Monday, July 14, 2025

Radhika Murder Case: जिस इंस्टाग्राम से थी पिता को दिक्कत, अब वही बना जांच का केंद्र

Radhika Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी और कोच राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब पता चला कि खुद राधिका के पिता दीपक यादव ने ही अपनी बेटी की पीठ में तीन गोलियां मारकर उसकी जान ले ली।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे रिश्तों और सोच के उस टकराव की कहानी बयां करते हैं, जो आज की पीढ़ी और पिछली पीढ़ी के बीच अक्सर दिखती है।

Radhika Murder Case: राधिका को फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने का शौक

बताया जा रहा है कि दीपक यादव अपनी बेटी के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और वीडियो बनाने की आदत से नाखुश थे। उन्होंने कई बार राधिका को समझाया कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दे।

राधिका को फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने का शौक था, और इसीलिए वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। हालांकि, उसकी रियल सोशल मीडिया मौजूदगी कुछ और ही दर्शाती है।

राधिका का प्राइवेट अकाउंट

पुलिस के अनुसार राधिका का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट था और उसमें केवल 69 फॉलोअर्स थे। वह खुद केवल 67 लोगों को फॉलो करती थी और कुल मिलाकर उसने सिर्फ 6 फोटो पोस्ट किए थे।

सबसे खास बात यह रही कि उसके इंस्टाग्राम बायो में स्पेनिश भाषा में लिखा था – “Todo pasa por algo”, जिसका मतलब होता है – “हर चीज किसी न किसी कारण से होती है।” यह लाइन शायद उसकी सोच और हालातों को समझने की एक चाबी हो सकती है।

राधिका का यह अकाउंट उसकी करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सामने आया, जिसमें उसने राधिका की एक फोटो शेयर करते हुए उसे टैग किया था। इसी टैग से अकाउंट का पता चला। अब पुलिस इस प्रोफाइल की भी जांच कर रही है।

डेटा खंगाल रही पुलिस

राधिका के सोशल मीडिया अकाउंट्स की स्थिति भी अब जांच का विषय बन गई है, क्योंकि पुलिस के अनुसार राधिका ने अपनी हत्या से कुछ दिन पहले ही अपने अधिकतर सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए थे। पुलिस इस कदम को काफी अहम मान रही है, और इसे हत्या के पहले की मानसिक स्थिति से जोड़ कर देख रही है।

राधिका का iPhone फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणा सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग DITECH को सौंपा है, जहां से उसका लॉक खोला जाएगा और फोन का डेटा रिकवर किया जाएगा।

फोन से निकले डेटा के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि उसकी हत्या से पहले वह किन लोगों से संपर्क में थी, और क्या किसी से उसका तनाव चल रहा था।

इसके अलावा पुलिस राधिका की दोस्त हिमांशिका के बयान भी दर्ज कर सकती है, क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया है कि राधिका की हत्या पूरी योजना के तहत की गई।

यह मामला एक होनहार खिलाड़ी की महत्वाकांक्षाओं, पारिवारिक दबावों और पीढ़ियों के बीच बढ़ते मतभेद की गहरी कहानी बनकर सामने आया है। पुलिस की जांच से आने वाले समय में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article