Thursday, January 29, 2026

Pakistani woman: फर्जी दस्तावेज बनवा कर 40 साल से जयपुर में रह रही थी पाक महिला, यूं चढ़ी पुलिस के हत्थे

Pakistani woman caught in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में एक पाकिस्तानी महिला ने आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवा लिया था और 1985 से ही भारत में रह रही थी।  न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह महिला 1985 से भारत में रह रही है और उसने एक भारतीय नागरिक से शादी की थी।

शाजिया रियाज नामक इस महिला के खिलाफ खुफिया सूचनाओं के आधार पर जांच की गई, जिसमें यह पाया गया कि उसने भारतीय पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड फर्जी तरीके से बनवाए हैं।  जयसिंहपुरा खोर के थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया, ‘खुफिया जानकारी के आधार पर जांच की गई और पाया गया कि इस पाकिस्तानी महिला ने जाली तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार करवाए थे। महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।

शाजिया रियाज ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे

पुलिस के अनुसार, शाजिया रियाज 1985 में भारत आई थी और यहां एक भारतीय नागरिक से शादी की। शादी के बाद से वह अपने पति के परिवार के साथ रह रही थी। शाजिया के 4 बच्चे हैं और वह करीब 4 दशकों से भारत में ही रह रही है। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ दस्तावेजों की फर्जीवाड़ा और अन्य कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है और इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सबूत जुटाए जा रहे हैं।

दस्तावेज बनाने में कौन-कौन शामिल, होगी जांच

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला ने फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए किस तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं। इस घटना ने एक बार फिर से सुरक्षा और पहचान से जुड़ी संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वे मामले की तह तक जाएंगे और हर पहलू की बारीकी से जांच करेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article