Sunday, November 9, 2025

Politics: कवि कुमार विश्वास से राजेंद्र राठौड़ की मुलाकात, भाजपा में शामिल होने के कयास

Rajendra Rathore’s meeting with Kumar Vishwas: प्रदेश में भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि राजेंद्र राठौड़ नई जिम्मेदारी के इंतजार में दिल्ली में बड़े नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। राजेंद्र राठौड़ के नाम की चर्चा राज्यसभा उप चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर भी हो रही है। नया मामला कुमार विश्वास से जुड़ा है। दिल्ली दौरे के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को मशहूर कवि कुमार विश्वास से उनके घर पर मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद कुमार विश्वास के भाजपा में शामिल होने की अटकलें एक बार फिर से तेज हो गई हैं। बता दें कुमार विश्वास के भाजपा में शामिल होने की अटकलें काफी समय से चल रही हैं। पहले उन्हें यूपी से राज्यसभा सदस्य बनाने की भी चर्चाएं हो रही थी, अब राजस्थान से उन्हें सदस्य बनाने की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, कुमार विश्वास ने पहले इन अटकलों को खारिज कर दिया था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कुमार विश्वास की पत्नी भी दिख रही साथ

राजेंद्र राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं, जिसमें राजेंद्र राठौड़ और कुमार विश्वास से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा भी दिख रही हैं। राजेंद्र राठौड़ ने फोटो पोस्ट करने के साथ लिखा है कि दिल्ली प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह कविराज डॉ.कुमार विश्वास के आवास पर उनसे शानदार मुलाकात हुई। 27 साल पुराने मित्र डॉ.कुमार विश्वास ने जिस आत्मीयता के साथ मुलाकात की और जो मान-सम्मान दिया, उसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

मंजू शर्मा से मुलाकात पर उठ रहे सवाल

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने जो तस्वीरें शेयर की है, उसमें देखा जा रहा है कि राजेंद्र राठौड़ कुमार विश्वास के साथ-साथ उनकी पत्नी मंजू शर्मा से भी मुलाकात कर रहे हैं, लेकिन यह तस्वीर सियासी लिहाज से कई सवाल पैदा करने वाली है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। जहां एक ओर कुमार विश्वास के भाजपा में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं, वहीं सवाल यह भी उठ रहा है कि अशोक गहलोत के कार्यकाल में आरपीएससी की सदस्य रहीं मंजु शर्मा के कार्यकाल में पेपर लीक मामले में भाजपा लगातार आरोप लगाती आ रही है। इस मामले में जांच भी जारी है।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article