PARAM SUNDARI: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज के बाद से उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को जब यह फिल्म थिएटर्स में पहुँची, तो इसके लिए कोई खास क्रेज नहीं दिख रहा था।
न ही बड़े स्तर पर प्रमोशन देखने को मिला और न ही ऐसा माहौल बना जिससे लगे कि फिल्म शुरुआती दिनों में दर्शक खींच पाएगी। लेकिन जैसा अक्सर बॉलीवुड में होता है, यहाँ भी वही पुराना फॉर्मूला काम कर गया – “गाना हिट, तो पिक्चर हिट”।
PARAM SUNDARI: सोनू निगम की आवाज़ में रिलीज हुआ गाना ‘परदेसिया’ पहले से ही सोशल मीडिया और लोगों की प्लेलिस्ट में छाया हुआ था, और इसी का असर फिल्म के शुरुआती कलेक्शन पर साफ दिखाई दिया।
Table of Contents
PARAM SUNDARI: बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड की कमाई
शुरुआती अनुमान यह था कि फिल्म पहले दिन करीब 5 करोड़ रुपये ही कमा पाएगी। लेकिन आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे।
शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 7.25 करोड़ रुपये कमाए।
शनिवार को कलेक्शन में 27% से अधिक की छलांग लगी और 9.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया।
PARAM SUNDARI: रविवार को आंकड़ा और बढ़ा और कलेक्शन लगभग 10.25 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।
इस तरह पहले तीन दिनों में ‘परम सुंदरी’ ने करीब 27 करोड़ रुपये का वीकेंड कलेक्शन दर्ज किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म करीब 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, ऐसे में यह आंकड़ा मजबूत माना जा सकता है।
जाह्नवी कपूर के लिए खास मायने
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ (2018) ने पहले वीकेंड में ही 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, लेकिन इसके बाद उनकी कोई भी थिएट्रिकल फिल्म उस आंकड़े के करीब नहीं पहुंची। ‘रूही’ (2021), ‘मिली’ (2022) और ‘उलझ’ (2024) पहले वीकेंड में 20 करोड़ तक भी नहीं जुटा पाईं।
हालांकि ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (2024) ने 25 करोड़ का वीकेंड बिज़नेस किया था और जूनियर एनटीआर के साथ आई ‘देवरा’ (2024) के हिंदी वर्जन ने करीब 27 करोड़ कमाए। अब ‘परम सुंदरी’ भी उसी स्तर पर पहुँचकर जाह्नवी के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को और बेहतर कर रही है।
PARAM SUNDARI: सिद्धार्थ मल्होत्रा की वापसी की उम्मीद
PARAM SUNDARI: सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए पिछले कुछ साल थिएट्रिकल बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रहे। ‘थैंक गॉड’ (2022) और ‘योद्धा’ (2024) दोनों ही फ्लॉप रहीं। ‘मरजावां’ (2019) जैसी उनकी सोलो हिट भी पहले वीकेंड में 25 करोड़ से आगे नहीं बढ़ सकी थी।
‘कपूर एंड सन्स’ (2016) के बाद सिद्धार्थ को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में ‘परम सुंदरी’ का सुरक्षित ट्रैक पर चलना उनके लिए उम्मीद जगाने वाला है। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ी तो लॉकडाउन के बाद यह उनकी पहली कामयाब फिल्म साबित हो सकती है।
आगे का रास्ता
PARAM SUNDARI: 27 करोड़ का वीकेंड फिल्म के लिए मजबूत शुरुआत है। अब असली परीक्षा सोमवार से शुरू होने वाले वर्किंग डेज़ में होगी। माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में ‘परम सुंदरी’ करीब 35 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
अगले शुक्रवार को ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज होंगी, लेकिन फिलहाल उनका माहौल खास नहीं है। ऐसे में म्यूजिकल रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा होने की वजह से ‘परम सुंदरी’ को दूसरा वीकेंड भी फायदा पहुँचा सकता है।
फिल्म का बजट 40-50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अगर दूसरे हफ्ते तक कलेक्शन 50 करोड़ के आसपास पहुंचता है, तो इसे बॉक्स ऑफिस पर सफल कहा जा सकता है। उसके बाद की कमाई प्रॉफिट में जाएगी और यही इस फिल्म को सिद्धार्थ और जाह्नवी की करियर ग्रोथ के लिए खास बना देगी।