Saturday, April 19, 2025

Plane hijacke: चाकू की नोक पर प्लेन हाईजैक, यात्री ने मारी गोली

Plane hijacke: अमेरिका के बेलीज़ के आसमान में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पूर्व अमेरिकी सैनिक ने यात्री विमान को चाकू की नोक पर हाईजैक कर लिया। यह घटना न केवल हैरान कर देने वाली थी, बल्कि जिस तरह से हालात बदले, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Plane hijacke: हवा में चक्कर लगाती रही फ्लाइट

Tropic Air के इस विमान में कुल 14 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे। उड़ान के कुछ देर बाद ही एक यात्री ने चाकू निकालकर विमान पर नियंत्रण पाने की कोशिश की। हमलावर की पहचान अकिनीला सावा टेलर के रूप में हुई है, जो कि पहले अमेरिका की सेना में रह चुका है। उसने पायलट को धमकाते हुए विमान को किसी दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए मजबूर करने की कोशिश की।

हाईजैक की जानकारी मिलते ही विमान के भीतर हड़कंप मच गया। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और पूरे दो घंटे तक विमान हवा में चक्कर काटता रहा। इसी दौरान, एक बहादुर यात्री ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर का सामना किया और अपनी जान जोखिम में डालकर उसे गोली मार दी।

यात्री की पीठ घायल

इस मुठभेड़ में हमलावर बुरी तरह घायल हो गया, जबकि उसे गोली मारने वाले यात्री को भी गंभीर चोटें आई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर के चाकू से उस यात्री की पीठ और फेफड़ों पर गंभीर घाव हुए हैं, जिसकी वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो को मामूली चोटें आई हैं।

फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग

जानकारी के लिए बता दें कि घटना के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि आखिर टेलर जैसे व्यक्ति ने प्लेन में चाकू कैसे ले आया। यह विमान सुरक्षा की बड़ी चूक मानी जा रही है। इस घटना ने अमेरिकी विमानन सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही यह भी चिंताजनक है कि एक पूर्व सैनिक, जिसे देश की रक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया था, वह खुद ऐसे आतंकी कृत्य को अंजाम दे सकता है।

यह भी पढ़ें: 2611 Mumbai case: तहव्वुर राणा जेल को समझ रहा पिकनिक, मांगा पेन पेपर और कुरान… नॉनवेज खाने की भी की डिमांड

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article