Thursday, January 29, 2026

Rajasthan Assembly: कांग्रेस ने जाते-जाते बांटे फर्जी पट्टे और रेवड़ियां, मुकदमे में पूर्व मंत्री का नाम : विधायक कंवरलाल

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बारां में फर्जी पट्टे जारी करने से जुड़े सवाल पर भाजपा विधायक कंवर लाल मीणा की नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को हल्की नोक-झोंक हुई। कंवर लाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जाते-जाते रेवड़ियां बांटी और फर्जी पट्टे दिए।

फर्जी पट्‌टों के मुकदमे में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का भी नाम है। इस पर नेता प्रतिपक्ष जूली ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जो सदन का सदस्य नहीं है, उसका यहां नाम नहीं लिया जा सकता। इस दौरान जूली फिर बोले तो कंवर लाल मीणा उनसे उलझ गए और कहा कि आप हर बात में खड़े मत हुआ करो। प्रमोद जैन का नाम एफआईआर में है।

लोक परिवहन सेवा से जुड़ेंगे दूरस्थ क्षेत्र : डॉ.बैरवा

Rajasthan Assembly: विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायक ताराचंद जैन ने उदयपुर विधानसभा क्षेत्र में बस सेवा से वंचित मार्गों पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (रोडवेज) की बसें संचालित करने के बारे में सवाल पूछा। इस पर परिवहन मंत्री एवं डिप्टी सीएम डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि फिलहाल सरकार का इस संबंध में कोई विचार नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि लोक परिवहन सेवा के तहत ऐसे मार्गों का जोड़ना प्रस्तावित है।

tikaram juli
विधानसभा में फर्जी पट्टा दिखाते विधायक

विधायक शिमला देवी ने अनूपगढ़ में डिग्गी निर्माण को लेकर कृषि मंत्री से सवाल पूछा। जवाब के दौरान शिमला देवी असंतुष्ट नजर आईं और उन्होंने कहा कि सवाल में मैंने 2023-24 के आवेदन के बारे में जानकारी चाही थी, जबकि विभाग ने 2020-21 का ब्योरा दिया है।

मंत्री चौधरी ने बताए जेजेएम से जुड़ने के प्रावधान

Rajasthan Assembly: विधायक डूंगरराम गेदर ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना से जुड़ा मुद्दा सदन में उठाया। गेदर ने पूछा कि गांव और ढाणियों को इस मिशन के तहत जोड़ने का क्या प्रावधान है। इस पर पीएचईडी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि प्रति कनेक्शन 1.80 लाख रुपये का खर्च आता है। यदि दूरी ज्यादा हो तो खर्च 5 लाख तक भी बढ़ जाता है। ऐसे में नियमानुसार और आवश्यकतानुसार जेजेएम के तहत कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

Rajasthan Assembly: इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि यदि ऐसा है तो फिर ‘हर घर नल से जल’ कैसे दिया जा सकेगा। जवाब में मंत्री ने बताया कि सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 481 आबाद ग्रामों तथा 50 चिह्नित ढाणियों में से 413 गांवों तथा 25 ढाणियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है।

Assembly Question Period: गृह निर्माण सहकारी समितियों पर अंकुश के लिए बनेंगे कड़े नियम : मंत्री झाबर सिंह खर्रा

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article