Thursday, May 1, 2025

Rajasthan Assembly: पर्यटकों के लिए लॉन्च किया जाएगा मोबाइल ऐप, मिलेगी जरूरी जानकारियां : दीया कुमारी

Rajasthan Assembly: राजस्थान की उप मुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार की ओर से पर्यटकों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए जल्द ही एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसमें पर्यटकों को नजदीकी पुलिस स्टेशन,अस्पताल, पर्यटन स्थान, यातायात साधन एवं अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।   उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा एवं उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जंतर-मंतर, जल महल, आमेर, हवा महल एवं अल्बर्ट हॉल पर पर्यटक सहायता बल बूथ स्थापित है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Assembly: आरबीएम अस्पताल का विस्तार कार्य जून तक : खींवसर

चिकित्सा शिक्षा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि आरबीएम चिकित्सालय भरतपुर के विस्तार का कार्य इस वर्ष जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां रिक्त पदों को भरा जाएगा तथा सुपर स्पेशलिटी सुविधाओं को भी शुरू किया जाएगा। साथ ही निर्माण कार्य में देरी के लिए संवेदक पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आरबीएम चिकित्सालय के विस्तार कार्यों के लिए 154.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी। इसके विरुद्ध अब तक 123.20 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

राशन डीलरों का कमीशन 10 प्रतिशत बढ़ाया : गोदारा

प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सबका साथ-सबका विकास की मंशा को साकार करने की दिशा में इस वर्ष के बजट में राशन डीलरों के कमीशन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। राज्य सरकार ने राशन डीलरों को पूर्व में मिलने वाले 137 रुपये प्रति क्विंटल के स्थान पर अब 150.70 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कमीशन दिया जाएगा।

सेंट्रल जेल के स्थानांतरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन : बेढ़म

वहीं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि केंद्रीय कारागार जयपुर को घनी आबादी क्षेत्र से स्‍थानांतरित किए जाने के संबंध में भूमि चिह्नीकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। विभाग की ओर से भूमि चिह्नीकरण के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि भूमि चिह्नीकरण के बाद केंद्रीय कारागार जयपुर को स्‍थानांतरित करने की कार्यवाही की जाएगी। गृह राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान विधायक कालीचरण सराफ की ओर से इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए यह बात कही।

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में 5 आध्यात्मिक कॉरिडोर बनकर तैयार, जानें कहां से कहां जाना हुआ आसान?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article