहले CCTV कैमरों में तोड़फोड़ की। इसके बाद वे LED टीवी, आटा चक्की, कूलर, मोटर, मिक्सर-ग्राइंडर समेत कई कीमती सामान चुराकर मौके से फरार हो गए।

इटावा थाना पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, ताकि यदि कोई और लोग इस वारदात में शामिल हों तो उन्हें भी बेनकाब किया जा सके।

यह भी पढ़ें: How Shefali Jariwala Died: शेफाली जरीवाला की मौत पर सस्पेंस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article