Wednesday, March 12, 2025

Rajasthan Assembly: बजट पर रिप्लाई में घोषणाओं का खोला पिटारा, डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को सुनाई खरी-खरी; जानें अब क्या मिला?

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में समाप्त होने के बाद गुरुवार को पक्ष और विपक्ष की ओर से बजट पर चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष के भाषण के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री के रूप में बजट पर रिप्लाई पेश किया। दीया कुमारी ने सरकार की ओर से पेश बजट उपलब्धियां को गिनाते हुए विपक्ष की न केवल खामियों को गिनाया, बल्कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किए गए कार्यों की अपनी सरकार के एक साल के कामकाज से तुलना की। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबने का काम किया। अब हमारी सरकार इस कर्ज को उतारने का काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास के साथ बजट पेश किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रदेश के लिए कई नई घोषणाएं कर सौगात भी दीं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Assembly: जानें कांग्रेस को किस लिए घेरा

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के बजट का हर वर्ग ने स्वागत किया है। सबका साथ, सबके विकास की धारणा के आधार पर हम आगे बढ़ रहे हैं। अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ पहुंचे, इस दिशा में हमारी सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रही है। विपक्ष के साथी जो बजट पर सवाल उठा रहे हैं, उनमें से तो बहुत से विपक्ष के साथियों को तो बजट बहस में भाग लेने का मौका ही नहीं मिला। दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश की जनता को कर्ज में डुबोने का आरोप गलत है। कर्ज में डुबाने का काम तो आपने (कांग्रेस) ने किया है, हम तो कर्ज उतारेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आंकड़ों को गलत बताया।

वित्त मंत्री दीया कुमारी ने की ये घोषणाएं-

पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए 330 करोड़ से ज्यादा के काम होंगे।

1870 करोड़ की लागत से सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन के काम होंगे।

प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्थानीय पेंटिंग बनाई जाएगी, इस पर 35 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

3236 छोटे बांधों को पंचायत से जल संसाधन विभाग को ट्रांसफर किए जाएंगे। सिंचाई सुविधाओं के लिए 240 करोड़ से ज्यादा के काम करवाए जाएंगे।

आपदा राहत के लिए 55 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल उपलब्ध कराए जाएंगे।

शाहपुरा में इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा, लालसोट में वुड पार्क बनेगा।

दिव्यांगों के लिए अलग से टॉयलेट बनाए जाएंगे।

बीकानेर, बांसवाड़ा सहित नए शहरी निकायों में अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पर 1050 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

अगले साल 5000 आंगनबाड़ी भवनों की मरम्मत होगी।

मां योजना में स्किन ट्रांसप्लांट हो सकेगा। रोबोटिक सर्जरी और नए पैकेज जोड़े जाएंगे। इस योजना में 14 नई एडवांस्ड प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हॉस्पिटल मैनेजर्स का अलग से कैडर बनेगा, अस्पतालों के मैनेजमेंट के लिए अलग से स्टाफ होगा।

संभाग स्तरीय मेडिकल कॉलेज में 14 नए पैरामेडिकल कोर्स शुरू किए जाएंगे।

राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत आईपीडी मरीजों के लिए सिंगल विंडो रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू होगा।

यह भी पढ़े: Rajasthan Assembly: सीएम ने गतिरोध कराया खत्म, संयम के संदेश के बहाने विपक्ष पर किया वार, जानें कैसे बनी बात?

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article