Railway: इलाज के लिए रोजाना हजारों मरीजों को एक शहर से दूसरे शहर के चक्कर लगाने होते है। जिसमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन्ही सब को देखते हुए रेलवे सालों से कैसर, एड्स, टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को किराए में 75 प्रतिशत की छूट दे रहा है, लेकिन लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है, तो चलिए आपको बताते है।
Railway: फर्स्ट और सेकेंड क्लास में 75 ऑफ मिलेगा
ऐसे में अगर कैंसर को कोई मरीज अकेले या परिवार के साथ यात्रा करता है तो उसे फर्स्ट, सैकंड क्लास में 75 प्रतिशत तक किराए में छूट दी जाती है। वहीं स्लीपर, थर्ड एसी में वो निःशुल्क यात्रा कर सकता है, लेकिन बहुत सारे यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करने की वजह से इसका प्रॉफिट नहीं मिल पाता है। रेलवे टिकट पर 75 प्रतिशत का ऑफ पाने के लिए आपको ऑफलाइन टिकट बुक करना होगा। इसके लिए टिकट विंडो पर बुकिंग के दौरान अपनी बीमारी के मेडिकल सर्टिफिकेट की कॉपी देनी होगी। जिसके बाद वो इसका लाभ उठा सकेंगे।
40 हजार लोग ही उठा पा रहे लाभ
उत्तर पश्चिम रेलवे से मिले आंकडों के अनुसार चारों मंडल से सालभर में करीब 40 हजार ही लोग ही इस सुविधा का लाभ उठा पा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन में सफर करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें। इसके लिए रेलवे को कदम उठाने चाहिए।