Wednesday, August 13, 2025

Priyanka Gandhi: मेरी तस्वीर किसने दी? मिंता देवी ने प्रियंका गांधी से पूछा सवाल

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी जिस महिला का टी-शर्ट पहनकर घूम रही हैं, वह बिहार की मिंता देवी हैं, जिनकी असली उम्र 35 साल है, लेकिन इन दिनों वे अचानक सुर्खियों में हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मामला तब चर्चा में आया जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी समेत कई विपक्षी सांसद संसद में मिंता देवी की तस्वीर और “124 नॉट आउट” लिखे टी-शर्ट पहनकर पहुंचे।

इस नारे का मकसद था चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों पर सवाल उठाना, क्योंकि आधिकारिक रिकॉर्ड में मिता देवी की उम्र 124 साल दर्ज है।

Priyanka Gandhi: उनकी फोटो का हुआ गलत इस्तेमाल

प्रियंका गांधी और विपक्ष ने इस मुद्दे को एक बड़े उदाहरण के तौर पर पेश किया, ताकि मतदाता सूची में हो रही त्रुटियों पर जनता और मीडिया का ध्यान जाए। लेकिन, इस राजनीतिक कदम ने मिता देवी को नाराज कर दिया।

उनका कहना है कि उन्हें इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी महज़ 2-4 दिन पहले ही मिली थी, और उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया कि उनकी तस्वीर को राजनीतिक प्रदर्शन का हिस्सा बनाया गया।

वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दी जा रही

मिता देवी ने कहा, “वो (विपक्षी सांसद) मेरे लिए कौन हैं? प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे लिए कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया?

ऐसा नहीं किया जाना चाहिए।” उनका मानना है कि बिना अनुमति किसी की निजी पहचान का राजनीतिक इस्तेमाल करना गलत है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकारी रिकॉर्ड में उनकी उम्र 124 साल बताई गई है,

तो फिर उन्हें वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दी जा रही? उन्होंने तीखा तंज करते हुए कहा, “जिसने भी यह जानकारी दर्ज की, क्या उन्होंने आंखें बंद करके किया?”

प्रशासन से लगाई गुहार

मिता देवी के मुताबिक, उनके आधार कार्ड में उनकी सही जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 दर्ज है, जिससे साफ है कि उनकी वास्तविक उम्र 35 साल है। यह गलती मतदाता सूची में लंबे समय से है, लेकिन अब तक इसे सुधारने का कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ।

मिता देवी ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी जानकारी को तुरंत सही किया जाए, ताकि भविष्य में कोई राजनीतिक दल उनके नाम और तस्वीर का इस तरह इस्तेमाल न कर सके।

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पहचान का इस्तेमाल किसी राजनीतिक संदेश के लिए करना उनके अधिकारों का उल्लंघन है और इससे वे असहज महसूस करती हैं।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article