Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष माह की पूर्णिमा के दिन से महाकुंभ की शुरुआत हो गई। पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ में पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाई। इस बार महाकुंभ कई मायने से विशेष है। इस बर महाकुंभ में पाकिस्तन अधिकृत POK को वापस लाने के लिए एक महापूजा का आयोजन किया जा रहा है। आस्था के इस महापर्व पर संत-महात्मा धर्म और अध्यात्म की अलख जगाने के साथ-साथ राष्ट्र चिंतन भी करेंगे। इसके साथ ही इस महाकुंभ में PoK को आजाद कराने के लिए एक महाहवन भी किया जाएगा।
Table of Contents
Prayagraj Mahakumbh 2025: रामभद्राचार्य के शिविर में बने 251 हवन कुंड
प्रयागराज में जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिविर में संगम तट पर 251 हवन कुंड बनाए गए हैं। यहां राष्ट्र चिंतन के साथ, पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने के लिए विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। जगद्गुरु रामभद्राचार्य के नेतृत्व में 13 जनवरी से 13 फरवरी तक विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा यज्ञ शाला तैयार किए जाने का काम अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं।
आज 15 जनवरी को शुरू होगा हनुमत यज्ञ
जगतगुरु रामभद्राचार्य का एक संकल्प है कि पाक अधिकृत कश्मीर को वापस प्राप्त करने के लिए विशेष अनुष्ठान किया जाएगा। कलश यात्रा के साथ 15 जनवरी को यह हनुमत यज्ञ शुरू होगा। रामभद्राचार्य का कहना है कि यहां बाल्मीकि रामायण पाठ, अध्यात्म रामायण पाठ, रामचरितमानस पाठ, हनुमत गायत्री का जाप होगा। यह हनुमान महायज्ञ है। ( Prayagraj Mahakumbh 2025) वहीं महाकुंभ को लेकर अभेद सुरक्षा कवच बनाया गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। प्रयागराज को जोड़ने वाले सात मार्गों पर सुरक्षा कवच बनाया गया है।
देश के कोने-कोने से पहुंच रहे श्रद्धालु
महाकुंभ 2025 में देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का पहुंचाना शुरू हो गया है। इस बार उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु यहां आने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के यहां पर भुगतान इंतजाम किए हैं। इसमें कोई चूक ना हो यह भी एक बड़ी चुनौती पुलिस के अधिकारियों की है पुलिस ने सिक्योरिटी लॉ एंड ऑर्डर को लेकर वर्कशॉप कंप्लीट कर ली है। ऐसे में महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए।
यह भी पढ़ें – Z Tunnel का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, श्रीनगर से लेह अब पहुंचे 7 मिनट में