Railway: रेलवे ने अपने रिजर्वेशन पॉलिसी में बदलाव किया है। यह बदलाव 1 नवंबर 2024 से लागू किया जाएगा। इसी के साथ ही अब आरक्षित टिकट 120 दिन की जगह 60 दिन पहले बुक किया जा सकता है। वहीं, ताज एक्सप्रेस, टॉय ट्रेन, गोमती एक्सप्रेस जैसे विशेष ट्रेनों के लिए कोई बदलाव नहीं होगा। फॉरेनर्स के लिए पहले से चले आ रहें रूल में कोई चेजेंस नहीं किया गया है।
Railway: रेलवे ने बुकिंग में किये चेजेंस
इसको लेकर रेल मंत्रालय का कहना है कि 25 मार्च 2015 को रेलवे टिकट में बुकिंग के चेजेंस किये गए थे। इस 60 दिन से बढ़ाकर 120 दिन किया गया था। वहीं इसको लेकर यूटीएस एक्सपर्ट टीपी सिंह का कहना है कि एआरपी की डूयेरेशन कम करने से सेंटर फॉर रेलवे इनफॉर्मेशन सिस्टम के मास्टर सर्वर का लोड कम हो जाएगा। जिसकी वजह से टिकटिंग सर्विस प्रोसेस में तेजी आएगी। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि टिकट बुकिंग में चेंजेस से वेटिंग सिस्टम कम होगा या ऐसे ही यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
60 दिनों की बुकिंग प्रक्रिया हुई
बता दें कि रेलवे में अब तक 120 दिन पहले टिकट बुक करने की पॉलिसी थी। इसके तहत रेलवे बिना यात्रा कराएं यात्रियों से एंडवास बुकिंग के पैसे ले लेता है, जिससे राजस्व में भी काफी फायदा होता है। वहीं अब 60 दिनों की बुकिंग प्रक्रिया कर दी गई है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजर्वेशन में तेजी आएगी और यात्री जल्दी से टिकट बुक कर सकेंगे।