Thursday, September 19, 2024

Rajasthan: जलमहल में बोटिंग, हवामहल के सामने फोटो पॉइंट; जयपुर में हेरिटेज संरक्षण पर 100 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Must read

Jaipur Heritage Conservation: राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित ऐतिहासिक विरासतों को संरक्षित करने के लिए भजनलाल सरकार 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी। मंगलवार को डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने जयपुर शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट में जयपुर शहर के हेरिटेज संरक्षण और विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे जयपुर शहर में हेरिटेज संरक्षण और विकास पूर्ण नियोजन के साथ किया जाना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तार ठीक करने, पोस्टर्स-बैनर्स हटाने के निर्देश

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को जयपुर की चारदीवारी क्षेत्र और पर्यटन महत्व के अन्य स्थनों का सघन दौरा किया। उन्होंने सबसे पहले सिटी पैलेस के ही बाहर चांदनी चौक की सफाई का निरिक्षण किया, साथ ही बिल्डिंग्स पर लटके हुए वायर्स व पोल्स को ठीक करने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने त्रिपोलिया-छोटी चौपड़ के बाज़ारों में लगे हुए पोस्टर्स बैनर्स को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सब हमारी हेरिटेज को विरुपित (डिफेस) कर रहे हैं।

दुकानों के नाम के रंग में हो एकरूपता

दीया कुमारी ने बाजार में निरिक्षण करते समय कहा कि दुकानों के नाम रंग – बिरंगे होने की जगह एक ही कलर में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के बायलाज के हिसाब से ही कलर होना चाहिए. जिससे एक रुपता रहेगी और शहर सुन्दर दिखेगा। दीया कुमारी ने वॉल्ड सिटी में डस्टबिन भी अलग कलर के लगाने को निर्देश दिए जो कि जयपुर शहर के हेरिटेज रंग के ही होने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि डिवाइडर पर लगे पोल्स पर किसी भी तरह के पोस्टर बैनर नहीं लगे होने चाहिएं।

हवामहल के सामने फोटो पॉइंट होगा विकसित

दीया कुमारी ने किशनपोल से अजमेरी गेट तक, सांगानेरी गेट से जौहरी बाजार बड़ी चौपड़ तक निरीक्षण किया। उन्होंने हवा महल के ठीक सामने फोटो पॉइंट डेवलपमेंट करने के निर्देश दिए। दीया कुमारी ने छोटी चौपड़ से चाँदपोल तक निरीक्षण करने के दौरान किशनपोल बाजार  स्थित म्यूजियम ऑफ लगेसी (महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट) को फिर से विकसित किये जाने के निर्देश दिए।

जलमहल की पाल होगा सौंदर्यकरण, बोटिंग होगी शुरू

उप मुख्यमंत्री ने जल महल की पाल को पुनः विकसित करने तथा यहां सौंदर्यकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ यहां बोटिंग भी शुरू करने के निर्देश दिए. डिप्टी सीएम की इस कवायद से जयपुर में टुरिज्म सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article