Rajasthan: राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही मानसून की ट्रफ लाइन के चलते प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और अंधड़ की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 9 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है।
इनमें तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट और छह जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम से ही टोंक, सवाई माधोपुर और बूंदी जिलों में अलग- अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम और एक दो दौर भारी बारिश हो सकती है।
साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Table of Contents
Rajasthan: कानेर में RLD प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना की प्रेसवार्ता
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का बहुप्रतीक्षित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आगामी 11 जुलाई को बिड़ला सभागार, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) त्रिलोक त्यागी, राजस्थान प्रभारी एवं महासचिव मलूक नागर, उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री अनिल जाटव, राष्ट्रीय महासचिव एवं भरतपुर विधायक सुभाष गर्ग, तथा महासचिव अहमद सगीर खान विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल होंगे।
RLD के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने बीकानेर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्मेलन पार्टी की संगठनात्मक रणनीति, वैचारिक दिशा तथा राजनीतिक भविष्य की योजना तय करने के लिहाज़ से मील का पत्थर साबित होगा।
प्रेस वार्ता के दौरान RLD राजस्थान के महासचिव राजपाल चौधरी, RLD नेता सुधीर बैंसला सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
हनुमानगढ़ के संगरिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हनुमानगढ़ जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत संगरिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 418.45 ग्राम हेरोइन बरामद की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
एसपी हरी शंकर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इस तस्करी के तार पंजाब से जुड़े होने की संभावना जताई गई है, जिस पर विस्तृत तहकीकात जारी है।
संगरिया थाना के सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डीएसटी की सूचना पर भारतमाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक टाटा टियागो कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से हेरोइन बरामद हुई।
राजस्थान को दुग्ध उत्पादन में अव्वल बनाने की तैयारी
डेयरी से महिलाओं की जिंदगी बदल सकती है. इसी मकसद से गुजरात के पालनपुर पहुंचे डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत के साथ प्रदेश की 48 महिलाओं ने 3 दिन की ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की. इस मौके पर मंत्री कुमावत बोले कि डेयरी महिलाओं के आत्मनिर्भरता के सपनों को पंख देने का सशक्त माध्यम है.
वे शुक्रवार को गुजरात के पालनपुर स्थित बनास डेयरी परिसर में शुरू तीन दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन पर बोल रहे थे. शिविर राष्ट्रीय महिला आयोग और राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (आरसीडीएफ) की तरफ से लगाया जा रहा है.
उद्घाटन समारोह में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष और बनास डेयरी के चेयरमैन शंकरलाल चौधरी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर और आरसीडीएफ की प्रबंध निदेशक श्रुति भारद्वाज मौजूद रहीं।
झीलों की नगरी उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर शहर प्रथम इकाई ने झीलों की नगरी उदयपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी ने यहां सीएमएचओ कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष डामोर को डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
एएओ आशीष ने निजी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त नहीं करने की एवज में ढाई लाख रुपए घूस मांगी थी. एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में जयपुर शहर प्रथम इकाई के एएसपी भूपेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई की गई.
एएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे अनुसंधान किया जा रहा है.
भीलवाड़ा में कार टच होने पर युवक की हत्या
भीलवाड़ा में ठेले से कार टच होने पर भीड़ ने युवक के साथ मारपीट की। इस दौरान उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जहाजपुर में घटना से गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे विधायक गोपीचंद मीणा भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
तनाव बढ़ता देख पुलिस ने 16 नामजद और 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, माहौल को देखते हुए 10 थानों का जाप्ता भी मौके पर तैनात है। वहीं, रात में हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने मुख्य आरोपी शरीफ पुत्र चांद मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ठेला शरीफ का ही था। डिप्टी नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
पीले रंग के इंडियन बुलफ्रॉग का वीडियो वायरल
सिरोही जिले में हाल ही में सोशल मीडिया पर चमकदार पीले रंग के मेंढकों का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। शुरुआत में कई लोगों ने इन मेंढकों को खिलौना समझ लिया, लेकिन हकीकत में ये मेंढक “इंडियन बुल फ्रॉग” प्रजाति के हैं, जो मानसून के दौरान एक अद्भुत प्राकृतिक परिवर्तन दिखाते हैं।
इन मेंढकों की यह रंगत साल में सिर्फ एक बार प्रजनन काल के दौरान दिखाई देती है। नर मेंढक, मादा को आकर्षित करने के लिए अपना रंग पीला कर लेते हैं और उनके गालों के पास मौजूद नीले रंग के वोकल सैक से तेज़ आवाज़ निकालते हैं। इंडियन बुल फ्रॉग आमतौर पर तालाबों, नदियों और झीलों के किनारों पर देखे जाते हैं।
माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर पत्थर गिरने शुरू
मानसून की पहली बारिश का साइड इफेक्ट अब माउंट आबू में दिखने लगा है। माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर छोटे-छोटे पत्थर खिसकने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिससे इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सूचना के अनुसार, आरणा हनुमान मंदिर के पास सड़क पर पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे यातायात बाधित हो रहा है और हादसे की आशंका बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि तेज बारिश हुई, तो बड़े पत्थर गिरने की संभावना और भी बढ़ जाएगी,
जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो सकता है। ऐसे में समय रहते प्रशासन को मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा उपाय अपनाने की जरूरत है।
जान जोखिम में डालकर बच्चे ट्यूब के सहारे पार करते हैं नदी
राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत नुनहेरा और आसपास की करीब आधा दर्जन ढाणियां हर बारिश के मौसम में भारी जलभराव और खतरे का सामना करती हैं। इन गांवों की कुल जनसंख्या करीब 2000 से अधिक है और ये सभी पार्वती नदी के किनारे बसे हुए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार गढ़ी चटोला गांव के पास पार्वती नदी पर बने एनीकट के कारण इन इलाकों में भारी जलभराव हो जाता है, जिससे आसपास की बस्तियां पूरी तरह से प्रभावित होती हैं।
स्कूल जाने वाले बच्चों की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उन्हें नदी पार करके पढ़ाई के लिए जाना होता है। सिर्फ 800 मीटर दूरी तय करने के लिए उन्हें चारपाई के नीचे ट्यूब बांधकर और तार के सहारे नदी पार करनी पड़ती है, क्योंकि वैकल्पिक रास्ता 10 से 12 किलोमीटर लंबा है।
सीमलवाड़ा में बिजली कटौती पर कांग्रेस का प्रदर्शन
चौरासी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती अघोषित बिजली कटौती, मनरेगा भुगतान में देरी और अन्य जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस ने सीमलवाड़ा उपखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सोनू कुमार गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस सीमलवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कटारा ने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन त्रस्त है। छात्रों की पढ़ाई और किसानों की खेतीबाड़ी पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : Gujarat: अमेरिका के तर्ज पर अवैध बांग्लादेशियों को भेजा गया उनके देश, चंडोला को कहा जाता था मिनी बांग्लादेश