PM Modi: नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। पीएम ने कार्यभार संभालने के साथ ही पहली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी हो गई है। यानी अब जल्द ही योजना से जुड़े करोड़ों किसानों को किस्त का लाभ मिल पाएगा।
PM किसान निधि का किसानों को मिलेगा लाभ
PM Modi ने सरकार बनने के पहले ही दिन पीएम किसान योजना की फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं और पीएम मोदी ने 17वीं किस्त जारी करने की फाइल को पास कर दिया है। ऐसे में जल्द लाभार्थियों को 17वीं किस्त मिल जाएगी। इस योजना के अंतर्गत इस बार 9.3 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा और इस बार किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपये जारी होंगे।
ई-केवाईसी है जरूरी
आप भी किसान योजना से जुड़े हुए और चाहते है कि इसका लाभ मिले तो इसके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी करवा लें। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो आपकी किस्त अटक सकती है। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर या योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। साथ ही योजना से जुड़े किसानों के लिए भू-सत्यापन भी करवाना अनिवार्य है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह रह जाएंगे।
बता दें कि 17वीं लोकसभा का चुनाव 1 जून को संपन्न हुआ है और 7 जून को परिणाम सामने आए है। जिसमें बीजेपी ने 241 सीटें हासिल की थी तो वहीं इंडी गठबंधन को 233 सीटें मिली। एनडीए के समर्थन के साथ ही कुल 303 सीटों के साथ सरकार बनी और पीएम मोदी ने देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर शपथ ली।