Thursday, April 17, 2025

PUNE CYLINDER BLAST: सिलिंडर फटने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, कैसे रखें खुद को सुरक्षित !

PUNE CYLINDER BLAST: महाराष्ट्र के पुणे में एक घर में सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गयी। जलने वाले मृतकों की पहचान मोहन चव्हाण और आतिश चव्हाण के रूप में की गयी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक घटना घट गयी। यहाँ के वारजे मालवाडी क्षेत्र के गोकुल नगर इलाके में एक घर में गैस सिलेंडर के विस्फोट से 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। घर में टीन की छत होने के कारण सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जैसे तैसे करके आग पर काबू पाया गया और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

PUNE CYLINDER BLAST: एक की उम्र 20 तो दूसरे की 50

मृतकों की पहचान मोहन चव्हाण और आतिश चव्हाण के रूप में हुई है, जिनमें से एक की उम्र लगभग 20 से 22 साल है तो वहीँ दूसरे की 50 से 55 साल बताई जा रही है। फिलहाल वारजे पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पहले भी हुआ ऐसा हादसा

PUNE CYLINDER BLAST: इससे पहले भी पुणे शहर के पास पिंपरी चिंचवड़ में गैस लीक होने की वजह से सिलिंडर फट गया था, जिसमे पांच लोग घायल हो गए थे। घटना को लेकर एक अधिकारी ने बताया था कि हादसा तब हुआ जब घर में रहने वाले एक व्यक्ति ने गैस चूल्हा जलाया। उसके चूल्हा जलाते ही विस्फोट हो गया।

कब होता है ब्लास्ट ?

PUNE CYLINDER BLAST: बता दें कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट आमतौर पर तब होता है, जब सिलिंडर से गैस लीक हो रही हो। ऐसे में चूल्हा जलने या आस पास ज़रा सी भी चिंगारी होने से आग लग सकती है, जिसकी वजह से सिलेंडर के अंदर दबाव बढ़ने लगता है और वो फट जाता है। ऐसे में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सिलेंडर को आग से दूर रखें, लिटाकर न रखें, सिलेंडर के कनेक्शन और पाइपों को नियमित रूप से चेक करें, और गैस ख़तम हो जाने पर उससे ज़्यादा हीला-धुला कर चूल्हा जलने की कोशिश न करें।

अगर कभी गैस की बदबू आये और रिसाव का शक हो, तो तुरंत सिलेंडर को बंद करें,खिड़की दरवाज़े खोल दे और गैस एजेंसी से संपर्क करें। वहीँ सिलिंडर से थोड़ा दूर हो जाये। नया सिलेंडर लेने से पहले हमेशा उसकी सील और एक्सपायरी डेट चेक करें। सिलेंडर को इस्तेमाल करने से पहले उसके जॉइंट्स और पाइप्स पर सोप सॉल्यूशन डालकर चेक करें।

PUNE CYLINDER BLAST: सिलिंडर में आग लगने पर क्या करें ?

अगर सिलेंडर में आग लग जाए तो घबराएं नहीं, तुरंत गीला कंबल या कपड़ा सिलेंडर पर लपेट दें। इससे आग का ॉयजन सप्लाई कट हो जायेगा और भुझ जाएगी। सिलेंडर को कभी भी खाली या ढीला न छोड़ें।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article