Friday, December 26, 2025

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा के हत्या में सामने आया 6वां शख्स!

Raja Raghuwanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब और उलझता जा रहा है। मेघालय पुलिस की जांच में हर रोज़ नए मोड़ सामने आ रहे हैं।

अब तक यही बताया जा रहा था कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में पांच लोग शामिल हैं, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स इस केस को और भी रहस्यमयी बना रही हैं।

अब दावा किया जा रहा है कि इस हत्याकांड में कुल छह लोग शामिल थे। हालांकि इस छठे शख्स की पहचान अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है और पुलिस की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Raja Raghuwanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी समेत चार गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में अब तक सोनम रघुवंशी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी है। इन सभी को हाल ही में शिलॉन्ग की कोर्ट में पेश किया गया था।

कोर्ट से पुलिस को रिमांड मिलने का इंतजार है ताकि इन सभी से आमने-सामने पूछताछ की जा सके। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जब सभी आरोपी एक-दूसरे के सामने होंगे, तभी सच्चाई सामने आएगी और मास्टरमाइंड की असली पहचान स्पष्ट हो सकेगी।

फॉरेंसिक जांच के लिए गए कपड़े

डीआईजी मारक ने बताया कि अभी सोनम रघुवंशी का मोबाइल फोन बरामद नहीं किया जा सका है, जो इस केस की जांच में अहम सुराग साबित हो सकता है। वहीं एक अन्य आरोपी के कपड़े, जो उसने वारदात के दिन पहने थे, इंदौर से जब्त कर लिए गए हैं।

यह कपड़े फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। डीआईजी ने यह भी कहा कि अभी तक सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गई है। लेकिन अब पुलिस को उम्मीद है कि कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद सामूहिक पूछताछ के जरिए पूरे षड्यंत्र की परतें खुलेंगी।

सोनम ने किया मारने का प्लान

मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सभी आरोपी एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं। सोनम ने पुलिस को बताया कि इस हत्या की योजना उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने बनाई थी, जबकि राज का दावा है कि यह पूरी साजिश सोनम की ही थी।

ऐसे में यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर हत्या की योजना किसने बनाई और किसका इशारा सबसे अहम था।

जुर्म किया कबूल

गौरतलब है कि सोनम ने अपनी भूमिका को स्वीकार कर लिया है। मेघालय पुलिस ने जब उसे उसके प्रेमी राज के सामने बैठाकर पूछताछ की, तो उसने खुद जुर्म कबूल कर लिया।

यह स्वीकारोक्ति जांच में एक अहम मोड़ साबित हुई है। लेकिन सवाल यह है कि यदि सोनम ही मुख्य साजिशकर्ता थी, तो बाकी आरोपी किन परिस्थितियों में शामिल हुए और उनका मकसद क्या था?

हत्या की साजिश शामिल

अब पुलिस की नजर उस छठे किरदार पर है, जिसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सूत्रों का कहना है कि वह व्यक्ति हत्या की साजिश में भले सीधे शामिल न हो, लेकिन उसने या तो योजनाकारों को किसी प्रकार की मदद पहुंचाई या फिर हत्या के बाद सबूत छिपाने में कोई भूमिका निभाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Panchayat season 4: फुलेरा में फिर मचेगा चुनावी घमासान, ‘पंचायत 4’ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज – जानिए क्या है खास!

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article