PM मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच चुके है। PM मोदी गंगा स्नान करने के बाद पूजा अर्चना करेंगे। फिर वहां से सीधे वो बाबा कालभैरव के में दर्शन करने के साथ ही नामांकन भरने के लिए रवाना होंगे। हालांकि लोगों के बीच ये भी बड़ा सवाल बना हुआ है कि पीएम मोदी ने नामांकन के लिए गंगा सप्तमी का दिन क्यों चुना, तो चलिए आपको बताते है।
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के चुनाव प्रचार और नामांकन के लिए पीएम नरेंद्र नोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुकें हैं। जहां पर पांच किलोमीटर का लंबा रोड शो करने के बाद अगले दिन अपना तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इसी के साथ लोगों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है कि पीएम के प्रस्तावक कौन होंगे। अभी तक किसी के नाम पर मुहर तो नहीं लगी है, लेकिन देर रात सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के हरसोस निवासी बैजनाथ
राम मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले ज्योतिषाचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ का भी नाम प्रस्तावक के तौर पर शामिल है। हरसोस निवासी जनसंघ के समय से जुड़े बैजनाथ पटेल का नाम सामने आया है। बाकी प्रस्तावकों पर चर्चा होती रही। वहीं उप शास्त्रीय गायिका पद्मश्री सोमा घोष, दिव्यांग शूटर सुमेधा पाठक डॉ केके त्रिपाठी, केशव पान वाले के नामों की सबसे ज्यादा चर्चा रही। गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ही अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त निकाला था। इनके अलावा कई दूसरे नाम भी चर्चा में रहे। भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी हाईकमान ने नाम तय किए हैं। स्थानीय स्तर पर कोई सूचना नहीं साझा की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए डीएम कार्यालय पहुंच गए है। बता दें कि वो वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं। वहीं सोमवार की शाम को पीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर 5 किलोमीटर लंबा रोड शो किया।